Team India Became Number 1 In All Formats 1st Time In Indian Cricket History: रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रचा। टीम इंडिया आईसीसी रैंकिंग में तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में नंबर वन पर पहुंच गई। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब टीम इंडिया एक साथ तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनी हो।

आईसीसी ने बुधवार 15 फरवरी 2023 को रैंकिंग अपडेट की। भारतीय क्रिकेट टीम को नागपुर टेस्ट में जीत का लाभ मिला और वह टेस्ट में भी नंबर वन बन गई। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट रैंकिंग में 2 नंबर पर थी।

टेस्ट क्रिकेट में चौथी बार शीर्ष पर पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम

टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में पहली बार 1973 में शीर्ष पर पहुंची थी। हालांकि, फिर से शीर्ष स्थान हासिल करने में उसे 36 साल का इंतजार करना पड़ा। साल 2009 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में फिर से नंबर वन बनी। भारतीय क्रिकेट टीम 2011 तक टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर रही। विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम 2016 में फिर से शीर्ष पर पहुंची और अप्रैल 2020 तक नंबर एक पर काबिज रही। इसके बाद से टीम इंडिया शीर्ष-3 में बनी हुई थी, लेकिन अब फिर नंबर वन बन गई है।

ICC TEST RANKINGS
ICC ODI RANKINGS TEST RANKINGS
ICC T20I RANKINGS | ODI RANKINGS | TEST RANKINGS | ICC Test Team Rankings |

अश्विन टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष की ओर

भारत के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आईसीसी पुरुष टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर लौटने की कगार पर हैं, जबकि रविंद्र जडेजा ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी जीत के बाद ऊंची छलांग लगाई है। घुटने की चोट के कारण लगभग पांच महीने तक मैदान से दूर रहने वाले बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में दो प्रमुख देशों के बीच पहले टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने संयुक्त रूप से 15 विकेट लेकर भारत को 132 रनों से जीत दिलाई थी। 36 वर्षीय अश्विन टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस से सिर्फ 21 रेटिंग अंक पीछे हैं। वह 2017 के बाद पहली बार नंबर 1 रैंकिंग हासिल करने की ओर अग्रसर हैं।

वेस्टइंडीज के उभरते हुए स्पिनर गुडाकेश मोती ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैच में 19 विकेट लिए। गुडाकेश मोती ने अब तक सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेले हैं। गुडाकेश मोती 77 स्थान की छलांग लगाकर 46वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

रोहित शर्मा 10वें से 8वें नंबर पर पहुंचे

भारत के अन्य गेंदबाजों में चोट कारण पिछले साल सितंबर से टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रैंकिंग में पांचवें स्थान पर हैं। बल्लेबाजों की सूची में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को नागपुर में शतकीय पारी खेलने का फायदा हुआ। रोहित शर्मा 10वें से आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं। कार दुर्घटना के कारण टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत रैंकिंग में शीर्ष भारतीय खिलाड़ी है। ऋषभ पंत सातवें स्थान पर हैं।

डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा ने भुगता सस्ते में आउट होने का खामियाजा

इसके विपरीत ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा को दो बार सस्ते में आउट होने की कीमत चुकानी पड़ी। डेविड वार्नर एक और 10 रन की पारी खेलने के बाद छह पायदान नीचे 20वें स्थान पर खिसक गए हैं, जबकि उस्मान ख्वाजा पहले टेस्ट में केवल एक और पांच रन बनाकर दो पायदान नीचे 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

अक्षर पटेल ने लगाई 6 स्थान की छलांग

मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी शीर्ष दो स्थान पर काबिज है, जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम तीसरे स्थान पर हैं। भारत के हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में छह स्थान की छलांग लगाकर 7वें स्थान पर पहुंच गए। अक्षर पटेल ने शुरुआती टेस्ट में 84 रन की पारी खेली जो इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर है।