CSK vs KKR, IPL 2025: आईपीएल 2025 में सीएसके की कप्तानी संभालते ही एमएस धोनी ने अपनी टीम की प्लेइंग इलेवन में देसी यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को मौका दिया। वहीं टॉस के वक्त एमएस धोनी ने बताया कि ऋतुराज गायकवाड़ की जगह टीम की प्लेइंग इलेवन में राहुल त्रिपाठी को मौका दिया गया जो पहले टीम के लिए ओपन कर रहे थे।
अंशुल ने सीएसके के लिए किया डेब्यू
सीएसके ने पहले 5 मैचों में से 4 मैच गंवा दिए थे और टीम के मुख्य गेंदबाज ज्यादा प्रभावी साबित नहीं हो रहे थे। शायद इसे देखते हुए चेन्नई ने इस मैच में मुकेश कुमार के प्लेइंग इलेवन से बाहर करते हुए अंशुल कंबोज को अंतिम ग्यारह का हिस्सा बनाया जो बेंच पर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। अंशुल कंबोज रणजी ट्रॉफी में हरियाणा के लिए खेलते हुए एक पारी में 10 विकेट लेने का कमाल केरल के खिलाफ कर चुके हैं। इस मैच के जरिए अंशुल ने आईपीएल में सीएसके के लिए डेब्यू किया।
सीएसके ने इस सीजन के लिए 20 लाख की बेस प्राइस वाले अंशुल कंबोज को 3.4 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीदा था। सीएसके ने दिल्ली और मुंबई को पीछे छोड़कर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन अब तक खेले 5 मैचों में इस खिलाड़ी को कप्तान ऋतुराज ने नहीं आजमाया था। अंशुल आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, लेकिन इस फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया था और फिर उन्हें सीएसके का साथ मिला।
सीएसके की टीम
रचिन रविंद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद।
सीएसके के इम्पैक्ट सब- मथीशा पथिराना, जेमी ओवरटन, दीपक हुडा, शेख रशीद, कमलेश नागरकोटी।
केकेआर की टीम
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
केकेआर के इम्पैक्ट सब- अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, रोवमैन पॉवेल, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय।