कोरोनावायरस के कारण दुनिया की एक तिहाई आबादी लॉकडाउन है। अब तक 195 देशों में 31 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में सिर्फ 10 हजार से ज्यादा लोग मरे हैं। इटली के ही फुटबॉल लीग सीरी-ए में दुनिया के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो खेलते हैं। फिलहाल वे अपने घर मेडेरा (पुर्तगाल) में परिवार के साथ सेल्फ क्वारेंटाइन हैं।उन्होंने बुगाटी की चेंतिडिओची कार ऑर्डर की है। यह मॉडल दुनिया में सिर्फ 10 ही है।

बुगाटी की चेंतिडिओची कार की कीमत 80 करोड़ रुपए है। यह कंपनी की लिमिटेड एडिशन कार है। यह 2.4 सेकंड में 100 Kmph की स्पीड पकड़ सकती है। कार की टॉप स्पीड 380 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह बुगाटी शिरोन की तुलना में बहुत ज्यादा है। इस कार में कंपनी ने 8 लीटर की क्षमता का W16 इंजन का प्रयोग किया गया है। रोनाल्डो के पास पहले से दो बुगाटी कार है। उनके कलेक्शन में 20 करोड़ की बुगाटी शिरोन और 15 करोड़ की बुगाटी वेरोन ग्रैंड स्पोर्ट विटेस है।
Coronavirus in India LIVE Updates: कोरोना मरीजों के लिए अलग अस्पताल बनाएं राज्य, नोएडा में कोरोना के 4 नए मरीज
Coronavirus in India LIVE Updates: केंद्र ने कहा- सख्ती से लागू हो लॉकडाउन, राज्यों को अपनी सीमाएं सील करने का आदेश दिया
चेंतिडिओची रोनाल्डो की सबसे महंगी कार होगी। 5 बार बैलेन डी ऑर अवॉर्ड जीत चुके पुर्तगाल के कप्तान को यह कार अगले साल तक मिल जाएगी। बुगाटी फ्रांस की कंपनी है। रोनाल्डो ने इससे पहले Rolls Royce Cullinan एसयूवी खरीदी थी। भारतीय बाजार में इस एसयूवी की कीमत 6.95 करोड़ रुपए है। ये पहली रोल्स रॉयस थी जिसमें फोर व्हील ड्राइव सिस्टम का प्रयोग किया गया था।

कोरोनावायरस के कारण पूरी दुनिया में खेलों के टूर्नांमेंट टाल दिए गए हैं। रोनाल्डो ने इस महामारी में पीड़ितों की मदद के लिए पहले 8 करोड़ रुपए दान में दिए थे। उन्होने सैलरी का 84 करोड़ रुपए लेने से मना कर दिया है। उन्होंने पीड़ितों की मदद के लिए 5 वेंटिलेटर्स भी देने का ऐलान किया है। रोनाल्डो के टीम के कई साथी कोरोनावायरस से पीड़ित हैं। उनमें से हाल ही में ठीक हुए पॉल डाइबाला भी हैं। इसलिए रोनाल्डो सेल्फ क्वारेंटाइन हैं।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:
कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए
इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं
क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?