इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में 30 मार्च की रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रोमांचक मैच हुआ। दोनों टीमों ने कमाल का खेल दिखाया। हालांकि, बाजी फाफ डुप्लेसिस की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने मारी। वह कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ 3 विकेट से जीत हासिल की।
मैच के दौरान कई यादगार क्षण आए। एक फैन मजेदार पोस्टर लेकर मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम पहुंचा। पोस्टर पर लिखा था कि विराट कोहली के कारण उसकी गर्लफ्रेंड ने उससे ब्रेक-अप कर लिया है। वहीं, 19वें ओवर में केकेआर ने दिनेश कार्तिक को आउट करने का आसान मौका गंवा दिया। इस ओवर की दूसरी गेंद पर कार्तिक और हर्षल एक ही छोर पर थे, लेकिन केकेआर फिर उन्हें रन आउट नहीं कर पाई। यदि उस समय केकेआर ने कार्तिक को पवेलियन भेज दिया होता तो शायद आरसीबी की जगह जीत उसकी झोली में होती।
आरसीबी की पारी के 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ऑफ साइड में शॉट खेलकर रन लेने के लिए दौड़े। मगर तुरंत अहसास हो गया कि गेंद फील्डर के पास है। कार्तिक ने हर्षल को लौटने के लिए कहा, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। हर्षल आधी क्रीज पार कर चुके थे। ऐसे में कार्तिक और हर्षल एक ही छोर की तरफ भागे। फील्डर ने थ्रो विकेट पर मारना चाहा, लेकिन चूक गए। कार्तिक तुरंत गेंदबाजी छोर की ओर भागे और एक रन पूरा किया। फील्डर यदि थ्रो नॉन स्ट्राइकर एंड पर फेंकते तो मैच का पासा पलट सकता था। नीचे तस्वीर और वीडियो में आप उस घटना को देख सकते हैं।




