एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होगी और पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में पहला मैच पाकिस्तान के विरुद्ध 2 सितंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम की नजर इस बात आठवीं बार खिताब जीतने पर नजर होगी। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस बार खिताबी जीत की दावेदर मानी जा रही है, लेकिन उसे सबसे बड़ी टक्कर पाकिस्तान से ही मिलने वाली है। एशिया कप में भारत की तरफ से चार कप्तानों ने शतक लगाए हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ बतौर कप्तान सिर्फ रोहित शर्मा ने भी शतक लगाने में सफलता हासिल की है। रोहित शर्मा ने यह कमाल साल 2018 में किया था।

पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय कप्तान हैं रोहित शर्मा

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की तरफ से बतौर कप्तान एशिया कप में शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं। रोहित शर्मा ने यह कमाल साल 2018 में किया था और इस सीजन में टीम इंडिया चैंपियन भी बनी थी। साल 2018 में एशिया कप का आयोजन वनडे फॉर्मेट में किया गया था। इस सीजन में रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर के तीसरे मुकाबले में नाबाद 111 रन की पारी खेली थी जबकि शिखर धवन ने 114 रन बनाए थे और रन आउट हुए थे। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 237 रन बनाए थे और भारत ने इसके बाद 39.3 ओवर में एक विकेट पर 238 रन बनाकर मैच को 9 विकेट से जीत लिया था।

एशिया कप में चार भारतीय कप्तानों ने लगाए हैं शतक

एशिया कप में अब तक सिर्फ चार भारतीय कप्तानों ने शतक लगाए हैं जिसमें सौरव गांगुली ने साल 2000 में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 135 रन की पारी खेली थी जबकि साल 2008 में एमएस धोनी ने हांगकांग के खिलाफ नाबाद 109 रन की पारी खेली थी। बतौर कप्तान विराट कोहली ने साल 2014 में 136 रन बनाए थे जबकि साल 2018 में रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 111 रन की पारी खेली थी।

एशिया कप में शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान

135* रन – सौरव गांगुली बनाम बांग्लादेश (2000)
109* रन – एमएस धोनी बनाम हांगकांग (2008)
136 रन – विराट कोहली बनाम बांग्लादेश (2014)
111* रन – रोहित शर्मा बनाम पाकिस्तान (2018)