टीम इंडिया में चेतेश्वर पुजारा को सबसे शांत क्रिकेटर माना जाता है। उनके बारे में कहा जाता है कि वे ड्रेसिंग रूम में सबसे अलग और खामोश बैठते हैं, लेकिन पुजारा ने एक घटना का खुलासा किया जिसके बारे में लोग कम ही जानते हैं। उन्होंने एक टेस्ट मैच का जिक्र करते हुए कहा कि इशांत शर्मा अगर उस मुकाबले में शतक लगा देता तो मैं बालकनी से कूद जाता। दरअसल, इशांत ने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ अर्धशतक लगाया था।

दरअसल, इशांत ने जमैका के सबीना पार्क स्टेडियम में हनुमा विहारी के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की थी। इशांत ने 126वीं पारी में अर्धशतक लगाया। उनसे ज्यादा पारी खेलकर अर्धशतक लगाने के मामले में सिर्फ एक खिलाड़ी इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन हैं। इशांत ने जब अर्धशतक लगाया तो विराट कोहली सबसे ज्यादा देर तक ताली बजाते रहे थे। इशांत उस मुकाबले में 80 गेंद पर 57 रन बनाकर आउट हुए थे। उन्होंने 7 चौके लगाए थे।

दरअसल, इशांत ने इससे पहले एक बार कहा था कि अगर मेरा शतक हो जाता तो केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा बालकनी से कूद जाते। इस बात की पुष्टि करते हुए पुजारा ने कहा, ‘‘ये सच है। जब उसने 50 किए तो मैंने केएल से कहा था कि अगर ये शतक पूरा कर गया तो पूरी जिंदगी सुनाएगा। क्योंकि एक बार ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने दोहरा शतक लगाया था तो उसने काफी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को कहा होगा कि आपने टेस्ट में कितने दोहरे शतक लगाए।’’

टीम में किसकी स्लेजिंग सबसे ज्यादा फनी हो सकती है? इस सवाल पर पुजारा ने कहा, ‘‘हमारी टीम में दो खिलाड़ियों की स्लेजिंग सबसे फनी हो सकती है। शिखर धवन और मुरली विजय। दोनों को स्लेजिंग करने आती नहीं हैं। खुद बोलेंगे और खुद ही हंसने लगेंगे।’’ पुजारा ने एक बार गेंदबाजी की थी। इस बारे में उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाजी की थी। टेस्ट मैच ड्रॉ की ओर जा रहा था और ड्रॉ भी हुआ था। शिखर धवन ने एक ओवर किया था। विराट कोहली ने कहा था कि कुछ अलग करते हैं। इसके बाद मुझे गेंदबाजी मिली थी। गेंदबाजी किसे पसंद नहीं होती। पार्टटाइम गेंदबाज की गेंद पर कोई बल्लेबाज आउट हो जाता है तो लोग खिंचाई करते हैं।’’