वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई से चेपक मैदान पर 8 अक्टूबर यानी रविवार को खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है और टीम के कई स्टार खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में भी दिख रही हैं। टीम इंडिया के थोड़ी सी चिंता शुभमन गिल को लेकर है जो डेंगू बुखार से पीड़ित थे, लेकिन राहुल द्रविड़ ने शुक्रवार को कहा था कि वह अच्छा महसूस कर रहे हैं। ऐसे में वह कंगारू टीम के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते हैं या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा।

चेपक में श्रेयस का औसत सबसे बेहतर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी उसमें श्रेयस अय्यर ने भी अपनी फॉर्म हासिल कर ली थी और शतक लगाया था ऐसे में उनका चौथे नंबर पर खेलना लगभग तय माना जा रहा है। वैसे भी चेपक में श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड वनडे में काफी अच्छा रहा है और इस मैदान पर मौजूदा टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों में उनका औसत जबरदस्त रहा है। श्रेयस अय्यर ने चेपक में वनडे में अब तक 70.00 की औसत से रन बनाए हैं और इस मामले में मौजूदा टीम के सभी खिलाड़ियों से काफी आगे हैं।

चेपक में भारत की तरफ से वनडे में श्रेयस के बाद बेहतरीन औसत से रन बनाने के मामले में भारतीय टीम के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या दूसरे नंबर पर हैं और उनका औसत 61.50 का रहा है। विराट कोहली की बात करें तो वह तीसरे नंबर पर हैं और उनका औसत वनडे में चेपक पर 42.12 का रहा है। शुभमन गिल का औसत चेपक में 37.00 का है तो वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं और उनका औसत 23.33 का रहा है जो बहुत अच्छा नहीं है। वहीं केएल राहुल ने यहां पर 19.00 की औसत के साथ इस मैदान पर वनडे में रन बनाए हैं।

चेपॉक में भारतीय बल्लेबाजों का वनडे औसत (मौजूदा टीम)

70.00 – श्रेयस अय्यर
61.50 – हार्दिक पंड्या
42.12 -विराट कोहली
37.00 – शुभमन गिल
23.33 – रोहित शर्मा
19.50 -रविन्द्र जडेजा
19.00 – केएल राहुल