Covid-19: कोरोनोवायरस महामारी के कारण दुनिया के ज्यादातर देश लॉकडाउन हैं। इनमें ऑस्ट्रेलिया भी शामिल है। हालांकि, लॉकडाउन के दौरान लोगों को तरह-तरह की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन भी लॉकडाउन का शिकार बन गए हैं। लॉकडाउन के दौरान उनकी कार के अंदर से उनका पर्स और कुछ चीजें चोरी हो गईं हैं। इससे पहले डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी भी लूट का शिकार भी हो चुकी हैं। उनका सामान दुकान के अंदर से ही चोरी हो गया था।
लॉकडाउन के कारण पेन ने खुद को फिट रखने के लिए ऑस्ट्रेलिया के साउथ होबार्ट स्थित अपने गैराज को घरेलू जिम में बदल दिया है। इस कारण पेन को अपनी गाड़ी सड़क किनारे खड़ी करनी पड़ी। दिलचस्प यह है कि नेशनल ऑस्ट्रेलिया बैंक (एनएबी) के अधिकारियों ने पेन को फोन कर बताया कि अपराधी कार से पर्स और सामान चोरी करने के बाद सीधे मैकडॉनल्ड्स की ओर भागे।
35 साल के इस क्रिकेटर ने बताया, ‘सुबह जब मैंने बैंक का मैसेज देखा तो सदमे में आ गया। मैं दौड़कर बाहर आया तो देखा कि कार का दरवाजा खुला हुआ था और पर्स के साथ-साथ कुछ अन्य चीजें भी गायब थीं।’ पेन इस समय सेल्फ-आइसोलेशन में हैं।
पेन के बटुये में क्रेडिट और डेबिट कार्ड भी रखे हुए थे। बैंक ने उन्हें बताया कि इन कार्ड्स से हुए ट्रांजेक्शन देखने से पता चलता है कि अपराधी पर्स चुराने के बाद सीधे मैकडॉनल्ड्स की ओर गए। विकेटकीपर बल्लेबाज पेन ने बताया, ‘मैंने सोचा था कि मैं अपने कवर ड्राइव को और बेहतर बनाऊंगा। मैंने अपनी कार सड़क पर खड़ी की थी। लेकिन सुबह मेरे पास बैंक से संदेश आया कि मेरे क्रेडिट कार्ड से खरीदारी की गई है। मैं भागकर बाहर आया तो देखा कार का दरवाजा खुला है और बटुआ गायब है।’
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:
कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए
इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं
क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
बता दें कि जानलेवा कोरोना वायरस के कारण ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हर तरह की क्रिकेट प्रतियोगिताएं टाल दी हैं। यही नहीं, दुनियाभर में भी हर प्रकार की खेल गतिविधियों पर विराम लग गया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज भी रद्द कर दी थी। कोरोना वायरस के कारण पहला वनडे भी सिडनी के खाली मैदान में खेला गया था।