Ind vs Pak: विराट कोहली ने एशिया कप 2023 के सुपर 4 मैच में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन की पारी खेली और भारत को इस मैच में पाकिस्तान पर वनडे की सबसे बड़ी जीत मिली। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने बाबर आजम की टीम को 228 रन से हरा दिया।
विराट कोहली इस मैच में अपनी पारी के दम पर प्लेयर ऑफ द मैच बने साथ ही उन्होंने एमएस धोनी, राहुल द्रविड़ और एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों के रिकॉर्ड को भी तोड़ा। कोहली अब एशिया कप (वनडे प्रारूप में) में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं जबकि आईसीसी इवेंट में भी उन्होंने इस टीम के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
एशिया कप और आईसीसी इवेंट में कोहली के नाम सबसे ज्यादा रन
एशिया कप और आईसीसी इवेंट की बात करें तो विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं और उन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 476 रन बनाए हैं जबकि आईसीसी इवेंट में उन्होंने कुल 625 रन इस टीम के खिलाफ लगाए हैं। इसके अलावा विराट कोहली आईसीसी और एशिया कप को मिलाकर किसी टीम के खिलाफ 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए।
एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन
476 रन – विराट कोहली
474 रन – रोहित शर्मा
306 रन – के संगकारा
कोहली ने की सचिन की बराबरी
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ जो शतक लगाया वह उनके वनडे करियर का 47वां शतक था जबकि इंटरनेशनल करियर का 77वां शतक रहा। वहीं विराट कोहली का जीते हुए मैचों में यह 53वां शतक था और उन्होंने सचिन की बराबरी कर ली। सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में जीते हुए मैचों में कुल 53 शतक लगाए थे और इस लिस्ट में पहले नंबर पर 55 शतक के साथ रिकी पोंटिंग मौजूद हैं।
जीते हुए मैचों में सर्वाधिक शतक
55 – रिकी पोंटिंग
53 – विराट कोहली
53 – सचिन तेंदुलकर
वनडे में सबसे ज्यादा नाबाद शतक कोहली के नाम
विराट कोहली वनडे में सबसे ज्यादा नाबाद शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं और वह 17 बार ऐसे कर चुके हैं जबकि दूसरे नंबर पर सचिन हैं जिन्होंने 15 बार ऐसा किया था जबकि एबी डिविलियर्स ने 12 बार यह कमाल किया था।
वनडे में सर्वाधिक नाबाद 100
17 – विराट कोहली
15 – सचिन तेंदुलकर
12- एबी डिविलियर्स
विराट कोहली ने तोड़ा एबी का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 22वां नाबाद शतक लगाया और एबी को पीछे छोड़ दिया। एबी ने 21 बार ऐसा किया था जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा नाबाद शतक लगाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर थे जिन्होंने 31 बार ऐसा किया था।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक वनडे शतक
31 – सचिन तेंदुलकर
26 – एस चंद्रपॉल
25 – जैक्स कैलिस
22 – विराट कोहली
21- एबी डिविलियर्स
विराट ने धोनी और द्रविड़ की कर ली बराबरी
विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 11वें साल एक कैलेंडर वर्ष में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने में सफलता हासिल की और उन्होंने एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया। कोहली एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा साल में 1000 से ज्यादा रन बनाने के मामले में अब सचिन के बाद दूसरे नंबर पर आ गए। सचिन ने कुल 16 बार ऐसा किया था।
अधिकांश वर्षों में 1000+ अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
16 – सचिन तेंदुलकर
12 – विराट कोहली
11 – एमएस धोनी
11- राहुल द्रविड़
9- रोहित शर्मा
9- सौरव गांगुली
9- वीरेंद्र सहवाग
कोलंबो में लगातार चौथा शतक
कोलंबो का मैदान विराट कोहली लिए अब तक काफी अच्छा रहा है और इस मैदान पर उन्होंने पिछले 4 मैचों में लगातार 4 शतक लगाए हैं। उन्होंने पिछले चार मैचों में 128, 131, 110 और 122* रन की पारी खेली थी।
कोलंबो में पिछली 4 पारियों में कोहली का रिकॉर्ड
आर प्रेमदासा, कोलंबो में पिछली 4 पारियों में विराट कोहली:
128(119) 131(96) 110(116)
122*(94)