इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शुक्रवार (2 अक्टूबर) को चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में 3-3 मैच खेल चुकी हैं। दोनों को ही 2 में हार का सामना करना पड़ा है। सिर्फ एक ही मैच में जीत मिली है। सनराइजर्स की परेशानी उसके मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं। वहीं, चेन्नई की ओपनर्स हैं। सीएसके के ओपनर मुरली विजय ने 3 मैच में सिर्फ 32 रन बनाए हैं। इस पर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने उन पर तंज कसते हुए कहा कि टेस्ट में वापसी की तैयारी आईपीएल में नहीं करें।
सहवाग ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो ‘वीरू की बैठक’ में दोनों टीमों के बारे में बात की। सहवाग ने हा, ‘‘इस टूर्नामेंट दुबई में जिस टीम ने पहले बल्लेबाजी की है उसे जीत मिली है। नेट प्रैक्टिस से ज्यादा जरूरी है कि वॉर्नर और धोनी को बायो-बबल में सिक्का उछालने की प्रैक्टिस करनी चाहिए। जहां हैदराबाद को मन्नतों को बाद एक जीत मिली है वहीं, चेन्नई दो बार खाता खोलने के बाद डिफॉल्टर बन चुकी है। एक हार जीत की बैलैंस सीट के लिए बहुत महत्वपूर्ण है यह मैच। हेड टू हेड में चेन्नई 9-3 से आगे है। बिल्कुल उनकी बैटिंग की विपरीत, जो आगे ही नहीं बढ़ रही है।’’
सहवाग ने आगे कहा, ‘‘टूर्नामेंट से पहले उनके परमानेंट तीन नंबर सुरेश रैना रहना ही नहीं चाहते थे। इसलिए राजधानी पकड़ के निकल लिए। मुरली विजय को कोई उठाओ यार। उनको बोलो कि टेस्ट में कमबैक हो जाएगा, लेकिन उसकी प्रैक्टिस इस टूर्नामेंट में नहीं करें। ऋतुराज गायकवाड़ कोरोना को हराकर आए हैं। उनको ज्यादा मौके देना चाहिए और ऊपर भेजना चाहिए। फाफ डुप्लेसिस अकेले अपने दम पर लड़े जा रहे हैं। ऐसा ही चला तो उनकी गाड़ी एक या दो मैच में रिजर्व में चली जाएगी।’’
सहवाग ने कहा, ‘‘वैसे एक खुशखबरी चेन्नई के लिए है कि रायुडू फिट हो गए हैं तो उनका 3-डी बैटिंग देखने को मिलेगा। ड्वेन ब्रावो भी फिट हो गए हैं। ये दोनों कहीं धोनी के करण-अर्जुन तो नहीं हैं। राशिद खान को अगर कोई समज पाया है तो वो हैं डीजन इंजन यानी शेन वॉटसन। पिछले दो सीजन में उन्होंने होलसेल के हिसाब से राशिद खान को घुमाया है। वॉटसन सनराइजर्स के खिलाफ हमेशा रनों की गति पकड़ ले लेते हैं।’’