India vs Pakistan Asia Cup 2023: मौजूदा एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले, पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने साफ किया है कि मेन इन ब्लू इस मैच में जीत की प्रबल दावेदार के तौर पर उतरेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए पिछले पांच मैचों में टीम इंडिया को तीन बार जबकि पाकिस्तान की टीम को दो बार जीत मिली है। शास्त्री का मानना है कि पिछले कुछ साल में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ जीत के अंतर को कम कर दिया है।
एशिया कप और वर्ल्ड कप में भारत को सफल बना सकते हैं रोहित शर्मा
टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बताया कि 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के बाद यह सबसे मजबूत भारतीय टीम है। उन्होंने रोहित शर्मा की तारीफ की और उनका मानना है कि वह एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को सफलता दिलाने की क्षमता रखते हैं। शास्त्री ने ईएसपीएन क्रिकइंफो पर बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा। भारतीय टीम के खिलाड़ियों का यह मिश्रण 2011 के बाद से उनकी नजर में सबसे मजबूत टीम है। टीम के पास एक ऐसा कप्तान है जो हर चीज को बेहतर तरीके से समझता है।
भारत-पाकिस्तान मैच का दवाब संभालना सबसे मुश्किल
रवि शास्त्री ने कहा कि पाकिस्तान ने अब अंतर को कम कर दिया है। सात-आठ साल पहले अगर आप दोनों टीमों की ताकत को देखें तो एक अंतर था, लेकिन पाकिस्तान ने इसे अब सीमित कर दिया है। वह भी एक अच्छी टीम है इसलिए आपको पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अपना बेस्ट देना होगा और शीर्ष पर रहना होगा। उन्होंने कहा कि इस मैच में दवाब को कौन बेहतर तरीके से संभालता है यह ज्यादा अहम होगा। भारत-पाकिस्तान मैच से पहले कभी भी फॉर्म पर ध्यान ना दें क्योंकि ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने छह महीने पहले कुछ ज्यादा नहीं किया होगा, लेकिन इस मैच के सामने आते ही वह कुछ भी कर सकते हैं। हर खिलाड़ी इस मैच के महत्व को जानता है और उन्हें पता है कि अगर वह इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो यह उसे कहां पहुंचा सकता है।