IND vs SA: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने केपटाउन में पहली बार साउथ अफ्रीका को टेस्ट मैच में हराने में सफलता हासिल की। इस मैच में जीत के लिए भारत को 79 रन का लक्ष्य मिला था जिसे टीम इंडिया ने 3 विकेट पर 80 रन बनाते हुए हासिल कर लिया और मेजबान टीम को 7 विकेट से हार मिली। दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में मिली हार के बाद भारत ने दूसरे मैच में शानदार वापसी करते हुए इस मैच को जीतकर सीरीज को 1-1 की बराबरी के साथ समाप्त किया।

दूसरे टेस्ट मैच की जीत में टीम इंडिया की गेंदबाजी यूनिट की बड़ी भूमिका रही और टीम की जीत के हीरो सही मायने में मो. सिराज और जसप्रीत बुमराह रहे। सिराज ने इस मैच में 7 विकेट लिए तो वहीं बुमराह ने 8 विकेट लेने में सफलता हासिल की। सिराज ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 6 विकेट लेने का कमाल किया तो बुमराह ने दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका की टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर लाने का काम किया। सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जबकि जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने में कामयाब रहे।

भारत को जीत के लिए मिला 79 रन का लक्ष्य

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मैच दो दिन भी नहीं चल पाया, लेकिन सबसे अच्छी बात यह रही कि टीम इंडिया को इस मैच में जीत मिली। इस पूरे मैच के दौरान दोनों टीमों की गेंदबाजी शानदार रही, लेकिन भारतीय टीम मैच को अपने पक्ष में करने में कामयाब रही और मेजबान टीम भारत का क्लीन स्वीप नहीं कर पाई। इस मैच की दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका टीम ने एडन मार्करम की 106 रन की पारी के दम पर 176 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 79 रन का टारगेट दिया।

दूसरी पारी में भारत की तरफ से ओपनिंग करने आए यशस्वी जायसवाल आक्रामक अंदाज में दिखे और उन्होंने 23 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 28 रन की पारी खेली और आउट हो गए। भारत ने दूसरा विकेट गिल के रूप में गंवा दिया जिन्होंने 10 रन बनाए तो वहीं विराट कोहली भी 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रोहित शर्मा ने नाबाद 17 रन जबकि श्रेयस अय्यर ने नाबाद 4 रन बनाते हुए भारत को जीत दिला दी। श्रेयस अय्यर ने चौका लगाते हुए इस मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाई।

डीन एल्गर का आखिरी मैच

भारत के खिलाफ मिली हार के साथ ही डीन एल्गर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली और इसका ऐलान उन्होंने पहले ही कर दिया था। इस मैच में एल्गर ने साउथ अफ्रीका की कप्तानी की थी, लेकिन वह अपना आखिरी टेस्ट मैच नहीं जीत पाए और भारत के खिलाफ इस टेस्ट मैच में 4 रन और 12 रन की पारी खेली। इस मैच में एल्गर ने टॉस जीतकर पहली पारी में बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम 55 रन पर ऑलआउट हो गई जो भारत के खिलाफ उनका टेस्ट में सबसे कम स्कोर भी था।

भारत ने इसके जवाब में पहली पारी में 153 रन बनाए और प्रोटियाज पर 98 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की टीम ने एडन मार्करम की 106 रन की पारी के दम पर 176 के स्कोर तक पहुंच पाई और भारत को जीत के लिए 79 रन का टारगेट दिया जिसे भारत ने आसानी से हासिल कर लिया और यह टेस्ट मैच दो दिनों में ही खत्म हो गया, लेकिन रिजल्ट भारत के हक में रहा और सीरीज एक-एक से बराबर हो गया।