पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने एक टीवी शो में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की जमकर खिंचाई की। शो के होस्ट ने रमीज राजा से शोएब अख्तर की बाबर आजम के ब्रांड नहीं होने वाली टिप्पणी पर प्रतिक्रिया मांगी थी। सवाल सुनते ही रमीज राजा भड़क गए। रमीज राजा ने शोएब अख्तर को गलतफहमी का शिकार होने वाला सुपरस्टार करार दिया।

पाकिस्तान के एक स्थानीय चैनल बीओएल नेटवर्क पर बोलते हुए रमीज राजा ने कहा, ‘ये (शोएब अख्तर) हर एक को यही कहते हैं कि… मेरा ख्याल है कि कामरान अकमल के साथ भी इनकी थोड़ी बहुत हो गई थी।’

पहले इंसान बनो फिर ब्रांड बनना: रमीज राजा

इस पर एंकर ने रमीज राजा को याद दिलाया कि अख्तर की शाहिद अफरीदी के साथ भी हो चुकी है। रमीज राजा ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ‘…इसलिए ये जो ब्रांड-ब्रांड की बात करते हैं ना, अरे ब्रांड बनना है तो पहले इंसान बनना है। इंसान बनने के बाद ब्रांड बनता है।’

रमीज राजा ने आगे कहा, ‘देखिए क्रिकेट सर्किट में पाकिस्तान की जो एक नीचे जाने की वजह है वह यह है कि हमारे… सारे नहीं… लेकिन जो इस तरह (शोएब अख्तर जैसे) के पूर्व खिलाड़ी हैं ना, वे इस तरह की बातों से हमारे क्रिकेट के ब्रांड को नीचे गिराते हैं।’

रमीज राजा ने कहा, ‘ये जो ब्रांड की बात करते हैं…। आपने हमारे पड़ोसी मुल्क में कभी नहीं देखा होगा कि सुनील गावस्कर राहुल द्रविड़ पतलून उतार रहे हैं या सचिन तेंदुलकर जो हैं वह सौरव गांगुली की पतलून उतार रहे हैं। वहां ऐसा कभी नहीं होता।’

किसी पर अंगुली उठाना आसान है: रमीज राजा

रमीज राजा ने कहा, ‘दुर्भाग्य से यह पाकिस्तान में एक परिदृश्य बन गया है कि जिसका काम है उसको करने नहीं देना और जबरदस्ती की जममेंट और अंगुलियां उठानी हैं। देखिए यह फॉरेन (विदेश) नहीं है। मैं किसी की भी कर (गलतियां निकालना) सकता हूं। लेकिन जवाबदेही तो तभी होती है, जब आप उस काम करने का ‘पंगा’ लेते हैं। दूर बैठकर हर कोई आप पर अंगुली उठा सकता है। मगर आते नहीं हैं इसे ठीक करने के लिए।’

पीसीबी चेयरमैन है तो पहले ग्रेजुएट तो हो जाओ: रमीज राजा

रमीज राजा के यह कहने पर एंकर ने कहा, ‘इसी इंटरव्यू में शोएब भाई ने कहा था कि अगर मैं पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) चेयरमैन होता तो मैं देता लड़कों को फ्रीडम। शाम साढ़े सात बजे के बाद मैं उन्हें ऑस्ट्रेलिया में कहता जाओ। वहां के कल्चर में रम जाओ जाकर।’

इस पर रमीज राजा ने एंकर को बीच में टोकते हुए कहा, ‘नहीं, नहीं, एक सेकंड, एक सेकंड, पहले चेयरमैन बनने के लिए उनको कम से कम बीए (ग्रेजुएशन) पास करना होगा।’ रमीज राजा की यह बात सुनकर एंकर ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि अरे शोएब अख्तर ग्रेजुएट भी नहीं हैं। इस शो में रमीज राजा के साथ स्पेशलिस्ट के तौर पर सकलैन मुश्ताक भी मौजूद थे।

शोएब अख्तर ने अपने अंग्रेजी कम्युनिकेशन के बारे में बात करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम पर कटाक्ष किया था। पाकिस्तान के ARY News के एक शो में होस्ट से बात करते हुए उन्होंने कहा था, आपको इन बातों पर ध्यान देना होगा, मेरा इरादा बाबर को नीचा दिखाने का नहीं था… वह एक ब्रांड हैं… लेकिन मैं चाहता हूं कि वह विराट कोहली की तरह ब्रांड बनें। अख्तर ने कहा था, बाबर विराट कोहली जितना बड़ा खिलाड़ी है, लेकिन आप विराट का वीडियो देखें तो वह धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलता है।

शोएब अख्तर ने अंग्रेजी बोलने को लेकर लाइव शो में उड़ाया था कामरान अकमल का मजाक

लाइव शो में 47 साल के शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल का मजाक भी उड़ाया था। शोएब अख्तर ने कहा था, कामी हमारे मैच विजेता हैं… वह यह सुन रहे होंगे … उन्होंने पाकिस्तान के लिए वास्तव में अच्छा खेला है। हालांकि, अख्तर ने बाद में कामरान अकमल का मजाक उड़ाते हुए कहा, मैंने उन्हें बोलते हुए सुना, वह ‘सकरीन’ कह रहे थे…। वह सकरीन नहीं स्क्रीन होता है