IND vs SA 1st Test Day 1 Highlights: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैच की सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेला गया। पहले दिन सिर्फ 59 ओवर का ही मैच हो पाया। खराब रोशनी और बारिश के कारण पहले दिन का खेल पूरा नहीं हो सका। भारत का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 208 रन है। केएल राहुल 70 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं मोहम्मद सिराज अभी खाता नहीं खोल पाए।

India vs South Africa 1st Test Day 2 Match Live Score: Watch Here

दूसरे सेशन में भारत ने 24 ओवर में 85 रन बनाए और 4 विकेट गंवाए। दूसरा सेशन कगिसो रबाडा के नाम रहा। उन्होंने लंच और चाय काल के बीच 4 विकेट चटकाए। वह अब तक 41 रन देकर 5 विकेट झटक चुके हैं। भारत ने लंच तक 3 विकेट पर 91 रन बनाए थे, उस समय विराट कोहली 33 और श्रेयस अय्यर 31 रन पर नाबाद थे। हालांकि, लंच के बाद टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लंच के बाद 9 ओवर के भीतर उसने कुल 6 विकेट (3 लंच से पहले और 3 लंच के बाद) गंवा दिए। इसके बाद केएल राहुल और शार्दुल ठाकुर ने पारी को संभाला और स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। दोनों ने 7वें विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की।

बता दें कि टीम इंडिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी। पहले ही घंटे में उसके टॉप-3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। रोहित शर्मा 5, यश्सवी जायसवाल 17 और शुभमन गिल 2 रन बनाकर आउट हुए। टीम इंडिया का स्कोर 11.1 ओवर में 3 विकेट 24 रन हो गया था। नांद्रे बर्गर ने 5 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए। मार्को यानसेन और गेराल्ड कोएत्जी को विकेट नहीं मिला। साउथ अफ्रीका ने पहले सत्र में 4 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। प्रसिद्ध कृष्णा ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया। जसप्रीत बुमराह ने उन्हें टेस्ट कैप दी। रविंद्र जडेजा के अनफिट होने के कारण रविचंद्रन अश्विन को मौका मिला। साउथ अफ्रीका के लिए नंद्रे बर्गर और डेविड बेडिंघम ने डेब्यू किया। गिली आउटफील्ड के कारण टॉस तय समय पर नहीं हुआ।

India vs South Africa 1st Test Match Live Streaming: Watch Here

Match Ended

Freedom Trophy, 2023/24

South Africa 
408 (108.4)

vs

India  
245(67.4)& 131(34.1)

Match Ended ( Day 3 – 1st Test )
South Africa beat India by an innings and 32 runs

Live Updates

India vs South Africa Test Match (भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच क्रिकेट स्कोर का सीधा प्रसारण): भारतीय टीम खत्म करना चाहेगी 31 साल का सूखा।

13:39 (IST) 26 Dec 2023
IND vs SA Live: थोड़ी देर में टॉस

अंपायर्स ने सुपरस्पोर्ट्स पार्क की आउटफील्ड का निरीक्षण कर लिया है। भारतीय समयानुसार दोपहर 1.45 बजे टॉस होगा। भारत-साउथ अफ्रीका के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट का आज पहला दिन है।

13:35 (IST) 26 Dec 2023
Live Cricket Score: प्रसिद्ध कृष्णा का डेब्यू

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए प्रसिद्ध कृष्णा डेब्यू करेंगे। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने उन्हें टेस्ट कैप दी। बुमराह ने भी 2018 में साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट डेब्यू किया था।

13:30 (IST) 26 Dec 2023
IND vs SA: थोड़ी देर में मैदान का जायजा लेंगे अंपायर

अंपायर अब से थोड़ी देर में मैदान का जायजा लेने पहुंचेंगे। टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने संकेत दिए हैं कि प्रसिद्ध कृष्णा टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। यानी सिराज और बुमराह के साथ वह गेंदबाजी करते दिखेंगे।

