CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था और रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी के इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज करेगी। भारत को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच बांग्लादेश के विरुद्ध खेलना है और जाहिर है टीम इंडिया जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी।

भारत के ग्रुप में बांग्लादेश के साथ-साथ पाकिस्तान और न्यूजीलैंड हैं और टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हरेक मैच को बेहद गंभीरता से लेना होगा। भारत को तीन लीग मैच खेलने हैं और एक भी मैच गंवाने की स्थिति में मामला फंस सकता है ऐसे में टीम इंडिया को जीत से कम कुछ भी नहीं चाहिए होगा। बांग्लादेश की टीम को किसी भी परिस्थिति में कम आंकना भारत के लिए गलत होगा और टीम इंडिया को अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरना होगा।

टीम में होंगें 3 तेज गेंदबाज

भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह नहीं है जिससे टीम इंडिया की पेस अटैक कमजोर तो जरूर हो गई है, लेकिन टीम में सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं जो उनकी कमी को पूरी करते हुए नजर आ सकते हैं। शमी के अनुभव को देखते हुए उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका जरूर दिया जाएगा जबकि उनका साथ निभाने के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। वहीं हार्दिक पांड्या टीम के लिए तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे।

प्लेइंग इलेवन में 3 स्पिनर को मिल सकता है मौका

भारतीय टीम में इस वक्त 5 स्पिनर हैं जिसमें टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में तीन स्पिनर को शामिल कर सकता है। इस बात की संभावना है कि बांग्लादेश के खिलाफ स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा टीम का हिस्सा हो सकते हैं और ये दोनों बैटिंग में भी हाथ दिखाने का दम रखते हैं तो वहीं कुलदीप यादव इनका साथ निभाते नजर आ सकते हैं।

टीम में विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल होंगे जो इस वक्त वनडे में नंबर एक विकेट कीपर हैं और ये बात खुद टीम के हेड कोच गौतम गंभीर भी कह चुके हैं। केएल के प्लेइंग इलेवन में होने की वजह से ऋषभ पंत को बेंच पर बैठना होगा। वरुण चक्रवर्ती को टीम में यशस्वी को हटाकर शामिल किया गया था, लेकिन शायद उनके कम अनुभवी होने की वजह से उन्हें शायद प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जाए।

8 बल्लेबाजों के साथ उतर सकता है भारत

गौतम गंभीर जब से टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं उनका जोर टीम में कम से कम 8 बल्लेबाजों को शामिल करने पर रहा है और वो अपनी इस रणनीति के साथ ही आगे बढ़ेंगे। ऐसे में रोहित और शुभमन गिल ओपन करेंगे तो विराट कोहली तीसरे नंबर पर होंगे जबकि चौथे स्थान पर श्रेयस अय्यर नजर आएंगे। अब अक्षर पटेल 5वें नंबर पर होंगे या नीचे खेलेंगे ये देखने वाली बात होगी। इसके बाद केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा बैटिंग क्रम में नजर आ सकते हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।