भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप (Asia Cup) 2023 सुपर-4 का मुकाबला बारिश के कारण रिजर्व डे पर खिंच गया। यानी कोलंबो में बारिश के कारण मैच रविवार,10 सितंबर को पूरा नहीं हो पाया। अब यह मैच सोमवार 11 सितंबर को होगा। मैच वहीं से शुरू होगा जहां रविवार को रोकना पड़ा था। रविवार को जब मैच रुका था तब टीम इंडिया का स्कोर 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन था। विराट कोहली 8 और केएल राहुल 17 रन बनाकर नाबाद थे। सोमवार को 24.2 ओवर से मैच शुरू होगा।

टूर्नामेंट का हाई वोल्टेज मैच रविवार से सोमवार तक खिंच जाने से टीम इंडिया के खिलाड़ियों की परेशानी बढ़ गई है। व्यस्त शेड्यूल के कारण वर्कलोड मैनेजमेंट के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत टीम इंडिया के खिलाड़ियों को आराम देने की पॉलिसी है, ताकि खिलाड़ियों को चोटिल होने से बचाया जा सके। अब टीम इंडिया लगातार 3 दिन मैदान पर होगी।

भारत-पाकिस्तान के बीच रिजर्व डे पर बारिश के आसार

एशिया कप (Asia Cup) में भारत-पाकिस्तान के बीच सुपर 4 का मैच सोमवार को पूरा होगा। इसके बाद टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार, 12 सितंबर को मैच खेलना है। ऐसा नहीं है कि भारत-पाकिस्तान के बीच रिजर्व डे पर बारिश के आसार नहीं हैं। बारिश सोमवार को भी हो सकती है और इसे पूरा कराने के लिए देर रात चलने की भी संभावना है।

पढ़ें भारत- पाकिस्तान मैच से जुड़े अपडेट्स

खिलाड़ियों को थकान होगी

वर्ल्ड कप से पहले इस तरह का शेड्यूल टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है। खासकर श्रीलंका जैसी उमस भरी परिस्थितियों में। इससे खिलाड़ियों को थकान होगी। केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी जो चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं उनकी परेशानी और बढ़ेगी। पाकिस्तान के खिलाफ मैच से श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर चिंताजनक खबर आ ही चुकी है।

कितने खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा?

हो सकता है कि श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप (Asia Cup) के सुपर 4 मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव हो, लेकिन यक्ष प्रश्न यह है कि कितने खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा? 17 खिलाड़ियों का स्कवाड है, लेकिन एशिया कप (Asia Cup) में एक मैच में 6 बदलाव की उम्मीद नहीं की जा सकती। श्रीलंका के खिलाफ मैच फाइनल में पहुंचने के लिहाज से महत्वपूर्ण होगा।

श्रीलंका के खिलाफ मैच हल्के में नहीं ले सकते

श्रीलंका की टीम बांग्लादेश को हरा चुकी है। पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया जीत भी हासिल करती है तब भी वह श्रीलंका के खिलाफ मैच को हल्के में नहीं ले सकती। श्रीलंका में बारिश का मौसम है। कोलंबो में पूरे हफ्ते बारिश की संभावना है। ऐसे में टीम इंडिया की परेशानी कम नहीं होने वाली है। यदि कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो टीम इंडिया की वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीदों को झटका लग सकता है। इस व्यस्त शेड्यूल के लिए केवल एशिया कप (Asia Cup) के आयोजकों को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। रिजर्व डे टीम इंडिया की सहमति के बगैर नहीं रखा गया होगा।