Coronavirus COVID-19 Tracker HIGHLIGHTS, COVID-19 Cases in India, Spain, Italy News Updates: कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पूरी दुनिया में पिछले 24 घंटे में 5000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। हालांकि अमेरिका समेत कई यूरोपीय देशों में मृतकों की संख्या में कमी आयी है। दुनिया में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 19 लाख के पार चली गई है। वहीं पूरी दुनिया में अभी तक इस माहमारी से 1 लाख 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच अमेरिकी सरकार की एजेंसी यूएस कमीशन ऑन इंटरनेशनल रिलीजियस फ्रीडम (USCIRF) ने को हिंदुओं-इसाइयों को खाना न देने के मामले में पाकिस्तान को फटकार लगाई है। एजेंसी ने कहा है कि कोरोनावायरस संकट के बीच इस तरह की खबरें निंदनीय हैं। हम पाकिस्तान से अपील करते हैं कि वह संगठनों के जरिए अपने अल्पसंख्यक समुदाय को खाना मुहैया कराए या खुद ही राशन का बराबर बंटवारा सुनिश्चित करे।

अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख से ज्यादा हो चुकी है। वहीं दुनिया में कोरोना से मरने वाले लोगों का आंकड़ा भी अमेरिका में ही सबसे ज्यादा है। वहीं चीन में बीते दिनों कोरोना संक्रमण से राहत मिलने की खबरें आयीं थी लेकिन अब वहां फिर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने की खबर मिली है।

India Lockdown Extension LIVE Updates

ब्रिटेन में कोरोना वायरस से एक दिन में 717 और लोगों की मौत हो गई,जिसके बाद इस विषाणु से मरने वालों की संख्या 11,329 पहुंच गई। उधर सरकार ने संकेत दिया है कि लॉकडाउन (बंद) से फिलहाल राहत देने के आसार नहीं हैं। सोमवार को बंद चौथे सप्ताह में प्रवेश कर गया। प्रधानमंत्री का कामकाज देख रहे ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने कहा कि कैबिनेट इस हफ्ते के अंत में बंद के प्रभाव की समीक्षा करेगी लेकिन इससे राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। उधर, पाकिस्तान सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने के संबंध में अपना फैसला मंगलवार तक के लिए टाल दिया।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?

Live Blog

07:17 (IST)15 Apr 2020
पाकिस्तानः कोरोना संकट के बीच मस्जिद में नमाज पढ़ना जारी रखेंगे मौलवी

पाकिस्तान में कट्टरपंथी मौलवियों ने मंगलवार को कोरोना संकट पर बैठक की। इसके बाद ऐलान हुआ कि मस्जिदों में नमाज पढ़ने का दौर जारी रहेगा। कोरोनावायरस रोकने के लिए सरकार की तरफ से जारी किए गए निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए मौलवियों ने यह घोषणा की। गौरतलब है कि पाकिस्तान में अभी संक्रमितों की संख्या करीब 6000 है।

06:03 (IST)15 Apr 2020
पाकिस्तान में कोरोना के मामले 6,000 के पास पहुंचे, इमरान ने लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढाया

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5,837 होने के जाने के बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री इमरान खान ने लॉकडाउन इस महीने के अंत तक बढ़ा दिया।
राष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि लॉकडाउन से कोरोना वायरस के प्रसार पर काबू पाने में खासी मदद मिली है।
उन्होंने कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि लॉकडाउन 30 अप्रैल तक जारी रहेगा। उन्होंने हालांकि कहा कि व्यावसायिक गतिविधियों को शुरू करने के लिए कुछ प्रमुख उद्योग खोले जाएंगे।

05:05 (IST)15 Apr 2020
कठिन दौर में अमेरिका के संकटमोचक बन सकते हैं बाइडेन : ओबामा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मंगलवार को जो बाइडेन की राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी का औपचारिक समर्थन करते हुए कहा कि बाइडेन अमेरिका के मुश्किल दौर में संकटमोचक बन सकते हैं। बाइडेन ओबामा के शासनकाल में लंबे समय तक उपराष्ट्रपति रहे थे। उन्होंने कहा कि जो बाइडेन के पास लंबा अनुभव और चरित्र है कि वह हमारे कठिन दौर में हमारा मार्गदर्शन कर सकते हैं और लंबे समय तक उबरने के दौरान वह संकटमोचक हो सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा विश्वास है कि जो में अभी राष्ट्रपति होने के लिए जो भी गुण होने चाहिए वह सब मौजूद हैं।’’  

