India vs Australia 2nd ODI 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मैच 24 सितंबर को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाना है। सीरीज के पहले मैच में भारत ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी। ऐसे में दूसरे वनडे में भारतीय टीम की कोशिश जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम करने की होगी।
पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर ने अर्धशतक लगाया था, जबकि विकेटकीपर जोश इंगलिस ने 45 गेंद में 45 रन की प्रभावशाली पारी खेली थी। भारत की ओर से ओपनर्स ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल ने क्रमशः 71 और 74 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी थी। बाद में केएल राहुल (नाबाद 58 रन) ने सूर्यकुमार यादव (50 रन) के साथ 80 रन की साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित की थी।
पहले वनडे में श्रेयस अय्यर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे, लेकिन सिर्फ 3 रन ही बना पाए, जबकि 5वें नंबर पर इशान किशन भी 18 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। दूसरे वनडे में इन दोनों पर निश्चित रूप से अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा।
पढ़ें भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे से जुड़े अपडेट्स
गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद शमी ने 51 रन देकर 5 विकेट लिए थे। हालांकि, शार्दुल ठाकुर काफी महंगे साबित हुए थे। उन्होंने 10 ओवर में 78 रन लुटाए थे, लेकिन एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। इतना होने के बावजूद दूसरे वनडे में केएल राहुल के टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक या दो ही बदलाव करने की संभावना है।
इंदौर में दूसरे वनडे में इन खिलाड़ियों (प्लेइंग इलेवन) के साथ उतर सकती हैं दोनों टीमें
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड, एडम जम्पा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ड्रीम 11 टीम के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 1
विकेटकीपर: केएल राहुल। बल्लेबाज: डेविड वार्नर, शुभमन गिल, स्टीव स्मिथ, ऋतुराज गायकवाड़। ऑलराउंडर: रविंद्र जडेडा, मार्कस स्टोइनिस। गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद शमी, एडम जम्पा, पैट कमिंस (उप-कप्तान)।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ड्रीम 11 टीम के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 2
विकेटकीपर: केएल राहुल। बल्लेबाज: डेविड वार्नर, शुभमन गिल, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), मार्नस लाबुशेन। ऑलराउंडर: रविंद्र जडेजा, मार्कस स्टोइनिस। गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, एडम जम्पा।