आईपीएल 2024 के 59वें मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हराया। गुजरात की यह 12 मैचों में पांचवीं जीत है और टीम 10 अंक के साथ प्लेऑफ की दौड़ में अगर-मगर के फेर के साथ बनी हुई है। सीएसकी की 12 मैचों में यह छठी हार के बावजूद चौथे स्थान पर बरकरार है। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद गुजरात ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर गिल और साई की शतकीय पारी की मदद से 231 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 196 रन ही बना पाई।
दूसरी पारी में सीएसके की शुरुआत बेहद खराब रही और ओपनर बल्लेबाज रचिन रवींद्र एक रन बनाकर रन आउट हो गए तो वहीं रहाणे भी एक रन के स्कोर पर कैच आउट हो गए। डेरिल मिचेल ने इस मैच में 27 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। मिचेल ने इस मैच में टीम के लिए 63 रन बनाए और आउट हो गए। मोइन अली ने 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक लगाया। इसके बाद शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा भी छोटी-छोटी पारी खेलकर चले गए। महेंद सिंह धोनी आखिर में आकर 11 गेंदे खेली और 26 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने तीन छक्के लगाए। हालांकि टीम का स्कोर 196 तक ही पहुंच पाए।
पहली पारी में गुजरात के कप्तान गिल ने 25 गेंदों पर तो वहीं साई सुदर्शन ने 32 गेंदों पर अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। इसके बाद गिल और साई दोनों ने 50-50 गेंदों पर अपने-अपने अर्धशतक लगाए। इसके बाद साई 103 रन का पारी खेलकर आउट हो गए। दोनों बल्लेबाज पारी के 18 ओवर में तुषार देशपांडे (33 रन पर दो विकेट) की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में आउट हुए। गिल ने इस मैच में 104 रन बनाए और फिर कैच आउट हो गए। डेविड मिलर 16 रन बनाकर नाबाद रहे। सीएसके के गेंदबाजों ने आखिरी पांच ओवरों में सिर्फ 41 रन खर्च किये और गुजरात की पारी को 240 के अंदर रोक दिया। सीएसके की तरफ से तुषार देशपांडे को दो सफलता मिली।
Indian Premier League, 2024
Gujarat Titans
231/3 (20.0)
Chennai Super Kings
196/8 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 59 )
Gujarat Titans beat Chennai Super Kings by 35 runs
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी।
गुजरात टाइटंस के इम्पैक्ट प्लेयर्स ऑप्शंस: अभिनव मनोहर, संदीप वारियर, बीआर शरत, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटीकपर), मिचेल सैंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह।
चेन्नई सुपर किंग्स के इम्पैक्ट प्लेयर्स ऑप्शंस: अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, अरवेल्ली अवनीश, समीर रिजवी, मुकेश चौधरी।
चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस जीतने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने बताया कि प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव है। रिचर्ड ग्लीसन की रचिन रविंद्र की वापसी हुई है। शुभमन गिल ने बताया कि गुजरात की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हैं। ऋद्धिमान साहा की मैथ्यू वेड और जोश लिटिल की जगह कार्तिक त्यागी को शामिल किया गया है।
ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में काफी अच्छा काम किया है। अभी तीन और मैच बाकी हैं। आज की जीत उसकी नॉकआउट में जगह बनाने की संभावना को और मजबूत कर देगी। 11 मैच में 541 रन के साथ ऋतुराज इस सीजन सबसे अधिक रन बनाने वालों की सूची में केवल विराट कोहली से पीछे हैं। आज उनके पास कोहली के 634 रन के करीब पहुंचने का मौका है। पिछले साल लगभग 900 रन बनाने वाले शुभमन गिल इस सूची में कहीं आसपास भी नहीं हैं। यही वजह है कि गुजरात टाइटंस अंक तालिका में सबसे नीचे दिख रही है। आशा करते हैं कि गुजरात टाइटंस अपने शेष तीन मैच में शानदार प्रदर्शन करने में सफल रहेगी। अब टॉस (शाम 7 बजे) होने में थोड़ा ही समय बचा है। मैच से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए हमारे लाइव ब्लाग के साथ बने रहें।
