IPL 2025 Opening Ceremony: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का उद्घाटन समारोह कोलकाता के ईडन गार्डन में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के शानदार भाषण के साथ शुरू हुआ। इस दौरान गायिका श्रेया घोषाल ने अपनी मधुर आवाज से प्रशंसकों का मन मोह लिया। फिर बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी आईं और अपने डांस मूव्स से दर्शकों पर बिजलियां गिरा गईं। इसके बाद पंजाबी गायक करण औजला ने प्रभावशाली प्रदर्शन कर महफिल लूट ली।
Indian Premier League, 2025
Kolkata Knight Riders
174/8 (20.0)
Royal Challengers Bengaluru
177/3 (16.2)
Match Ended ( Day – Match 1 )
Royal Challengers Bengaluru beat Kolkata Knight Riders by 7 wickets
रंगारंग प्रस्तुति समाप्त होने के बाद शाहरुख खान ने रिंकू सिंह और विराट कोहली को मंच पर बुलाया और दोनों के साथ अलग-अलग गानों पर डांस किया। इस दौरान ईडन गार्डन में मौजूद हजारों प्रशंसकों खुशी से झूम उठे। खासकर तब जब विराट और शाहरुख ने ‘झूमे जो पठान’ गाने पर एक साथ डांस किया। इसके बाद शाहरुख ने बीसीसीआई और आईपीएल के शीर्ष पदाधिकारियों, रंगारंग प्रस्तुति देने वाले कलाकारों तथा कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तानों को मंच पर बुलाया। उद्घाटन समारोह के समाप्त होने से पहले सभी ने एक साथ राष्ट्रगान गाया। बता दें, प्रशंसक आईपीएल 2025 के सभी 13 स्थानों पर उद्घाटन समारोह देखेंगे।
उद्घाटन समारोह के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ईडन गार्डन पर आमने-सामने हैं। आईपीएल के 18वें सीजन में 74 मैच खेले जाएंगे। प्लेऑफ मुकाबले हैदराबाद और कोलकाता में खेले जाएंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 की चैंपियन है। उसने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेले गए फाइनल में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था। केकेआर बनाम आरसीबी मैच के बाद रविवार 23 मार्च को डबल हेडर है। रविवार को पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा, जबकि दिन का दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।
ये है आईपीएल 2025 के शेड्यूल और स्क्वाड समेत पूरी जानकारी
आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी पूरी हो चुकी है। आईपीएल के 18 साल के होने पर केक काटा गया। इसके बाद आतिशबाजी के साथ आईपीएल 2025 की शुरुआत हुई। उद्घाटन समारोह के अंत में राष्ट्रगान हुआ। उद्घाटन समारोह के दौरान टॉस में देरी हुई। अब से कुछ ही देर में आरसीबी और केकेआर के बीच मैच का टॉस किया जाएगा। हमारी मैच की लाइव कवरेज के लिए आप जनसत्ता.कॉम के साथ बने रहिए। इस लिंक पर क्लिक कर आप कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच का लाइव स्कोर देख सकते हैं।
शाहरुख खान ने इसके बाद बीसीसीआई के पदाधिकारियों और प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को मंच पर बुलाया। मंच पर पहुंचने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने विराट कोहली को आईपीएल के 18 सीजन पूरे होने पर एक मोमेंटो (स्मृति चिन्ह) भेंट किया। उद्घाटन समारोह के अंत में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार और केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ट्रॉफी लेकर मंच पर पहुंचे।
Celebrating 18 years of #TATAIPL amidst a galaxy of stars in style ?#KKRvRCB pic.twitter.com/wOslJVLFZ8
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
शाहरुख के साथ मंच पर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बल्लेबाज रिंकू सिंह और विराट कोहली भी मौजूद हैं। शाहरुख ने इस दौरान कहा कि रिंकू सिंह भी कोहली को देखकर ही बड़े हुए हैं। शाहरुख ने रिंकू से उनके गाने पर डांस करने की मांग की। रिंकू और शाहरुख ने ‘लुट-पुट गया’ गाने पर डांस किया। इस दौरान कोहली बगल में खड़े रहे। बाद में शाहरुख खान ने विराट कोहली से अपनी फिल्म ‘पठान’ के गाने पर डांस करने की मांग की। इसके बाद विराट कोहली ‘पठान’ के ‘झूम जो पठान’ पर डांस किया।
A Special @KKRiders reunion ?
