India vs Pakistan Relationship: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन रमीज राजा ने फीफा विश्व कप (FIFA World Cup) का हवाला देते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से उनके देश का दौरा करने की गुहार लगाई है। उधर, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों पर अपनी राय रखी है।

शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का मानना है कि कई बार क्रिकेट के कारण दोनों देशों के रिश्तों में सुधार देखने को मिला था। अफरीदी ने जियो न्यूज से बातचीत में कहा, ‘क्रिकेट के कारण पाकिस्तान और भारत के रिश्ते हमेशा बेहतर रहे हैं। यहां तक कि भारतीय भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने देश में मैच खेलते हुए देखना चाहते हैं।’

अक्टूबर 2022 (October 2022) में ऐसी अफवाहें थीं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भारतीय टीम (Team India) को 14 साल में पहली बार पाकिस्तान (Pakistan) जाने की मंजूरी देगा। हालांकि, बीसीसीआई सचिव (BCCI Secretary) और एशियाई क्रिकेट परिषद (Asian Cricket Council) के अध्यक्ष जय शाह (Jay Shah) ने स्पष्ट कर दिया कि ऐसा नहीं होगा।

जय शाह (Jay Shah) ने टूर्नामेंट किसी दूसरी जगह आयोजित कराने पर जोर दिया। इसके बाद पीसीबी (PCB) ने अगले साल भारत (India) में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप (ODI World Cup) से हटने की बात कही। हालांकि, पीसीबी (Pakistan Cricket Board) के ऐसे किसी कदम से आईसीसी (ICC) को झटका लग सकता है।

रमीज राजा ने BCCI पर लगाया बहस शुरू करने का आरोप

रमीज राजा (Ramiz Raja) से पूछा गया कि क्या होगा यदि पाकिस्तान (Pakistan) की सरकार सुरक्षा मुद्दों (Security Reasons) के कारण पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं देती है? इस मामले पर रमीज ने जवाब दिया, ‘यह यहां काफी भावनात्मक विषय है। एक तरह से बीसीसीआई (BCCI) की ओर से बहस शुरू की गई थी। हमें जवाब देना था। टेस्ट क्रिकेट को भारत बनाम पाकिस्तान की जरुरत है।’

रमीज राजा चाहते हैं कि भारत राजनीतिक मतभेदों को दूर रखे और अगले साल एशिया कप के लिए पाकिस्तान (Pakistan) की यात्रा करे। रमीज राजा ने मौजूदा फीफा विश्व कप (FIFA World Cup) का हवाला देते हुए अपनी राय रखी। रमीज राजा ने कहा, ‘आपने देखा कि विश्व कप में क्या हुआ- 90,000 प्रशंसक (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) आए। मैं आईसीसी से थोड़ा निराश हूं।’

खेल के जरिए आदिवासी मानसिकता से निपट सकते हैं: रमीज राजा

रमीज राजा ने कहा, ‘जब फीफा अध्यक्ष के सामने यह बात रखी गई कि अमेरिका (United States) ईरान (Iran) से क्यों खेल रहा है, ईरान के पास इतने सारे मुद्दे हैं। महिलाओं के अधिकारों के बारे में, तो उन्होंने फुटबॉल को उठाया और कहा कि इससे बहुत सारे मुद्दों का समाधान हो सकता है। खेल के जरिए हम आदिवासी मानसिकता से सावधान रह सकते हैं। मुझे लगता है कि बल्ले और गेंद को बात करने दें।’