मैच से पहले क्रिस मॉरिस ने पिच को लेकर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर घास की अच्छी परत है। यह हाथ के नीचे ठोस महसूस होती है। मैं एक उच्च स्कोरिंग मुकाबला देख रहा हूं। दो टीमें आएंगी और 200 रन का आंकड़ा पार करेंगी। मैं पिच में बदलाव नहीं देखता। शुरुआत में थोड़ा उतार-चढ़ाव हो सकता है। आपके पास दोनों तरफ दो गेंदबाज हैं जो स्विंग करा सकते हैं। आउटफील्ड अच्छी है।’
जब आप अहमदाबाद में होते हैं तो लक्ष्य का पीछा करना पसंद करते हैं, क्योंकि जैसे-जैसे शाम ढलती है और ओस पड़ने लगती है, बल्लेबाजी के लिए परिस्थितियां बेहतर हो जाती हैं। पिछले 21 आईपीएल मुकाबलों में से 13 में दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। टॉस जीतने वाला कप्तान गेंदबाजी चुन सकता है।
अजिंक्य रहाणे और ऋद्धिमान साहा जो कभी फील्डिंग प्रतिबंधों का फायदा उठाने में माहिर थे, इस साल 123 और 118 के स्ट्राइक रेट से जूझ रहे हैं। यहां तक कि शुभमन गिल को भी परेशानी हो रही है। शुभमन गिल ने पहले 6 मैच में 51 के औसत और 152 के स्ट्राइकिंग से रन बनाए, जबकि अगले पांच में यह आंकड़ा गिरकर 13.4 और 102 ही रह गया। शिवम दुबे को आईपीएल में 6 का शतक बनाने के लिए एक और छक्के की जरूरत है।
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बहुत सारी समानताएं हैं, लेकिन इस सीजन दोनों टीमों को अपनी पारी को आगे बढ़ाने में काफी परेशानी हुई है। गुजरात टाइटंस पावरप्ले में 7.54 और बीच के ओवर्स में 8 रन प्रति ओवर से ही स्कोर कर रही है। इस कारण वह प्रतियोगिता में सबसे धीमी टीम बन गई है। एक से 6 ओवर के बीच 8.54 और 7 से 16 ओवर के बीच 8.35 के रन रेट के साथ सीएसके भी पीछे नहीं है।
न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, ‘शीर्ष क्रम पर उत्साह की कमी और आपने सनराइजर्स में जो देखा उसके आधार पर? इसलिए हम अन्य टीमों की तरह जोखिम लेने में विश्वास नहीं करते। मुझे पता है कि इसमें बहुत रुचि है हम सभी एक ही तरह से नहीं खेलेंगे और हमारे पास जो खिलाड़ी हैं, हमें लगता है कि हम इसे अलग तरीके से कर सकते हैं, हम सिर्फ इसलिए इसके अनुरूप नहीं होंगे…। हमारे पास खेलने की एक शैली है जिससे हम खुश हैं, इसलिए हम उसे मजबूत करेंगे, यही हमारी शैली है।’
कमजोर गेंदबाजी आक्रमण के अलावा, सीएसके बल्ले से अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई है। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ प्रभावशाली रहे हैं, लेकिन शीर्ष क्रम के अन्य बल्लेबाज विशेषकर अजिंक्य रहाणे नहीं। हालांकि, स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि किसी को चेन्नई सुपर किंग्स से सनराइजर्स हैदराबाद जैसी शुरुआत की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। वे फुल थ्रोटल आक्रमण की उस शैली को नहीं अपनाएंगे।
गैरी कर्स्टन ने कहा, ‘हमारे पिछले तीन गेम अच्छे रहे। मुझे लगता है कि यह उन सीजन में से एक है जहां हम ठीक से आगे नहीं बढ़ पाए। इसलिए मुझे लगता है कि दो बहुत अच्छे वर्षों के बाद एक उच्च नोट पर समाप्त करना महत्वपूर्ण होगा। इसलिए मेरा मानना है कि एक समय में एक ही मैच पर फोकस करने का प्रयास करें। देखें कि क्या हम वास्तव में अच्छा क्रिकेट खेल सकते हैं। हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात उस स्तर पर खेलना है जिसके लिए हम जाने जाते हैं।’ बता दें कि दक्षिण अफ्रीकी गैरी कर्स्टन पाकिस्तान टीम के कोच के रूप में कार्यभार संभालने के लिए फ्रेंचाइजी छोड़ रहे हैं।
चेन्नई काफी हद तक मिचेल सैंटनर, मोईन अली और रिचर्ड ग्लीसन के अलावा तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, शार्दुल ठाकुर और रविंद्र जडेजा जैसे गेंदबाजों पर निर्भर रहेगी। धर्मशाला में पंजाब किंग्स के खिलाफ उनका प्रदर्शन काफी अच्छा था। हालांकि, गुजरात टाइटंस का उसके घरेलू मैदान पर सामना करना एक अलग चुनौती पेश कर सकता है। यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में बल्लेबाजी कोच गैरी कर्स्टन ने कहा था कि गुजरात टाइटंस अपने अगले तीन मुकाबलों में इसके लिए तैयार रहेंगे।