23:30 (IST)14 Apr 2020
स्वीडन में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या 1,000 के पार

स्वीडन में कोरोना वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या मंगलवार को 1,000 पार कर गयी। स्वीडन की लोक स्वास्थ्य एजेंसी ने मंगलवार को बताया कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 11,445 मामले सामने आये हैं और 1,033 लोगों की मौत हुई है । एजेंसी ने कहा है कि मरने वालों की संख्या ज्यादा भी हो सकती है क्योंकि ईस्टर के मौके पर अवकाश होने की वजह से मृतकों की संख्या का पता नहीं चला है । कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यूरोप के अन्य देशों के विपरीत स्वीडन में लॉकडाउन नहीं लगाया गया है।

22:58 (IST)14 Apr 2020
कोरोना वायरस की वजह से सादगी से मनाया गया वैशाखी का त्यौहार

कोरोना वायरस के कहर की वजह से यहां मंगलवार को सिख समुदाय का प्रमुख त्यौहार वैशाखी सादगी से मनाया गया। कोविड-19 महामारी मुल्क में अब तक 100 लोगों की जान ले चुकी है और पांच हजार से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर चुकी है। वैशाखी त्यौहार का मुख्य समारोह पंजाब प्रांत के हसन अब्दल में स्थित गुरुद्वारा पंजा साहिब में हुआ। यह एक सादा समारोह था जिसमें चंद लोगों ने हिस्सा लिया। इस मुश्किल वक्त में देश के लोगों की सुरक्षा और समृद्धि के लिए विशेष प्रार्थनाएं की गईं। जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में 119,666 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 20 लाख लोग इससे संक्रमित हैं। पाकिस्तान में जानलेवा संक्रमण से 5,715 लोग संक्रमित हैं और 100 लोगों की मौत हो गई है।

22:32 (IST)14 Apr 2020
ब्रिटेन में भारतीय प्रवासी समूहों ने लोगों से कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान धैर्य रखने का आग्रह किया

ब्रिटेन में सौ से अधिक भारतीय प्रवासी संगठनों ने भारत के साथ एकजुटता दिखाते हुए पत्र लिखकर हमवतन लोगों से कोविड-19 की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन में धैर्य बनाए रखने का आग्रह किया। मंदिर, धार्मिक और परमार्थ निकायों सहित 107 संगठनों ने कोरोना वायरस महामारी से लोगों को बचाने के लिए भारत सहित विश्व समुदाय के प्रयासों की सराहना की। इन संगठनों का यह पत्र मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद आया, जिसमें लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ाए जाने की घोषणा की गई थी।

22:04 (IST)14 Apr 2020
एक महीने में पहली बार कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या 100 से कम रही: ईरान

ईरान ने मंगलवार को कहा कि देश में एक महीने में पहली बार कोरोना वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 100 से कम रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता किनौश जहांपुर ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 98 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद देश में मृतकों की कुल संख्या 4,683 पहुंच गई है। उन्होंने टेलीविजन पर प्रसारित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘दुर्भाग्य से, हमने बीमारी से संक्रमित अपने 98 और लोगों को खो दिया है...लेकिन एक महीने के इंतजार के बाद ऐसा पहली बार है कि मृतकों की संख्या 100 से कम रही है।’’

21:45 (IST)14 Apr 2020
ब्रिटेन में मंगलवार को कोरोना वायरस से 778 लोगों की मौत

ब्रिटेन में मंगलवार को कोरोना वायरस से 778 लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या 12,107 पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को प्रकाशित आंकड़ों से यह जानकारी मिली। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 93,873 हो गई है।

21:24 (IST)14 Apr 2020
स्वीडन में कोरोना वायरस से एक दिन मे मरने वालों की संख्या एक हजार के पार

