इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 जुलाई से होने वाले पहले टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम का नेतृत्व ऑलराउंडर बेन स्टोक्स करेंगे। वे जो रूट की जगह कप्तानी करेंगे। इसके अलावा इंग्लैंड बोर्ड ने अनुभवी ऑलराउडर मोईन अली और विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को टीम से बाहर कर दिया है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट साउथम्पटन में खेला जाएगा।

बोर्ड ने टीम में उन सभी खिलाड़ियों को बरकरार रखा है जिन्होंने इस साल के शुरू में दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था। जो डेनली टीम में अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे है। चयनकर्ताओं के लिए मुख्य चिंता की बात थी गेंदबाजी आक्रामक को ठीक कैसे करें? इसके लिए टीम में अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरनस की वापसी हुई है। मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर ने वॉर्म अप मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। दोनों टीम में जगह बनाने में सफल रहें। उनके साथ स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स भी होंगे।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम करन को रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा गया है। वे पिछले सप्ताह बीमार हो गए थे। इसके बाद उनका कोविड-19 टेस्ट कराया गया था। वे निगेटिव पाए गए थे। बेयरस्टो को जो रूट की जगह टीम में रखे जाने की बात चल रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रूट पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे। उनकी पत्नी बच्चे को जन्म देने वाली है। बेयरस्टो वॉर्म अप मैच में 11 और 39 रन की पारी ही खेल पाए थे। डैन लॉरेंस औऱ जेम्स ब्रेसी को रिजर्व बल्लेबाज के तौर पर टीम में रखा गया है।

स्पिनर के तौर पर डॉम बेस को टीम में रखा गया है। इससे जैक लिच को 13 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया। वे 9 रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में हैं। बेस ने वॉर्म अप मैच में तीन विकेट झटके थे।

पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान, जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉली, जोए डेनली, ओली पोप, डॉम सिबली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
रिजर्व खिलाड़ी: जेम्स ब्रेसी, सैम करन, बेन फॉक्स, डैन लॉरेंस, जैक लिच, साकिब महमूद, क्रेग ओवर्टन, ओली रॉबिंसन, ओली स्टोन।