एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होगी और इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम खिताबी जीत के दावेदार के तौर पर उतरेगी। एशिया कप में रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और वह इस टूर्नामेंट में सफलतापूर्वक रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। इस टूर्नामेंट में भारत को पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेलना है और इस मैच में भी रोहित शर्मा पर सबकी निगाहें बन रहेंगी क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है।

रन चेज करते हुए एशिया कप में सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा के नाम

एशिया कप में सफलतापूर्वक रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो इस लिस्ट में पहले स्थान पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मौजूद हैं। रोहित शर्मा ने एशिया कप में अब तक रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा 534 रन बनाए हैं जबकि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शामिल विराट कोहली ने 529 रन बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं जिन्होंने सफलतापूर्वक रन चेज करते हुए 452 रन बनाए थे जबकि नवजोत सिंह सिद्धू इस लिस्ट में चौथे स्थान पर 391 रन के साथ मौजूद हैं। शिखर धवन इस लिस्ट में 380 रन के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद हैं।

एशिया कप के सफल रनचेज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 7 बल्लेबाज

534 रन – रोहित शर्मा
529 रन -विराट कोहली
452 रन – सचिन तेंदुलकर
391 रन – नवजोत सिधू
380 रन – शिखर धवन
347 रन – ए रणतुंगा
332 रन – गौतम गंभीर

रोहित शर्मा का पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में प्रदर्शन

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का पाकिस्तान के खिलाफ अब तक वनडे क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है और इस टीम के खिलाफ क्रिकेट के इस प्रारूप में उनका बल्ला खूब चला है। रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 16 पारियों में 51.42 की बेहतरीन औसत के साथ 720 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल है। इन मैचों में रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट 88.77 का रहा है और इस टीम के खिलाफ वनडे में हिटमैन का बेस्ट स्कोर नाबाद 140 रन रहा है।