कोरोनावायरस के कारण दुनिया के कई देश लॉकडाउन हैं। भारत में लॉकडाउन 3 मई तक है। इस दौरान कई खेलों के टूर्नामेंट को रद्द या स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सामने यह चुनौती है कि वह किस तरह भविष्य के टूर्नामेंट का आयोजन कराता है। आईसीसी) के मुख्य कार्यकारियों (सीईसी) ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए अपने भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) में 2023 तक बदलाव करने पर गुरुवार को सहमति जताई है।

आईसीसी की यह सीईसी बैठक टेलीकांन्फ्रेंस के जरिए हुई। इसमें फैसला किया गया कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और प्रस्तावित वनडे लीग के बारे में निर्णय बाद में लिया जा सकता है। वनडे लीग जून में शुरू होनी है। आईसीसी ने बयान में कहा, ‘‘इस पर सहमति बनी कि कोविड-19 महामारी के कारण बाधित भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) की 2023 तक समीक्षा करनी होगी और जितने भी क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित हुए हैं उन्हें फिर से आयोजित करने की हर संभव कोशिश की जाएगी।’’
Coronavirus in India Live Updates: लॉकडाउन के दौरान स्टेशनरी शॉप, मोबाइल प्रीपेड सर्विस, पंखे की दुकानें खोलने की अनुमति, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दी जानकारी
Bihar Coronavirus LIVE Updates: बिहार में कोरोना का हॉटस्पॉट बना जमालपुर, एक सप्ताह में दर्जन भर से अधिक मामले; जानें ताजा हालात
कोरोनावायरस के कारण इंग्लैंड का श्रीलंका दौरा और न्यूजीलैंड का आस्ट्रेलिया दौरा बीच में ही रद्द करने पड़े थे। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के इस साल इंग्लैंड दौरों को लेकर भी आशंका बनी हुई है। इससे भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे की सीरीज को भी रद्द किया गया था। बैठक के बाद सूत्रों के हवाले से यह भी पता चला है कि अक्टूबर-नवंबर में आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिये भी आपात योजना बनाई जा रही है।

आईसीसी ने कहा, ‘‘सीईसी को आईसीसी की वैश्विक प्रतियोगिताओं के लिए आपात योजनाओं से अवगत कराया गया। इन प्रतियोगिताओं में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2020 और आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2021 शामिल हैं। अभी इन प्रतियोगिताओं को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित करने की योजना है। ’’ कोरोनावायरस के कारण दुनिया भर में 1 लाख 60 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। भारत में भी मरने वालों की संख्या 680 पार कर चुकी है। अब तक 21 हजार से ज्यादा इससे संक्रमित हो चुके हैं।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:
कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए
इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं
क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?