Pakistan vs England: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट (रावलपिंडी टेस्ट) मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद अजीब वाकया हुआ। प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) और जाहिद महमूद (Zahid Mahmood) मौजूद थे। एक वरिष्ठ स्थानीय पत्रकार के सवाल पूछने की बारी आई। उन्होंने अपना सवाल करना शुरू किया। सवाल पूरा भी नहीं हो पाया था कि नसीम शाह बोले, ‘सर आप मुझे भी मारने के चक्कर में हैं।’
इसके बाद मीडिया कॉर्डिनेटर (Media Coordinator) ने उन पत्रकार से माइक लेने को कहा। इतना सुनते ही वह पत्रकार भड़क गए। उन्होंने कहा, ‘आप मेरी सलवार-कमीज (Salwar-Kameez) देखकर यह नहीं समझें कि मैं कोई नया आदमी हूं।’ इसके बाद नसीम शाह ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि नहीं, नहीं उन्हें सवाल पूछने दिए।
दरअसल पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार (Senior Journalist) ने फैसलाबाद (Faisalabad) में खेले गए मैच की खराब पिच के बारे में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डेनिस लिली की टिप्पणी के आधार पर एक सवाल पूछा। उन्होंने कहा, ‘ऐसा ही विकेट फैसलाबाद टेस्ट में था, तब डेनिस लिली ने बॉलिंग करते वक्त कहा था कि जब मैं मर जाऊं तो मुझे इस विकेट पर दफन किया जाए। क्या आप समझते हैं कि यह (रावलपिंडी टेस्ट) ऐसी ही विकेट थी।’
वरिष्ठ पत्रकार आगे कुछ कह पाते इससे पहले ही नसीम शाह ने हंसते हुए कहा, ‘सर अब आप मुझे मारने के चक्कर में हैं।’ नसीम शाह की बात सुनने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करा रहे मॉडरेटर ने सवाल को लेकर अपनी चिंता जाहिर की और पत्रकार से बहस करने लगे।
इस पर पत्रकार (Journalist) ने कहा, ‘मेरी टोपी और मेरी सलवार कमीज (Salwar-Kameez) देखकर यह नहीं समझें कि मैं कोई नया हूं। ये सारे बच्चे हैं मेरे सामने। मुझे सवाल पूछने दें ना, ये क्या तरीका है। आप मुझे तरीके बताएंगे। जब आप पैदा नहीं हुए तब से मैं खेल पत्रकारिता कर रहा हूं। आप मुझे तरीका बताएंगे?’ इसके बाद नसीम शाह ने बीच-बचाव कर दोनों के बीच शांतिदूत की भूमिका निभाई। नसीम शाह ने पत्रकार से माफी भी मांगी।
Watch Video: नीचे आप भी वह वीडियो देख सकते हैं।
पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pakistan vs England) के बीच मैच की बात करें तो मेहमान टीम ने यह मुकाबला 74 रन से अपने नाम किया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। इंग्लैंड ने पहली पारी में 657 रन बनाए। पाकिस्तान की पहली पारी 579 रन पर ऑलआउट हुई। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 7 विकेट पर 264 रन बनाकर पारी घोषित की। पाकिस्तान को जीत के लिए 343 रन का लक्ष्य मिला। हालांकि, वह 268 रन ही बना पाई।