PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pakistan vs England) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड (England) की टीम ने पहले दिन की पहली पारी में 504 रन बनाए। जिसके बाद टीम के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा कि पाकिस्तान देश का हर शख्स पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) को एक-एक चिट्ठी लिखे और पाकिस्तान बोर्ड (Pakistan Board) से जवाब मांगे क्यों आपने पिच अपने हिसाब से नहीं बनवाया।
टी20 और टेस्ट में गेंदबाजी करने में बहुत अंतर (Big difference between bowling in T20 and Test)
शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, हमारे फास्ट बॉलर्स बहुत अच्छे है। नसीम शाह और हारिस रउफ पाकिस्तान तेज गेंदबाजी के मुख्य हाथियार हैं। हारिस रउफ हमेशा कोशिश करते रहते हैं लेकिन हमारे बॉलर्स टी20 खेलकर आए हैं और हमारे बॉलर्स को टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी किए हुए 1 साल से ज्यादा हो गया है। टेस्ट मैच में बॉलिंग अलग होती है और टी20 में बॉलिंग अलग होती है। टेस्ट मैच में आप मूवमेंट ढुंढते हैं, आप स्पेल की तलाश में रहते हैं और जब एक लंबा स्पेल मिलता है तब आप विकेट लेते हैं।
तेज गेंदबाजों ने एक सीजन में कभी 300 ओवर भी नहीं किए (Fast bowlers have never bowled even 300 overs in a season)
उन्होंने आगे कहा कि इन तेज गेंदबाजों ने एक सीजन में कभी 300 ओवर किए हैं। ये टी20 खेलने वाले तेज गेंदबाज है। जिस फॉर्मेट से निकले हुए प्लेयर हैं वहां से टेस्ट मैच में बॉलिंग कराना मुश्किल काम है। टेस्ट मैच आपको जख्मी करता है, टेस्ट मैचों में जब आपका टैलेंट बनाम दूसरे का टैलेंट आता है, तब लंबे सेशन के तहत आपको मार भी पड़ती है, जिस्म को मार पड़ती, स्किल को भी मार पड़ती है, हड्डियां भी टूटती है। चार ओवर में तो हमारा बॉडी भी गरम नहीं होता था। पर अब तो फिटनेस ही बस चार ओवरों का रह गई है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को चिट्ठी लिखे पूरी कॉम (Whole Country wrote a letter to the Pakistan Cricket Board)
मैं पूरी कॉम से गुजारिश करता हूं कि पाकिस्तान क्रिकेट को चिट्ठी लिखे और उनस गुजारिश करे कि अगर आपको एक दिन में 500 बनबाने थे तो हमें पहले बता देंते। ये कोई तरीका नहीं है टेस्ट क्रिकेट खेलने का। आप एक काम जरूर करते की अपनी मर्जी का विकेट बना लेते। आप ने ऐसा भी नहीं किया। अगर आप सोच रहें होंगे कि ये मैच ड्रॉ हो जाए। ऐसा नहीं होने वाला है। कल सुबह का एक घंटा इंग्लैंड के बल्लेबाज आएंगे और आपको तोड़कर चले जाएंगे। उसके बाद आपको लपेट देंगे।