Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का इंतजार क्रिकेट फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं। इस बार आईसीसी के इस इवेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं जो विजेता बनने के लिए पूरा जोर लगाएंगी। इस बार भारत को बड़े दावेदार के रूप में देखा जा है तो वहीं माना जा रहा है कि पाकिस्तान की धरती पर आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट में मेजबान टीम भी बड़ा कमाल कर सकती है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वैसे तो हर मैच रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है, लेकिन भारत-पाकिस्तान के मुकाबले की बात ही अलग होने वाली है जो दुबई में 23 फरवरी को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आखिरी बार एक-दूसरे से भिड़े थे और उसमें पाकिस्तान को हार मिली थी। उसके बाद अब जाकर दोनों टीमें एक-दूसरे के आमने-सामने होने वाले हैं। पाकिस्तान डिफेंडिंग चैंपियन है जो अपने खिताब को बचाने की कोशिश करेगी तो वहीं भारत 2013 के बाद एक बार फिर से इस खिलाब को अपने नाम करना चाहेगा।
ग्रुप ए में हैं भारत-पाकिस्तान
भारत को इस बार ग्रुप ए में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है और भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ होगा। इसके बाद भारत अपना दूसरा लीग मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा और इस टूर्नामेंट के अगले दौर में जगह बनाने के लिए भारत के लिए हर मैच में जीतना जरूरी होगा। पाकिस्तान के खिलाफ भारत किसी भी हाल में जीतने की कोशिश करेगा क्योंकि ये मैच सिर्फ एक मैच नहीं है बल्कि एक इमोशन है जो पूर देश के साथ जुड़ा है।
भारत और पाकिस्तान समेत सभी हिस्सा लेने वाले देशों ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है और पाकिस्तान ने सबसे देर से यानी शुक्रवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था। अब इस टीम में से किस प्लेइंग इलेवन के साथ पाकिस्तान भारत के खिलाफ उतर सकता है इसके बारे में बात करते हैं।
बाबर-फखर कर सकते हैं ओपन
भारत के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान के लिए फखर जमान और बाबर आजम ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि टीम में उस्मान खान हैं जो ओपन करते हैं, लेकिन उनके पास अनुभव नहीं है और इस स्थिति में जमान के साथ बाबर को पाकिस्तान ओपनिंग के लिए भेज सकता है। बाबर अगर ओपन करते हैं तो फिर तीसरे नंबर पर सऊद शकील बैटिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। इस टीम के कप्तान व विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान चौथे नंबर पर खेलते नजर आ सकते है जबकि स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर सलमान आगा पांचवें नंबर की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।
3 विशेषज्ञ तेज गेंदबाज के साथ उतर सकता है पाकिस्तान
कामरान गुलाम के पास निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी करने की क्षमता है और वो इसे साउथ अफ्रीका में दिखा भी चुके हैं ऐसे में वो छठे नंबर पर हो सकते हैं। इस टीम में सलमान आगा के अलावा फहीम अशरफ को भी बतौर ऑलराउंडर शामिल किया जा सकता है जो गेंदबाजी भी करते हैं। फहीम को 7वें नंबर पर उतारा जा सकता है जबकि टीम में तीन तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ हो सकते हैं। इसके अलावा प्लेइंग इलेवन में बतौर विशुद्ध स्पिनर अबरार अहमद को मौका दिया जा सकता है।
भारत के खिलाफ पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान/विकेटकीपर), सलमान आगा, कामरान गुलाम, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की टीम
फखर जमान, बाबर आजम, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, मोहम्मद रिजवान (कप्तान, विकेटकीपर), खुशदिल शाह, सलमान आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, हारिस रऊफ, नसीम शाह।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा।