India vs Pakistan Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होगी और फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा। इस बार एशिया कप टूर्नामेंट का आयोजन वनडे फॉर्मेट में किया जा रहा है जिसमें भारत को अपना पहला ही मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। दोनों देशों के बीच यह मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा और इस मैच पर पूरी दुनिया की नजर टिकी रहेगी क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद अब जाकर भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के आमने-सामने होने वाले हैं। वैसे तो पाकिस्तान की टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो वर्ल्ड क्लास हैं और वह मैच को पटल सकते हैं, लेकिन इस बार भारतीय टीम को किस खिलाड़ी से सबसे ज्यादा खतरा होने वाले है इसके बारे में जनसत्ता डॉट कॉम से बात करते हुए जियो सिनेमा एक्सपर्ट व पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने बताया।
बाबर आजम नहीं शाहीन अफरीदी से मिलेगी टीम इंडिया को चुनौती
रॉबिन उथप्पा से पूछा गया कि एशिया कप 2023 में भारतीय टीम को पाकिस्तान के किस खिलाड़ी से सबसे ज्यादा चुनौती मिलने की संभावना है। इसका जवाब देते हुए रॉबिन उथप्पा ने कहा कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी से टीम इंडिया को सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वह काफी आक्रामक बॉलर हैं और वह पहले तीन-चार ओवर में भारत को काफी डैमेज कर सकते हैं। अगर हमें बल्लेबाजी में अच्छा स्टार्ट करना है तो उनके खिलाफ हमें अच्छा प्रदर्शन करना ही पड़ेगा। हमें शाहीन को काफी संभलकर खेलने की जरूरत है साथ ही पाकिस्तान सफेद गेंद क्रिकेट में काफी अच्छी टीम है और उनके गेंदबाज काफी अच्छे हैं। तेज गेंदबाज के अलावा इस टीम के स्पिनर भी ठीक-ठाक हैं, लेकिन मुझे लगता है कि हमारी टीम के जो प्लेयर्स हैं वह उनको बराबर का टक्कर दे सकते हैं।
रोहित शर्मा का फॉर्म में लौटना जरूरी
रॉबिन उथप्पा ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के बारे में बात की और बताया कि वह दोनों टीम के लिए कितने अहम हैं। कोहली के बारे में उथप्पा ने कहा कि वह फॉर्म में आ चुके हैं और पिछले 7-8 महीनों में 5-6 शतक जड़ चुके हैं और उनका फॉर्म काफी अच्छा है। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ वह हमेशा काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं। ऐसे में जब हम पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे तो उनके ऊपर काफी जिम्मेदारी होगी साथ ही रोहित शर्मा का फॉर्म में आना भी काफी महत्वपूर्ण रहेगा। हालांकि रोहित शर्मा टेस्ट में रन बना रहे हैं, लेकिन सफेद गेंद के क्रिकेट में वह अपनी क्षमता के मुताबिक नहीं खेल रहे हैं और उन्हें अपनी उस क्षमता तक पहुंचना है। खास तौर पर वर्ल्ड कप से पहले उनका रिदम में लौटना काफी जरूरी है। रोहित के फॉर्म में आने से टीम का आत्मविश्वास साथ ही साथ उनका खुद का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।