IND vs AUS Holkar Cricket Stadium Indore Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच की सीरीज का दूसरा एकदिवसीय 24 सितंबर 2023 को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। चूंकि सीरीज के आखिरी मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख वरिष्ठ खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने को तैयार हैं। ऐसे में इंदौर में रविवार का मैच शायद फ्रिन्ज खिलाड़ियों के लिए प्रभाव छोड़ने का आखिरी मौका है।
ऑस्ट्रेलिया की स्थिति भारत की तुलना में कुछ अधिक जटिल है। ट्रैविस हेड की चोट ने उनकी टीम में एक खाली जगह छोड़ दी है। फॉर्म में चल रहे मार्नस लाबुशेन उनका सबसे अच्छा रिप्लेसमेंट में हैं। ऑस्ट्रेलिया के एजेंडे का एक हिस्सा अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन को सही करना होगा। मोहाली में, उनके शीर्ष सात में से 6 कम से कम 29 रन तक पहुंचे, लेकिन केवल डेविड वार्नर ही 50 का आंकड़ा पार कर पाए। मिचेल मार्श सलामी बल्लेबाज के तौर पर भारतीय परिस्थितियों में खुद को स्थापित करना चाहेंगे। जोश हेजलवुड की संभावित वापसी से उनकी गेंदबाजी को भी बढ़ावा मिलेगा।
- शुभमन गिल 2023 में 4 या अधिक वनडे शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। उनका इस साल औसत 70+ और स्ट्राइक-रेट 104.84 का है।
- शार्दुल ठाकुर ने 42 पारियों में 14 बार कम से कम 7 रन प्रति ओवर दिए हैं यानी हर तीन मैच में एक बार।
- 4-5 के रिकॉर्ड के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में जितने वनडे मैच जीते हैं, उससे ज्यादा हारे हैं।
पढ़ें भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे से जुड़े अपडेट्स
पिच रिपोर्ट: होलकर क्रिकेट स्टेडियम
इंदौर की बाउंड्री छोटी हैं। पिछली बार जब भारत यहां खेला था तब शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने शतक बनाए थे और टीम ने 385 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 295 रन पर ऑलआउट हो गई थी, लेकिन प्रति ओवर 7 से अधिक रन बनाए। अब फिर पिच का लाभ उठाने की जिम्मेदारी भारतीय बल्लेबाजों पर होगी। माना जा रहा है कि होलकर स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी।
मौसम रिपोर्ट: इंदौर में 24 सितंबर को दिन में 3% और रात में 24% बारिश की संभावना
मौसम रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार 24 सितंबर को इंदौर शहर का तापमान दिन में 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, जो रात में गिरकर 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। दोपहर में आसमान में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। रात में भी आसमान में बादल छाए रहेंगे। दिन में बारिश की संभावना 3% और रात में 24% है, इसलिए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच बारिश से प्रभावित हो सकता है। दिन में ड्यू 81% और रात में बढ़कर 92% हो जाएगी।