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
Shah Rukh Khan ? Rinku Singh
A special performance to delight the #TATAIPL 2025 opening ceremony ?#KKRvRCB | @rinkusingh235 | @iamsrk pic.twitter.com/IK0H8BdybK
King Khan ? King Kohli
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
When two kings meet, the stage is bound to be set on fire ?#TATAIPL 2025 opening ceremony graced with Bollywood and Cricket Royalty ?#KKRvRCB | @iamsrk | @imVkohli pic.twitter.com/9rQqWhlrmM
आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में रंगारंग प्रस्तुति समाप्त हो गई है। अब शाहरुख खान दर्शकों को संबोधित कर रहे हैं। शाहरुख ने कहा, केमोन आछो (कैसे हो) कोलकाता। आज आईपीएल के 18 साल पूरे हो गए हैं। इस लीग ने अब तक इतने सितारों को जन्म दिया जो अब पिता बन गए हैं।
The ??? ???? is here to stay! ?
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 22, 2025
Watch LIVE action: https://t.co/iB1oqMusYv #IPLonJioStar ? #KKRvRCB, LIVE NOW on Star Sports Network & JioHotstar! pic.twitter.com/Gx0SVKudKq
करण औजला ने जैसे ही ‘हुस्न तेरा तौबा-तौबा’ गाया दर्शक झूम उठे। करण के साथ मंच पर दिशा पाटनी भी मौजूद थी। वह भी उनकी धुन पर थिरकती नजर आईं।
? ?????? ???? ???? ?
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 22, 2025
????? ????? just set Eden Gardens on fire with the MEGA IPL celebration! ??
Watch LIVE action: https://t.co/iB1oqMusYv #IPLonJioStar ? #KKRvRCB, LIVE NOW on Star Sports Network & JioHotstar! pic.twitter.com/dlWfOuw44o
Thanks @StarSportsIndia cut the performance of Disha Patani half way
— TANISK (@Taniskabhisingh) March 22, 2025
finish good by karan aujla pic.twitter.com/xIfFuJP6mJ
दिशा पटानी ने अपने डांस मूव्स से बिजलियां गिराईं। अब उनकी परफॉर्मेंस समाप्त हो गई है। उनके बाद अब मंच पर पंजाबी सिंगर करण औजला आ गए हैं और अपनी प्रस्तुति से धमाल मचा रहे हैं।
श्रेया घोषाल ने मां तुझे सलाम और वंदे मातरम के साथ अपनी करीब 15 मिनट की परफॉर्मेंस का पूरा किया। श्रेया घोषाल की परफॉर्मेंस के बाद दिशा पटानी ने अपनी परफॉर्मेंस देना शुरू किया।
श्रेया घोषाल ने मेरे ढोलना… गाने से शुरुआत की। उन्होंने पुष्पा-2 के गानों से कोलकातावासियों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। श्रेया घोषाल की आवाज का जादू ईडन गार्डन पर चढ़ता दिखा। उन्होंने अपनी मधुर आवाज से दर्शकों का मन मोह लिया।
Crazy scenes at Eden Gardens. IPL Opening ceremony is live.#IPL2025 #TATAIPL2025 #KKRvsRCB #SheeyaGhoshal pic.twitter.com/vBDkWYSzaU
— Just Cricket ?? (@forjustcricket) March 22, 2025
श्रेया घोषाल अब अपनी परफॉर्मेंस दे रही हैं। श्रेया घोषाल मंच पर हैं और प्रशंसकों से भरे स्टेडियम के सामने अपनी मधुर आवाज में गाना शुरू कर देती हैं।
आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी शुरू हो चुकी है। शुरुआत शाहरुख खान के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने आईपीएल के 18 साल के होने के सफर को बताया और फिर कहा- पार्टी पठान के घर पर रखोगे तो पठान तो आएगा ही, साथ में पटाखे भी लाएगा। इसके बाद उन्होंने बताया कि श्रेया घोषाल अब अपनी परफॉर्मेंस देंगी।
?????? ?????? ?? ???? ?????? ???? ?????? ???! ??
