India vs Pakistan Playing 11: भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं। ऐसे में रविचंद्रन अश्विन को बाहर बैठना पड़ेगा। वहीं भुवनेश्वर कुमार भी प्लेइंग इलेवन में है, जबकि शार्दुल ठाकुर बाहर हैं।
वहीं, हैदर अली पाकिस्तान की आखिरी एकादश में जगह बनाने में असफल रहे। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के इस महामुकाबले के लिए पाकिस्तान ने एक दिन पहले ही अपने अंतिम-12 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी थी।
IND VS PAK T20 World Cup Live Streaming: ऐसे देखें भारत-पाक मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
India vs Pakistan LIVE Cricket Score: यहां देखें भारत-पाक मैच का लाइव स्कोर
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी।
केएल राहुल और हार्दिक पंड्या स्पेशल पचासे के नजदीक हैं। दोनों आज अपना 50वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलेंगे। वहीं, केएल राहुल को टी20 क्रिकेट में 5,500 रन पूरे करने के लिए 32 रन चाहिए। इसके अलावा हार्दिक पंड्या को टी20 अंतरराष्ट्रीय में 500 रन पूरे करने के लिए 16 रन की दरकार है।
भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार एक बड़ी उपलब्धि के करीब हैं। अगर भुवनेश्वर कुमार को रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरने का मौका मिलता है तो यह उनका 200वां टी20 मैच होगा।
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर्स में से एक शार्दुल ठाकुर टी20 क्रिकेट में 150 विकेट चटकाने की ओर हैं। उन्हें यह मुकाम हासिल करने के लिए पांच विकेट की और जरूरत है।
रामानंद सागर के रामायण सीरियल में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए भारतीय टीम को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट में लिखा, भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के लिए भारतीय टीम सहित सभी क्रिकेट प्रेमियों को मेरी ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। विजयी भव।
पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान टी20 क्रिकेट में कैचों का सैकड़ा पूरा करने वाले हैं। उन्हें यह आंकड़ा छूने के लिए सिर्फ एक और कैच की जरूरत है। साथ ही रिजवान को टी20 क्रिकेट में 3500 रन तक पहुंचने के लिए 9 रन चाहिए।
भारत के खिलाफ हाई-वोल्टेज मैच से एक दिन पहले ही पाकिस्तान ने अपनी अंतिम-12 का ऐलान कर दिया था। इसमें से अब अंतिम-11 का होंगे ये देखने वाली बात होगी। लेकिन सबसे ज्यादा चांस जिस खिलाड़ी के बाहर जाने के हैं वो हैं हैदर अली।
भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2021 की टीम में खेल रहे सबसे सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। आईपीएल के दूसरे चरण में जहां वे फ्लॉप दिखे वहीं दोनों अभ्यास मैचों में भी उन्होंने कुछ खास नहीं किया और महंगे भी साबित हुए।
भारतीय टीम आज अपने पहले और सबसे बड़े मुकाबले के लिए मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को शामिल करती है या अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को, ये देखने वाली बात होगी।
मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के कप्तान ने कहा है कि,’हम पिछले रिकॉर्ड पर ध्यान नहीं देना चाहते। हम सिर्फ इस वर्ल्ड कप को ध्यान में रखना चाहते हैं। सरफराज स्पिन के अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन हमने भारत के खिलाफ अपनी सबसे बेहतर टीम उतारी है। शोएब मलिक भी फ्रंट फुट में अच्छा खेलते हैं और स्पिन के अच्छे खिलाड़ी हैं। इसी वजह से उन्हें मौका दिया गया है। सरफराज को आने वाले मैचों में टीम में शामिल किया जाएगा।'