स्वीडन के स्वास्थ्य एजेंसी ने खबर दी है कि कोरोना वायरस संक्रमण से देश में मंगलवार को मरने वालों की संख्या एक हजार को पार कर गयी जबकि इससे संक्रमित लोगों की संख्या 11 हजार को पार कर गयी है । स्वास्थ्य एजेंसियों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी । स्वीडन के सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी ने बताया कि देश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 11 हजार 445 मामले सामने आये जबकि कोविड—19 से मरने वालों की संख्या 1033 है । एजेंसी ने कहा है कि मरने वालों की संख्या इससे अधिक हो सकती है क्योंकि ईस्टर के मौके पर अवकाश होने की वहज से मृतकों के आकड़े सामने नहीं आये हैं ।

21:04 (IST)14 Apr 2020
चीन में कोरोना वायरस टीके का दूसरा क्लीनिकल ट्रायल शुरू

चीन में सेना से जुड़ी एक अनुसंधान कंपनी कोरोना वारस संक्रमण के लिए टीका विकसित करने की वैश्विक दौड़ में दूसरे ‘क्लीनिकल ट्रायल’ में प्रवेश करने वाली पहली इकाई बन गयी है। कोरोना वायरस से दुनिया भर में अभी तक 120,000 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने विज्ञान एवं प्रौद्वोगिकी मंत्रालय के हवाले से बताया कि चीन ने मंगलवार को ‘क्लीनिकल ट्रायल’ के लिए तीन कोविड-19 ‘वैक्सीन सबमिशन’ को मंजूरी दे दी। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के एकेडमी आफ मिलिट्री साइंसेस के तहत आने वाले इंस्टीट्यूट आफ मिलिट्री मेडिसिन के मेजर जनरल चेन वेई के नेतृत्व वाली एक टीम द्वारा विकसित ‘एडेनोवायरस वेक्टर’ टीका क्लीनिकल ट्रायल में प्रवेश के लिए मंजूर होने वाला पहला टीका था।

20:29 (IST)14 Apr 2020
पाकिस्तान में हिंदुओं, ईसाइयों को भोजन देने से इनकार का मामला निंदनीय : अमेरिका

कोरोना वायरस के संकट के बीच, पाकिस्तान में हिंदू और ईसाई समुदायों को भोजन देने से इनकार किए जाने की खबरों को अमेरिकी सरकार के एक संगठन ने निंदनीय करार दिया है। इसके साथ ही संगठन ने पाकिस्तान से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि देश के सभी धार्मिक अल्पसंख्यकों के बीच खाद्य सहायता समान रूप से साझा की जाए। अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता संबंधी अमेरिकी आयोग (यूएससीआईआरएफ) की आयुक्त अरूणिमा भार्गव ने कहा कि कोविड-19 का प्रकोप जारी रहने के बीच पाकिस्तान में संवेदनशील कमजोर समुदाय भूख से लड़ रहे हैं और अपने परिवारों को सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए उन्हें खाद्य सहायता से इनकार नहीं किया जाना चाहिए।

20:10 (IST)14 Apr 2020
कोरोना वायरस : विश्वभर में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,20,000 हुयी

कोरोना वायरस के कारण मंगलवार को दुनिया भर में मृतकों की संख्या 1,20,000 से अधिक हो गयी। यह जानकारी एएफपी द्वारा संकलित आंकड़े से मिली है। आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर में चीन में इसका पहला मामला सामने आया था और उसके बाद से अब तक 1,20,013 लोगों की मौत हो चुकी है। सिर्फ यूरोप में 81,474 लोगों की मौत हुई है। ये आंकड़े राष्ट्रीय अधिकारियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से मिली जानकारी पर आधारित हैं।

19:48 (IST)14 Apr 2020
स्पेन में कोरोना वायरस ने ली 18,000 से अधिक लोगों की जान : अधिकारी

स्पेन  में मंगलवार को कोरोना वायरस से 567 लोगों की मौत होने के बाद, इस देश में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 18,056 हो गई है। आधिकारिक तौर पर स्पेन में मृतकों का यह आंकड़ा, अमेरिका और इटली के बाद दुनिया में तीसरा सर्वाधिक आंकड़ा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में नए संक्रमणों की संख्या में 1.8 फीसदी की वृद्धि होने के बाद, कोरोना वायरस से प्रभावित मामले 172,541 हो गए हैं।