गुजरात टीम पर सीएसके के हालिया प्रभुत्व के बावजूद टाइटंस के खिलाफ जीत हासिल करना आसान नहीं होगा। सीएसके ने अपने पिछले तीन मुकाबले जीते हैं, जिसमें इस साल का सीजन-ओपनर और पिछले साल का फाइनल शामिल है। हालांकि, खोने के लिए कुछ भी नहीं होने पर गुजरात टाइटंस एक खतरनाक टीम हो सकती है। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स अपने प्रमुख गेंदबाजों मथीशा पथिराना और मुस्तफिजुर रहमान के अलग-अलग कारणों से अनुपलब्ध होने के कारण कमजोर हो गई है। दरअसल, दोनों कैंप छोड़ चुके हैं।
आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। क्रिकेट प्रशंसक हिंदी, भोजपुरी और अंग्रेजी के अलावा कई अलग-अलग भाषाओं में भी कमेंट्री सुनते हुए मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के मैच को भारत में जियो सिनेमा (Jio Cinema) ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
आंकड़ों की बात करें तो गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बहुत कम अंतर है, इसलिए शुक्रवार को जब टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमें भिड़ेंगी तो दबाव दर्शकों पर भी होगा। घरेलू टीम की तुलना में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जीत अधिक जरूरी है। उसके 11 मैच में अभी 12 अंक हैं। उन्हें शेष 3 में से कम से कम 2 मैच में जीत की जरूरत है।
आईपीएल 2024 का 59वां मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 10 मई को शाम 07:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने वाले कप्तान के साथ उच्च स्कोरिंग खेल का चलन रहा है। पिच थोड़ी खराब हो सकती है लेकिन फिर भी यह रनों से भरपूर दिख रही है।
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा।
चेन्नई सुपर किंग्स की तरह गुजरात टाइटंस के लिए चोट की कोई चिंता नहीं है। गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन ने चेन्नई सुपर किंग्स के इनफॉर्म गेंदबाज रविंद्र जडेजा के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने 21 गेंद में बिना आउट हुए 32 रन बनाए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस सीजन में अपने पिछले मुकाबले में सीएसके के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक तुषार देशपांडे पर भी अपना दबदबा कायम किया था।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन, तुषार देशपांडे।
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमान गिल के लिए शार्दुल ठाकुर खतरा बन सकते हैं। शार्दुल का शुभमन के खिलाफ रिकॉर्ड ठीक है। उन्होंने 31 गेंदें फेंकी हैं और 36 रन दिए हैं। इस दौरान दो बार शुभमन गिल को आउट किया है।
सीएसके (चेन्नई सुपर किंग्स) में कुछ लोग अनुपस्थित हैं, जिनमें दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान और मथीशा पथिराना जैसे खिलाड़ी चोट और नेशनल ड्यूटी के कारण बाकी सीजन के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम: अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन, तुषार देशपांडे, समीर रिजवी, सिमरजीत सिंह, शेख रशीद, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, रचिन रविंद्र, अजय जादव मंडल, आरएस हंगरगेकर, महेश तीक्षना, निशांत सिंधु, अरवेल्ली अवनीश।
गुजरात टाइटंस की पूरी टीम: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल, संदीप वारियर, विजय शंकर, मानव सुतार, जयंत यादव, दर्शन नालकंडे, शरत बीआर, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, उमेश यादव, अभिनव मनोहर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कार्तिक त्यागी, स्पेंसर जॉनसन, अजमतुल्लाह उमरजई, सुशांत मिश्रा।