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 22, 2025
Watch LIVE action: https://t.co/iB1oqMusYv #IPLonJioStar ? #KKRvRCB, LIVE NOW on Star Sports Network & JioHotstar! pic.twitter.com/BNCAKKj93j
कोलकाता के ईडन गार्डन में मौसम बिल्कुल साफ है और आईपीएल 2025 के भव्य उद्घाटन के लिए तैयार है। इसका मतलब है कि प्रशंसकों को कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच का फुल एक्शन देखने को मिल सकता है।
करण औजला ईडन गार्डन में सबसे अंत में प्रस्तुति देंगे और अपने पंजाबी गीतों के साथ उद्घाटन समारोह का समापन करेंगे। दिशा पटानी शाम 6:34 बजे अपनी परफॉर्मेंस शुरू करेंगी। उनसे पहले श्रेया घोषाल शाम 6:13 बजे परफॉर्मेंस शुरू करेंगी।
श्रेया घोषाल और करण औजला के प्रदर्शन से पहले, केकेआर के सह-मालिक शाहरुख खान कोलकाता के ईडन गार्डन में आईपीएल 2025 के उद्घाटन समारोह में शाम 6.13 बजे से शाम 6.29 बजे तक स्वागत भाषण देंगे।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के स्टार विराट कोहली ने कोलकाता में आईपीएल 2025 के पहले मैच से पहले केकेआर के खिलाड़ियों रमनदीप सिंह और रिंकू सिंह से मुलाकात की।
Bonds beyond teams! ?? pic.twitter.com/0klBiMdyaw
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 21, 2025
पिछले कुछ दिनों से कोलकाता में बारिश हो रही है। शनिवार सुबह भी बादल छाए रहे। सुबह 9 बजे के आसपास बारिश की संभावना जताई गई थी। ऐसा हुआ भी। हालांकि, अब सूरज चमक रहा है और अभी बारिश की कोई संभावना नहीं दिख रही है।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने बताया, बीसीसीआई ने उद्घाटन समारोह की मेजबानी के लिए 35 मिनट का समय दिया है। जिसमें हमें पूरा शो समाप्त करना है। बाकी समय हर साल की तरह होगा।
आईपीएल 2025 उद्घाटन समारोह में प्रशंसकों को डांस, लाइव म्यूजिक और लेजर शो का मिश्रण देखने को मिलेगा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भी आईपीएल 2025 उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में पहुंचने की संभावना है।
कोलकाता में 22 मार्च को आईपीएल 2025 के भव्य उद्घाटन समारोह में अरिजीत सिंह, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर जैसे सितारे भी प्रदर्शन कर सकते हैं।
दिशा पटानी, पंजाबी रैपर करण औजला और लोकप्रिय पार्श्व गायिका श्रेया घोषाल जैसे कलाकार आईपीएल 2025 के उद्घाटन समारोह में अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
आईपीएल 2025 के उद्घाटन समारोह से पहले शाहरुख खान ने X पर एक पोस्ट की। उनकी यह पोस्ट थोड़ी ही देर में वायरल हो गई। शाहरुख खान ने लिखा, पार्टी पठान के घर पर रखोगे तो मेहमान नवाजी के लिए पठान खुद आएगा और पटाखे भी लाएगा। आज शाम 6 बजे देखिए आईपीएल 18 का मेगा सेलिब्रेशन। उन्होंने अपनी पोस्ट को बीसीसीआई, आईपीएल और जियोहॉटस्टार को टैग भी किया।
आईपीएल 2025 का उद्घाटन समारोह शनिवार 22 मार्च की शाम 6:00 बजे से शुरू होगा। आईपीएल 2025 का उद्घाटन समारोह स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। प्रशंसक उद्घाटन समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।
नमस्कार और आईपीएल 2025 के भव्य उद्घाटन समारोह की जनसत्ता.कॉम की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है। कोलकाता के ईडन गार्डन से इस आयोजन से जुड़े सभी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें।