टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी की। टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर के तौर पर यह उनका पहला मैच है। पहली ही पारी में वह दिग्गज विकेटकीपर ऋषभ पंत के क्लब में शामिल हो गए। वह विदेश में शतक लगाने वाले भारत के 5वें विकेटकीपर बने।
India vs South Africa 1st Test Day 2 Match Live Score: Watch Here
केएल राहुल का साउथ अफ्रीका में यह दूसरा शतक था। इस शतक के साथ वह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और ‘रन मशीन’ विराट कोहली के क्लब में शामिल हुए। पंत और इशान किशन की अनुपस्थिति में राहुल को टेस्ट क्रिकेट में नया रोल मिला है। वह वनडे के बाद टेस्ट में विकेटकीपिंग कर रहे हैं। साथ ही मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पहली ही पारी में दिखा दिया कि वह इस रोल के लिए तैयार हैं।
ऋषभ पंत के नाम विदेश 4 शतक
राहुल ने 137 गेंद पर 101 रन की पारी खेली। इस दौरान 14 चौके और 4 छक्के लगाए। उनकी पारी की मदद से भारत 245 के स्कोर तक पहुंच पाया। बहुत कम भारतीय विकेटकीपर्स ने विदेश में टेस्ट में शतक लगाया है। सबसे ज्यादा शतक ऋषभ पंत के नाम है। उन्होंने 4 शतक जड़े हैं। इसके अलावा विजय मांजरेकर, अजय रत्रा, ऋद्धिमान साहा और केएल राहुल ने 1-1 शतक जड़ा है।
साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय और एशियाई तेंदुलकर
साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर है। वह यहां एशिया के सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके 5 शतक हैं। वहीं विराट कोहली और केएल राहुल के 2-2 शतक है। एशियन बल्लेबाजो की बात करें तो पाकिस्तान के अजहर महमूद और श्रीलंका के थिलन समरवीरा ने भी 2-2 शतक जड़े हैं।
