Champions Trophy: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी (100 रन) खेली और भारत को 6 विकेट से जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाी। कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान इतिहास रच दिया और वो अब पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन गए।
विराट कोहली ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा
कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया और ये उनका इस टीम के खिलाफ वनडे में चौथा शतक रहा। इस पारी के दौरान वो भारत की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक खेले 9 मैचों में 431 रन बनाए हैं और इस मामले में पहले नंबर 1 पर रहे रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में 7 पारियों में 370 रन बनाए थे।
पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
431 रन – विराट कोहली (9 पारी)
370 रन – रोहित शर्मा (7)
321 रन – सचिन तेंदुलकर (6)
248 रन – राहुल द्रविड़ (4)
210 रन – शिखर धवन (4)
156 रन – सुरेश रैना (3)
कोहली ने की तेंदुलकर की बराबरी
कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 100 रन की पारी खेली और अब वो आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 50 प्लस की पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर के साथ पहले नंबर पर आ गए। कोहली ने ये कमाल अब तक 23 बार किया है जबकि सचिन ने ये कमाल भी 23 बार किया था। कोहली ने अब तक 51 पारियों में 23 बार 50 प्लस की पारी खेली है जबकि सचिन तेंदुलकर ने 58 पारियों में 23 बार ऐसा किया था।
ICC वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज (पारी)
23 – विराट कोहली (51 पारी)
23 – सचिन तेंदुलकर (58)
18 – रोहित शर्मा (40)
17 – कुमार संगकारा (40)
16 – रिकी पोंटिंग (60)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जीत में सबसे ज्यादा शतक
58 – विराट कोहली
55 – रिकी पोंटिंग
53 – सचिन तेंदुलकर
40 – रोहित शर्मा
40 – हाशिम अमला
37 – कुमार संगकारा
37 – एबी डिविलियर्स