कोरोनावायरस के कारण सभी खेल टूर्नामेंट रुके हुए हैं। ऐसे में दुनिया भर के खिलाड़ी घरों में बंद हो गए हैं। इस दौरान उनके कई वीडियो और फोटो सामने आ रहे हैं। कुछ खिलाड़ी फिटनेस तो कुछ बच्चों के साथ वीडियो बना रहे हैं। टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी इनमें पीछे नहीं हैं। उन्होंने हाल ही में मंगेतर नताशा स्टेनकोविक के साथ वर्कआउट की एक तस्वीर शेयर की है। इसमें उनके भाई क्रुणाल पंड्या और भाभी पंखुड़ी शर्मा भी हैं।

हार्दिक पांड्या ने ट्विटर पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘मेरे बेबीज के साथ एक मजेदार सत्र।’’ हार्दिक ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर किया था, जिसमें वे क्रुणाल को बर्थडे विश कर रहे हैं। इसमें उन्होंने एक महंगी घड़ी पहनी थी। इस पर लोगों का ध्यान गया। घड़ी रोलेक्स की डाईटोना 116588TBR ‘आई ऑफ द टाईगर’ है। इस पर सोने और हीरे जड़े हैं। ओइस्टरफ्लेक्स स्ट्रैप इस घड़ी की कीमत 1,01,25,000 रुपए है। हार्दिक ब्रांड के मामले में टीम इंडिया के सबसे स्टाइलिश खिलाड़ी हैं।


हार्दिक सितंबर के बाद से पेशेवर क्रिकेट से दूर हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाप वनडे सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया था, लेकिन दौरा रद्द होने के कारण उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला सका। सीरीज का पहला मैच 12 मार्च को धर्मशाला में बारिश के कारण रद्द रहा था। वहीं, 15 मार्च को होने वाला दूसरा और 18 मार्च को होने वाला तीसरा वनडे कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभावों के कारण रद्द कर दिया गया था।

कोरोनावायरस के कारण देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। इसका मकसद कोरोनावायरस पर अंकुश लगाना है। इस खतरनाक वायरस की चपेट में दुनिया के 195 देश आ चुके हैं। अब तक 6 लाख 60 हजार से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 31 हजार से ज्यादा लोगों की जान भी जा चुकी है। भारत में संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार पार कर चुका है।