भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बुधवार 15 नवंबर 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले से पहले टीम की ‘Vibe & Energy (अनुभूति और ऊर्जा)’ पर अटूट विश्वास जाहिर किया। इस मैच का महत्व इसलिए भी बढ़ गया है क्योंकि यह भारत को 4 साल पहले सेमीफाइनल में कीवी टीम से मिली हार का बदला लेने का मौका देता है।

रविवार 12 नवंबर 2023 को बेंगलुरु में नीदरलैंड्स के खिलाफ भारत की 160 रन की जीत के बाद राहुल द्रविड़ ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि यह स्वीकार करने में कोई हिचकिचाहट नहीं है कि भारत का सेमीफाइनल मैच ‘एक और मुकाबला’ नहीं बल्कि काफी दबाव वाला होगा।

हमारा प्रॉसेस बदलने वाला नहीं: राहुल द्रविड़

द्रविड़ ने सेमीफाइनल के महत्व को स्वीकार करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर हम कहते हैं कि ‘यह सिर्फ एक और मैच है’ तो हम अप्रामाणिक होंगे। हां बेशक, यह सेमीफाइनल है, लेकिन मुझे लगता है कि हमारा प्रॉसेस और जो हमने हर मैच में किया है वह बदलने वाला नहीं है।’ राहुल द्रविड़ के मुताबिक, क्रिकेट एक ऐसा गेम है जिसमे नौ मुकाबलों में शानदार खेल दिखाने के बाद भी अगले मैच में जीत की कोई गारंटी नहीं होती।

इतने महत्वपूर्ण मैच से जुड़े दबाव को लेकर राहुल द्रविड़ ने टीम के रिजिलीअंस (विपरीत परिस्थितियों का सामना करने और उनसे उबरने की क्षमता) पर प्रकाश डाला। राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘एक निश्चित मात्रा में दबाव होगा, लेकिन मुझे लगता है कि जिस तरह से हमने अब तक दबाव का जवाब दिया है, उससे हमें काफी भरोसा और आत्मविश्वास मिलता है।’

क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल: राहुल द्रविड़

न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 के सेमीफाइनल में मिली हार को याद करते हुए टीम इंडिया के मुख्य कोच ने पिछले अनुभवों से सीखने के महत्व पर जोर दिया। राहुल द्रविड़ ने क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है, की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘जब यह अच्छा चल रहा होता है, तो अच्छा लगता है। एक हार और हर कोई कहता है तुम्हें कुछ नहीं पता।’

द्रविड़ ने की श्रेयस, राहुल और जडेजा की तारीफ

राहुल द्रविड़ ने टीम की बल्लेबाजी क्षमता को लेकर मध्यक्रम खासकर श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा के शानदार प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘हमारा मध्यक्रम शानदार रहा है।’ विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में विराट कोहली शीर्ष और रोहित शर्मा चौथे नंबर पर हैं।

राहुल द्रविड़ ने टीम के सामूहिक अनुभव पर भरोसा जताया। कोच ने फॉर्म बनाए रखने और हाल की सफलताओं से सीख लेने के महत्व पर जोर दिया।राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘उनके लिए जिस तरह से वे बल्लेबाजी कर रहे हैं, चाहे वह श्रेयस हो, केएल हो और जड्डू (रविंद्र जडेजा) यहां तक ​​कि सूर्या (सूर्यकुमार यादव) भी हमें यह विश्वास दिलाते हैं कि हमारे पास वह अनुभव है।’

बता दें कि विश्व कप 2023 में अब तक टीम इंडिया ने हरफनमौला प्रदर्शन किया है। ऐसे में 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रोमांचक मुकाबले के लिए मंच पूरी तरह तैयार है।