13:12 (IST) 26 Dec 2023
IND vs SA Live: सेंचुरियन से आई अच्छी खबर

पिच भी कुछ-कुछ जगह गिली हैं। हेयर-ड्रायर की मदद से इसे सुखाया जा रहा है। खिलाड़ी वॉर्मअप कर रहे हैं और पिच से थोड़ी दूरी पर खड़े हैं। अच्छी खबर यह है कि धूप खिल गई है।

13:09 (IST) 26 Dec 2023
Live Cricket Score: देरी से शुरू होगा मैच

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच का टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे होना था। मैच 1.30 बजे शुरू होना था। टॉस तय समय पर शुरू नहीं हुआ। मैच भी शुरू होने में देरी होगी। 1.30 पिच का जायजा लिया जाएगा।

12:50 (IST) 26 Dec 2023
India vs South Africa Live: 40 मिनट बाद पिच का जायजा लिया जाएगा

भारत-साउथ अफ्रीका पहले टेस्ट को लेकर खबर है कि अब से 40 मिनट बाद यानी भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे पिच का जायजा लिया जाएगा। इसके बाद फैसला होगा कि टॉस कब होगा। मैच कब शुरू होगा।

https://x.com/BCCI/status/1739543676508864632?s=20

12:47 (IST) 26 Dec 2023
IND vs SA Live score: टॉस में होगी देरी

भारत-साउथ अफ्रीका पहले टेस्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार सेंचुरियन में रातभर बारिश हुई है। मैदान का कुछ हिस्सा गिला होने के कारण टॉस में देरी होगी।

12:39 (IST) 26 Dec 2023
India vs South Africa Test Match Live Score Online: सेंचुरियन में अभी कैसा है मौसम

सेंचुरियन में मंगलवार को बारिश के आसार हैं, लेकिन फिलहाल राहत की बात यह है कि आज अभी तक बारिश नहीं हुई है। भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच का टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे होगा।

12:16 (IST) 26 Dec 2023
IND vs SA Live score: सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका का शानदार रिकॉर्ड

सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका का शानदार रिकॉर्ड है। 28 टेस्ट में से 22 में जीता है। भारत ने पिछले दौरे पर यहां जीत दर्ज की थी। साउथ अफ्रीका को 113 रन से हराया था।

12:01 (IST) 26 Dec 2023
IND vs SA Live score: सेंचुरियन में पहले दिन 96 प्रतिशत बारिश की संभावना

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट पर बारिश का साया है। सेंचुरियन में पहले दिन 96 प्रतिशत बारिश की संभावना है। दूसरे दिन 88 प्रतिशत बारिश की संभावना है।

11:50 (IST) 26 Dec 2023
IND vs SA Live score: इरफान पठान ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग 11

इरफान पठान ने अपने प्लेइंग 11 में 4 तेज गेंदबाज और एक स्पिनर रविंद्र जडेजा को चुना है। उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा को मुकेश कुमार पर तरजीह दी है।

11:40 (IST) 26 Dec 2023
India vs South Africa Test Match Live Score Online: साउथ अफ्रीका भी चोटिल खिलाड़ियों से परेशान

साउथ अफ्रीका भी चोटिल खिलाड़ियों से परेशान है। कैगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी के पहले टेस्ट में खेलने पर संशय है। पूर्व कोलपैक खिलाड़ी डेविड बेडिंघम पदार्पण के लिए हैं। काइल वेरिन की वापसी हो सकती है। उन्हें फरवरी और मार्च में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो घरेलू टेस्ट मैचों के लिए बाहर कर दिया गया था।

11:34 (IST) 26 Dec 2023
IND vs SA Live: साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11

डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, टोनी डी जोरजी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंगम, काइल वेरेन, मार्को जानसन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जी, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।

11:23 (IST) 26 Dec 2023
India vs South Africa Live Score: टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

