भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने 12 साल बाद खुलासा कि चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने जब 2008 में उन्हें नहीं खरीदा था तो बहुत दुखी थे। कार्तिक को लगा था कि सीएसके की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले सीजन में उन्हें खरीदेगी। आईपीएल के पहले नीलामी में महेंद्र सिंह धोनी को 11.41 करोड़ (1.5 मिलियन डॉलर) में सीएसके ने खरीदा था। टीम ने कार्तिक के लिए बोली तक नहीं लगाया। हालांकि, कार्तिक वर्तमान समय में कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान हैं।

कार्तिक ने कहा, ‘‘जब 2008 में मैं ऑस्ट्रेलिया में था, तभी नीलामी की प्रक्रिया हो रही थी। उस समय मुझे लगता था कि चूंकि मैं तमिलनाडु से सबसे बड़ा नाम हूं और देश के लिए खेल भी रहा हूं तो तो वे मुझे जरूर चुनेंगे। सवाल यह है कि वह मुझे कप्तान बनाएंगे या नहीं… मेरे दिमाग में उस समय बस यही चल रहा था। लेकिन, उन्होंने सबसे पहले धोनी को चुना। 1.5 मिलियन डॉलर की बड़ी रकम देकर और वे मेरे साथ ही थे। और उन्होंने मुझे बताया तक नहीं कि चेन्नई की टीम उन्हें चुनने जा रही है।’’

कार्तिक ने कहा, ‘‘शायद वे नहीं जानते हो, लेकिन इस बात से मुझे बहुत दुख हुआ था। इसके बाद मुझे लगा कि वे बाद चुनेंगे। अब तो 13 साल हो गए और मैं सीएसके के उस कभी न आने वाले फोन का इंतजार कर रहा हूं।’’ कार्तिक आईपीएल में सबसे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), उसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडिया और अब कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेल रहे हैं। वे गुजरात लायंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से भी खेल चुके हैं।

धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम तीन बार खिताब जीती। उससे ज्यादा मुंबई इंडियंस ने चार खिताब अपने नाम किए हैं। धोनी के नेतृत्व में चेन्नई की टीम हर बार प्लेऑफ में खेली है। टीम पर 2016 और 2017 सीजन के लिए बैन लगा था, तब वह प्लेऑफ में नहीं थी। दूसरी ओर, कार्तिक की कप्तानी में कोलकाता की टीम एक बार प्लेऑफ में खेली है। धोनी ने आईपीएल के 190 मैच में 42.20 की औसत से 4432 रन बनाए हैं। दूसरी ओर, कार्तिक ने 182 मैच में 27.06 की औसत से 3654 रन बनाए।