भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा समेत 5 खिलाड़ियों को मेलबर्न में आइसोलेट कर दिया गया है। इन क्रिकेटर्स पर कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप है। रोहित के साथ शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, नवदीप सैनी और ऋषभ पंत एक रेस्टोरेंट में नजर आए थे। एक फैन ने उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था और उनके बिल को चुकाने का दावा किया था। अब यह जांच की जा रही है कि इन खिलाड़ियों ने बायो-बबल नियमों को तोड़ा था या नहीं।

आइसोलेट होने के कारण पांचों खिलाड़ी टीम के अन्य सदस्यों के साथ अभ्यास नहीं कर सकते हैं। ये पांचों अलग ट्रेनिंग करेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि कार्रवाई दोनों बोर्ड की मेडिकल यूनिट के परामर्श से की गई थी। हालांकि, यह दावे के साथ नहीं कहा जा सकता है कि इंडोर होटल में खाने के लिए उन्होंने बायो-बबल नियम का उल्लंघन किया या नहीं। साथ ही यह भी नहीं बताया गया है कि अगर उन्होंने नियमों को तोड़ा है तो क्या कार्रवाई हो सकती है।

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, एक भारतीय फैन नवलदीप सिंह ने ट्विटर पर खिलाड़ियों की तस्वीर शेयर की। इसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल और नवदीप सैनी नजर आ रहे हैं। उसने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मुझे भूख नहीं है, इसलिए ये (खाना) ऑर्डर कर दिया ताकि उन्हें (खिलाड़ियों को) देखता रहूं। मैंने खिलाड़ियों का बिल चुका दिया है। यह 6683 रुपए था। उन्हें (खिलाड़ियों को) पता नहीं है लेकिन मैंने उनके टेबल का बिल चुका दिया है। इतना तो मैं अपने सुपरस्टार्स के लिए कर ही सकता है।’’

इसके बाद नवलदीप ने बताया कि उन्हें ऋषभ पंत ने गले लगाया है। हालांकि, मामला आगे बढ़ने के बाद उसने इस बात से इनकार किया और माफी मांग ली। नवलदीप ने कहा कि भारतीय टीम ने प्रोटोकॉल के दायरे में ही रहकर खाना खाया था। उसने खिलाड़ियों के साथ कोई तस्वीर शेयर नहीं की। टीम इंडिया को चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 7 जनवरी से सिडनी में खेलना है। रोहित शर्मा की टीम में वापसी हो गई है और उन्हें उप-कप्तान बनाया गया है।