David Warner Pathaan reel: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) इस समय बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) ने कमाई के मामले में महज तीन दिनों में कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ओपनिंग डे 54 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली ‘पठान’ (Pathaan) अबतक दुनियाभर में करीब 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के फैंस के बीच फिल्म ‘पठान’ का क्रेज है। अब किंग खान के पठान (Pathaan) का खुमार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर (David Warner) पर भी चढ़ गया है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के भारत दौरे से पहले बॉलीवुड के दीवाने डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपने सोशल मीडिया पर ‘पठान’ का मजेदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में डेविड वॉर्नर (David Warner) ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के चेहरे को एडिट कर अपना ही चेहरा लगाया है।
भारतीय फिल्मों के दिवाने डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर (David Warner) की ओर से शेयर किया गया फनी वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया, “वाह क्या फिल्म है। क्या आप इस फिल्म का नाम बता सकते हैं?” वॉर्न के इस वीडियो पर यूजर्स ने भी कमेंट किया है। डेविड वार्नर को भारतीय फिल्मों से काफी लगाव है। वह अक्सर बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों के कई गानों पर रील वीडियो बनाते और शेयर करते हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम फरवरी में भारत दौरे पर आएगी
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Team) 4 मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए फरवरी में भारत दौरे पर आएगी। डेविड वॉर्नर (David Warner) का टेस्ट टीम में चयन हुआ है। वह पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम के महत्वपूर्ण हिस्सा है। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण है। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम का पहले दो टेस्ट के लिए ऐलान हो गया है।