11:08 (IST) 26 Dec 2023
IND vs SA 1st Test Live Score: मोहम्मद शमी की कमी खलेगी

टीम इंडिया की प्लेइंग 11 की बात करें तो मोहम्मद शमी की कमी खलेगी। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद के अलावा तीसरा तेज गेंदबाद कौन होगा? प्रसिद्ध कृष्णा या मुकेश कुमार में से किसी एक मौका मिलेगा। मुकेश ने वेस्टइंडीज दौरे पर डेब्यू किया था। प्रसिद्ध कृष्णा अभी तक एक भी टेस्ट नहीं खेले हैं।

10:57 (IST) 26 Dec 2023
IND vs SA Live score: केएल राहुल के इंटरनेशनल क्रिकेट में 9 साल पूरे

केएल राहुल के इंटरनेशनल क्रिकेट में 9 साल पूरे। 26 दिसंबर 2014 को इंटरनेशन क्रिकेट में डेब्यू किया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में खेले थे। इसी टेस्ट मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

10:50 (IST) 26 Dec 2023
IND vs SA 1st Test Live Score: केएल राहुल नई भूमिका में दिखेंगे

वनडे में विकेटकीपिंग से प्रभावित करने के बाद केएल राहुल अब टेस्ट मैचों में भी इस भूमिका में दिखेंगे। वह मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी भी करते दिखेंगे। विदेश में ऋषभ पंत का प्रदर्शन शानदार रहा है। सड़क दुर्घटना के बाद से वह मैदान से दूर हैं। राहुल के लिए पंत की कमी पूरी करना आसान नहीं होगा।

10:36 (IST) 26 Dec 2023
India vs South Africa Live Score: जसप्रीत बुमराह डेढ़ साल बाद टेस्ट मैच खेलेंगे

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह डेढ़ साल बाद टेस्ट मैच खेलेंगे। उन्होंने जुलाई 2022 में आखिरी बार टेस्ट मैच खेला था। इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में उन्होंने टीम की कप्तानी की थी। चोट के कारण वह लंबे समय तक मैदान से बाहर रहे। वर्ल्ड कप से पहले उनकी वापसी हुई। इस दौरान उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।

10:27 (IST) 26 Dec 2023
India vs South Africa 1st Test: वर्ल्ड कप फाइनल के बाद पहली बार मैदान पर उतरेंगे रोहित-कोहली

टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था। फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया से दिल तोड़ देने वाली हार का सामना करना पड़ा। 19 नवंबर के बाद से भारतीय टीम के दो दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली मैदान से दूर थे। वह लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर मंगलवार को दिखेंगे।

10:17 (IST) 26 Dec 2023
IND vs SA 1st Test Live Score: भारत-साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट आज से

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज मंगलवार,26 दिसंबर से खेली जाएगी। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। टीम इंडिया 31 साल के सूखे को खत्म करना चाहेगी। वह साउथ अफ्रीका में आजतक सीरीज नहीं जीती है।

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा। रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में करारी हार के बाद पहली बार मैदान पर उतरेंगे। खिलाड़ी चाहेंगे कि वह टेस्ट सीरीज जीते और इतिहास रचें। 31 साल का सूखा खत्म हो। टॉप ऑर्डर की बात करें तो रोहित शर्मा के साथ यश्स्वी जायसवाल ओपनिंग करेंगे। शुभमन गिल नंबर 3 पर खेलेंगे। विराट कोहली नंबर 4 पर होंगे। श्रेयस अय्यर नंबर 5 पर होंगे। केएल राहुल टेस्ट मैच में भी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालते दिखेंगे। रविंद्र जडेजा के तौर पर स्पिन गेंदबाज का विकल्प होगा। शार्दुल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन में कोई एक खेलेगा। शार्दुल की संभावना ज्यादा है। पेस बैटरी की बात करें तो जप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा या मुकेश कुमार साथ देंगे।