भारतीय क्रिकेट टीम तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप चैपिंयन बनने का सपना संजोये वर्ल्ड कप के इस सीजन में अपने अभियान का आगाज रविवार को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। भारत के इस मुकाबले से पहले इस टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इस वनडे वर्ल्ड कप को लेकर कई बातें कही। उन्होंने विराट कोहली को लेकर टिप्पणी की साथ ही बताया कि भारत के लिए कौन सा नंबर बल्लेबाजी में सबसे अहम होगा। इसके अलावा उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार वर्ल्ड कप भारत में ही रहेगा।

कोहली बने चुके हैं बाप

सुनील गावस्कर ने इंडिया टूडे के साथ बात करते हुए विराट कोहली की जमकर तारीफ की और कहा कि उन पर काफी जिम्मेदारियां हैं। साल 2011 वनडे वर्ल्ड कप में विराट कोहली बच्चे थे, लेकिन साल 2023 में वह बाप बन गए हैं। 2011 से लेकर 2023 के बीच कोहली में काफी बदलाव आया है। साल 2019 में विराट कोहली टीम इंडिया कप्तान थे, लेकिन यह टीम वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई थी, लेकिन इस बार वह जरूर कोशिश करेंगे कि उनकी टीम चैंपियन बने।

विराट कोहली की वापसी के बारे में बात करते हुए कोहली ने कहा कि उन्होंने ब्रेक लेकर वापसी की थी जो अब तक शानदार रही है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन किया है। गावस्कर का मानना है कि विराट कोहली ने अपना बेस्ट कंगारू टीम के लिए बचाकर रखा है और वह अपने कप्तान रोहित शर्मा के लिए जरूर अच्छी बल्लेबाजी करेंगे। यह टूर्नामेंट वैसे सिर्फ विराट ही नहीं बल्कि कई बल्लेबाजों के नाम हो सकता है क्योंकि पिच वैसी है।

हार्दिक पांड्या नंबर 6 के लिए हैं परफेक्ट

सुनील गावस्कर ने बताया कि भारत के लिए नंबर 6 पर सबसे परफेक्ट बल्लेबाज हार्दिक पांड्या ही हैं साथ ही उन्होंने कहा कि टीम इंडिया में सबसे अहम बल्लेबाजी क्रम नंबर 5 और नंबर 6 होगा। उन्होंने कहा कि नंबर 5 और 6 पर ऐसे खिलाड़ी चाहिए जो बल्लेबाजी से पूरा खेल पलट दे और नंबर 6 पर हार्दिक पांड्या पूरी तरह से फिट बैठते हैं। अगर इस खिलाड़ी को 8-10 ओवर मिल जाए तो यह खुद को 60 रन बनाएगा, लेकिन वह टीम के लिए अतिरिक्त 30 रन और बनाएगा और 90 रन जोड़ेगा। 2011 वर्ल्ड कप से तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या को युवराज सिंह वाला रोल निभाना होगा।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की ताजा अंक तालिका देखने के लिए यहां क्लिक करें
यहां क्लिक करें देखें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के आंकड़ों पर नजर डालने के लिए यहां क्लिक करें