19:28 (IST)14 Apr 2020
इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 20 हजार पार हुई

इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या सोमवार को 20,000 पार कर गई, लेकिन गंभीर रूप से बीमार रोगियों की संख्या में लगातार दसवें दिन गिरावट आई क्योंकि इसके संक्रमण की दर धीमी हो गई है। नागरिक सुरक्षा सेवा ने 566 नई मौतें होने की जानकारी दी। इससे इटली में मृतक संख्या बढ़कर 20,465 हो गई।

19:12 (IST)14 Apr 2020
कोरोना वायरस: नेपाल सरकार ने लॉकडाउन की अवधि 27 अप्रैल तक बढ़ायी

नेपाल सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन की अवधि 27 अप्रैल तक बढ़ाने का मंगलवार को निर्णय लिया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है। नेपाल में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 16 हो गई है जिसके बाद यहां मंत्रिमंडल की एक बैठक के दौरान लॉकडाउन की अवधि बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया। देश में 24 मार्च से लॉकडाउन लागू है और बुधवार को इसकी अवधि समाप्त होने वाली थी। बयान में कहा गया है, ‘‘मंत्रिमंडल की एक बैठक में उच्च स्तरीय कोविड-19 रोकथाम एवं नियंत्रण समिति की सिफाारिश के अनुसार इस संबंध में निर्णय लिया गया।’’

18:35 (IST)14 Apr 2020
पाक के मौलानाओं ने धार्मिक सभाओं पर प्रतिबंध के खिलाफ सरकार को चेताया

पाकिस्तान में करीब 50 वरिष्ठ मौलानों के समूह ने कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर धार्मिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाए जाने के खिलाफ सरकार को चेतावनी दी है और कहा है कि अधिकारियों को उलटा धार्मिक नियमों को मानना चाहिए और अल्लाह से माफी मांगने के लिए मस्जिदों में ज्यादा उपासकों को जाने देने की अनुमति देनी चाहिए। सरकार ने घातक कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के अपने उपायों के तहत पांच से अधिक लोगों की प्रार्थना सभा पर प्रतिबंध लगा दिया है। देश में इस जानलेवा वायरस से 5,715 से अधिक लोग संक्रमित हैं। डॉन न्यूज ने खबर दी कि सामाजिक दूरी बनाए रखने की सरकार की याचिकाओं के बावजूद वकाफुल मदारिस अल अरबिया से जुड़े रावलपिंडी और इस्लामाबाद के करीब 53 वरिष्ठ मौलानों ने जामिया दारुल उलुम जकरिया में सोमवार को बैठक कर प्रार्थना सभाओं पर लगे प्रतिबंध पर चर्चा की।

18:18 (IST)14 Apr 2020
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष की 25 गरीब देशों को कर्ज से राहत देने की मंजूरी

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने सोमवार को कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ अभियान में मदद के लिये 25 गरीब देशों को तत्काल कर्ज राहत उपलब्ध कराने की घोषणा की है। आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टलीना जियोर्जिवा ने एक बयान में कहा कि मुद्राकोष ने गरीब सदस्य देशों को संकट के समय में उनके कर्ज दायित्वों से राहत देने का निर्णय किया है। यह राहत फिलहाल छह महीने के लिये दी जा रही है। इससे उन्हें अपने दुर्लभ संसाधनों का आपात चिकित्सा और अन्य राहत कार्यों में उपयोग करने में मदद मिलेगी।

16:55 (IST)14 Apr 2020
चीन में विदेशों से आए संक्रमित लोगों के मामले बढ़कर 1,464 हुए

वैश्विक महामारी के केंद्र वुहान में इस संक्रमण को काबू करने के बाद चीन में विदेशों से आए संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है और सोमवार को देश में संक्रमण के 89 मामले सामने आए।

