PAK vs ENG, 1st Test Match, Shoaib Akhtar On YouTube Channel: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट (Rawalpindi Test Match) में अपनी टीम की हार से सख्त नाराज हैं। उनका कहना है कि यह बहुत अफसोसजनक है कि पाकिस्तान ने सुबह से लेकर शाम तक चांस (Chance) नहीं लिया। अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि पाकिस्तान की टीम मैच जीतने के लिए नहीं, बल्कि ड्रॉ कराने के लिए खेल रही थी। उसमें जीत का जज्बा ही नहीं दिखा। अख्तर ने यहां तक कहा कि बुजदिली के साथ जिंदा नहीं रहा जा सकता। इतने गंदे विकेट (फ्लैट पिच) पर किसी ने भी चांस नहीं लिया।
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने यूट्यूब (YouTube) चैनल पर कहा, ‘मेरा यह ख्याल था कि पाकिस्तान को एक मौका दिया इंग्लैंड ने। इंग्लैंड ने यह कहा कि आप अपना टेस्ट मैच बचा लो। हम टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) बचा लेते हैं। आप अपनी टीम में जगह बचा लो। हम आपके लिए अपने गेंदबाजों को तोड़ देते हैं, लेकिन पाकिस्तान उस मौके का फायदा नहीं उठा पाया।’
इंग्लैंड और पाकिस्तान के माइंड सेट में फर्क है
अख्तर ने आगे कहा, ‘फर्क है माइंड सेट (Mind Set) का। इस स्थिति में अगर पाकिस्तान होता तो क्या वह पारी घोषित करता, कभी भी नहीं करता। इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम (Brendon Mccullum) ने दिखाया है कि हम टेस्ट मैचेस में भी रन और बॉल खेलेंगे और हम टेस्ट मैचेस में ड्रॉ की तरफ नहीं जाएंगे। जो रूट (Joe Root) ने कहा कि मैं परवाह ही नहीं करता कि मैच पाकिस्तान जीते या हम हारें। हमें टेस्ट क्रिकेट बचानी है।’
अख्तर ने कहा, ‘जब इस तरह के माइंड सेट होते हैं, तो नतीजे (Result) क्या आते हैं दुनिया में? जब आपका उद्देश्य ऐसा होता है तो फिर नतीजे क्या आते हैं? नतीजे (Results) ऐसे ही आते हैं। जब आपका उद्देश्य ही नहीं हो जीतने का तो…। इतने गंदे विकेट पर किसी ने चांस नहीं नहीं लिया। पाकिस्तान में कभी मैच जीतने का जज्बा ही नहीं दिखा। विकेट भी इसीलिए ऐसी बनाई है कि ड्रॉ खेलें। जब आपकी सोच ऐसी होगी तो…।’
पाकिस्तान इस स्थिति में कभी भी पारी घोषित नहीं करता
अख्तर ने कहा, ‘हमारे कोच का माइंड सेट क्या है? हमारी टीम का माइंड सेट क्या है? आप सोचें कि क्या हम कभी पारी घोषित (Declared) करने का खतरा मोल लेते। इसलिए बहुत ही अफसोस की बात है कि इंग्लैंड ने टेस्ट मैच को मजेदार बनाने की जो कोशिश की है, वह काबिलेतारीफ है। वह जीत के हकदार थे। मेरा बहुत दिल दुखा। मुझे पाकिस्तान में जज्बा नहीं दिखा। क्षमता नहीं दिखी। युवाओं से बहुत ज्यादा अपेक्षा नहीं कर सकते हैं।’
हम भविष्य में कैसी विकेट बनाएंगे: शोएब अख्तर
अख्तर ने कहा, ‘इंग्लैंड आपने बहुत अच्छा खेला और हम क्या विकेटें बना रहे हैं। आगे कैसी विकेटें (Wickets) बनाएंगे। यार बुजदिली के साथ तो जिंदा नहीं रहा जा सकता है ना? जिस तरह से पाकिस्तान ने खेला उसे देखकर बहुत दुख होता है। पीसीबी चेयरमैन भी कहते हैं कि विकेटें हमें तेज बनानी चाहिए थी। तो भाईजी चेयरमैन आप हैं। यह काम आपको करवाना था।’