INDIA vs AUSTRALIA: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम मात्र एक सप्ताह पहले ही भारत आएगी। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम कोई अभ्यास मैच नहीं खेलेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया (Australia) इस बार 19 साल का सूखा खत्म करके सीरीज जीतने की कोशिश करेगा।
McDonald ने कहा अभ्यास की जरूरत नहीं है
ऑस्ट्रेलिया के कोच मैकडोनाल्ड (McDonald) ने कहा कि भारत जाकर अभ्यास मैच खेलने और परिस्थितियों से तालमेल बैठाने से ज्यादा जरूरी है खिलाड़ी मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा रहना है। मैकडोनाल्ड ने कहा हमने विदेशी दौरों पर पिछली कुछ सीरीज में अभ्यास मैच नहीं खेलने की रणनीति अपनाई है। उन्होंने कहा कि हम ज्यादा पहले भी भारत नहीं जाएंगे। हमें लगता है कि हमारी टीम को इस तरह के मैच अभ्यास की जरूरत नहीं है।
मैकडोनाल्ड ने कहा कि हमें लगता है कि तैयार होने और चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान फिटनेस बनाए रखने के लिए एक सप्ताह का समय पर्याप्त है। हमने ऐसा करके पाकिस्तान में सफलता हासिल की थी। हमने वहां पहले मैच से पूर्व काफी कम समय बिताया था।
McDonald की रणनीति काम आई
ऑस्ट्रेलिया का पिछले साल मार्च में पाकिस्तान दौरे के समय अपनाई गई रणनीति सही साबित हुई थी और तब उसने तीन मैचों की सीरीज 1-0 से जीती थी। ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरान मेलबर्न में शिविर में विशेष रूप से तैयार पिचों पर अभ्यास किया और वह रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट में से एक सप्ताह पूर्व ही पाकिस्तान पहुंचा था।
ऑस्ट्रेलिया ने इस बार भारत दौरे से पहले उन खिलाड़ियों के लिए सिडनी में तीन दिवसीय शिविर लगाने की योजना बनाई है जो बिग बैश लीग में नहीं खेल रहे हैं। मैकडोनाल्ड ने कहा हम अपनी परिस्थितियां तैयार कर सकते हैं। हमने पूर्व में पाकिस्तान दौरे से पहले ऐसा किया था। हमने ऐसे विकेट तैयार किए थे जो हमारे लिए मददगार साबित हुआ था।