16:24 (IST)14 Apr 2020
स्पेन में कोरोना वायरस ने ली 18,000 से अधिक लोगों की जान

स्पेन में मंगलवार को कोरोना वायरस से 567 लोगों की मौत होने के बाद, इस देश में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 18,056 हो गई है। आधिकारिक तौर पर स्पेन में मृतकों का यह आंकड़ा, अमेरिका और इटली के बाद दुनिया में तीसरा सर्वाधिक आंकड़ा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में नए संक्रमणों की संख्या में 1.8 फीसदी की वृद्धि होने के बाद, कोरोना वायरस से प्रभावित मामले 172,541 हो गए हैं। कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए स्पेन में 14 मार्च से लॉकडाउन लागू है।

15:59 (IST)14 Apr 2020
ट्रम्प ने शीर्ष चिकित्सकीय सलाहकार को बर्खास्त करने की योजना से किया इनकार

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया है कि वह कोरोना वायरस महामारी मामलों के अपने शीर्ष चिकित्सकीय सलाहकार को बर्खास्त करने जा रहे हैं। हालांकि उन्होंने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को पुन: खोलने के मुद्दे पर कई डेमोक्रेटिक नेताओं एवं मीडिया पर निशाना साधा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त चिकित्सक डॉ. एंथनी फाउची ने हाल में कहा था कि यदि ट्रम्प इस महामारी को काबू करने के लिए शुरू में ही कदम उठा लेते तो अमेरिका में कोविड-19 संकट को बढ़ने से रोका जा सकता था। इसके बाद की अटकलें लगाई जा रही थी कि ट्रम्प फाउची को बर्खास्त करने का विचार बना रहे हैं।

15:14 (IST)14 Apr 2020
ट्रम्प ने दिया संकेत- कोविड-19 पर चीन की गलत सूचना के भुगतने होंगे दुष्परिणाम

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इशारा किया कि कोरोना वायरस को लेकर डब्ल्यूएचओ और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को कथित रूप से गलत जानकारी देने के कारण चीन को दुष्परिणाम भुगतने होंगे। यह संक्रमण चीन के वुहान शहर से फैलना शुरू हुआ था और इसने अब तक दुनिया में 1,19,666 लोगों की जान ले ली है और करीब 20 लाख लोग इससे संक्रमित हैं। व्हाइट हाउस में सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में एक पत्रकार ने ट्रम्प से बार-बार सवाल किया कि इसके लिए चीन कोई दुष्परिणाम क्यों नहीं भुगत रहा? इसके जवाब में ट्रम्प ने कहा, ‘‘आपको कैसे पता, इसके कोई दुष्परिणाम नहीं हैं?’’ सीनेटर स्टीव डेन्स ने ट्रम्प को पत्र लिखकर अपील की है कि अमेरिका सरकार चीन से चिकित्सकीय आपूर्ति एवं उपकरणों पर निर्भरता को समाप्त करे और अमेरिका में दवाइयां बनाने संबंधी नौकरियां वापस लेकर आए।

14:55 (IST)14 Apr 2020
अगले साल तक टाले जा सकते हैं सभी अंतरराष्ट्रीय फुटबाल मैच : फीफा

विश्व फुटबाल की सर्वोच्च संस्था फीफा के उपाध्यक्ष विक्टर मोंटेगलियानी ने कहा है कोरोना वायरस महामारी के कारण यात्रा प्रतिबंधों और क्लब प्रतियोगिताओं को पूरा मौका देने के लिये अंतरराष्ट्रीय मैचों को 2021 तक टाला जा सकता है। कनाडाई नागरिक तथा उत्तर-मध्य अमेरिका एवं कैरेबियाई क्षेत्र के अध्यक्ष मोंटेगलियानी फीफा के उस कार्यसमूह के प्रमुख है जिसे विश्व भर में फुटबाल गतिविधियों पर पिछले महीने से लगी रोक के बाद भावी योजना तैयार करने का जिम्मा सौंपा गया है। फीफा पहले ही मार्च और अप्रैल में होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैचों को रद्द कर चुका है। मोंटेगलियानी ने कहा है कि सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में होने वाले राष्ट्रीय टीमों के मैचों को भी रद्द किया जा सकता है।

14:47 (IST)14 Apr 2020
संयुक्त राष्ट्र से जुड़े 189 लोग कोरोना संक्रमित, 3 की जान गई

