इसी साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल होकर टीम इंडिया से बाहर हुए श्रेयस अय्यर ने एशिया कप के जरिए मैदान पर वापसी की, लेकिन टूर्नामेंट के दो मुकाबले खेलने के बाद अय्यर फिर से चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए। पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 के मैच में श्रेयस अय्यर इंजरी की वजह से टीम से बाहर किए गए और उनकी जगह केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए। ऐसे में अय्यर को फिट घोषित करने वाली एनसीए पर दिग्गज क्रिकेटरों ने सवाल खड़े किए हैं।
एनसीए को देना होगा जवाब- हरभजन सिंह
पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने एनसीए को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि एक खिलाड़ी के करियर में चोट लगना स्वभाविक है, लेकिन बार-बार चोटिल होना तो एनसीए की भूमिका पर सवाल खड़े करता है। हरभजन ने कहा, “या तो आप केएल राहुल के लिए जगह बना रहे हैं, क्योंकि श्रेयस अय्यर के चोटिल होने से राहुल के लिए चीजें सही हो जाएंगी। अय्यर का इस समय चोटिल होना चिंता की बात है। वहीं एक खिलाड़ी का बार-बार चोटिल होना उसकी ट्रेनिंग पर सवाल खड़े करता है और एनसीए को इसका जवाब देना होगा।
भारत को वर्ल्ड कप टीम में करना होगा बदलाव- गावस्कर
श्रेयस अय्यर की इंजरी पर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा है कि उनका (अय्यर) दोबारा चोटिल होना भारत के लिए निश्चित रूप से चिंता की बात है, वह पहले ही 5-6 महीने बाहर रहने के बाद मैदान पर लौटे हैं। अय्यर की इंजरी आगामी आईसीसी टूर्नामेंट से पहले भारत के लिए चिंता की बात है। गावस्कर ने इस दौरान अय्यर के रिप्लेसमेंट की भी बात की। उन्होंने कहा कि अय्यर की अगर ऐसी ही फिटनेस रहती है तो टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के लिए अपने स्क्वाड में बदलाव करना होगा।
अगर अय्यर की चोट लंबी खींची तो…
आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर एशिया कप 2023 में भले ही दो मुकाबले खेले हों, लेकिन उनकी बल्लेबाजी सिर्फ एक ही मैच में आई है, जिसमें वह 9 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हो गए थे। नेपाल के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी आई नहीं थी और तीसरे मैच में वह चोटिल होकर बाहर हो गए। अय्यर की चोट अगर आगे बढ़ती है तो फिर टीम मैनेजमेंट को विश्व कप टीम में भी बदलाव करना पड़ सकता है।