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के प्रवक्ता ने बताया कि विश्वभर में संयुक्त राष्ट्र में कोविड-19 के 189 पुष्ट मामले सामने आए हैं और इससे तीन लोगों की जान जा चुकी है। अमेरिका के ‘जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय’ के अनुसार विश्वभर में 19.2 लाख लोग इससे संक्रमित हैं और 1,19,687 लोगों की इससे जान जा चुकी है। सबसे अधिक मामले 5,82,607 अमेरिका में हैं, जहां इस घातक वायरस से 23 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। महासचिव के उप प्रवक्ता फरहान हक ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ रविवार शाम तक विश्वभर में संयुक्त राष्ट्र में कोविड-19 के 189 पुष्ट मामले थे, जिनमें इससे जान गंवाने वाले तीन लोग शामिल है।’’

14:00 (IST)14 Apr 2020
कोविड-19 : लाखों कैदी रिहा करने के लिए पारित किए कानून पर विवाद

तुर्की की संसद ने कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर लाखों कैदियों को रिहा करने की अनुमित देने वाले कानून को मंगलवार को पारित कर दिया। इसके संसद में पारित होने के बाद ही सरकार पर मनमाना रवैया अपनाने के आरोप लगने लगे हैं। संसद की आम सभा ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कहा, ‘‘ मसौदे ने पारित होने के बाद कानून का रूप ले लिया।’’ वहीं ‘ह्यूमन राइट्स वॉच’ (एचआरडब्ल्यू) और ‘एमनेस्टी इंटरनेशनल’ ने इस कानून की आलोचना की है क्योंकि विवादास्पद आतंकवाद विरोधी कानून के तहत गिरफ्तार किए कैदियों को इसमें शामिल नहीं किया गया है। इन समूहों ने पत्रकारों, राजनेताओं और वकीलों सहित अन्य कैदियों को इसमें शामिल ना किए जाने की निंदा भी की है।

12:19 (IST)14 Apr 2020
पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को नहीं मिल रहा राशन

पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं और ईसाईयों को लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा बांटे जा रहे राशन के पैकेट नहीं दिए जाने का मामला सामने आया है। जिस पर संयुक्त राष्ट्र ने भी आपत्ति जतायी है और इसकी शिकायत पाकिस्तानी सरकार से की है। 

11:39 (IST)14 Apr 2020
कोरोना वायरस महामारी के चलते चीन का विदेश व्यापार गिरा

कोरोना वायरस महामारी के चलते चीन के विदेश व्यापार में मार्च 2020 में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली। चीन में औद्योगिक गतिविधियों के बहाल होने के बावजूद यह गिरावट हुई है। चीन के सीमा शुल्क विभाग द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक एक साल पहले के मुकाबले मार्च में निर्यात 6.6 प्रतिशत घटा और आयात में 0.9 प्रतिशत की गिरावट हुई। ब्लूमबर्ग के अर्थशास्त्रियों के सर्वेक्षण में दोनों आंकड़ों में करीब 10 प्रतिशत कमी का अनुमान जताया गया था। ऐसे में मंगलवार को आए आंकड़े अनुमान से बेहतर हैं। इस साल के पहले दो महीनों में निर्यात में 17.2 प्रतिशत की कमी आई थी।

10:27 (IST)14 Apr 2020
इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 20 हजार पार हुई

इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या सोमवार को 20,000 पार कर गई, लेकिन गंभीर रूप से बीमार रोगियों की संख्या में लगातार दसवें दिन गिरावट आई क्योंकि इसके संक्रमण की दर धीमी हो गई है। नागरिक सुरक्षा सेवा ने 566 नई मौतें होने की जानकारी दी। इससे इटली में मृतक संख्या बढ़कर 20,465 हो गई।

10:08 (IST)14 Apr 2020
कोविड-19 स्वाइन फ्लू से 10 गुना अधिक खतरनाक: डब्ल्यूएचओ

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस 2009 में वैश्विक महामारी उत्पन्न करने वाले स्वाइन फ्लू (एच1एन1) से 10 गुना अधिक खतरनाक है। डब्ल्यूएचओ ने साथ ही नियंत्रण उपायों को ‘‘धीरे धीरे’’ हटाने का आह्वान किया। डब्ल्यूएचओ प्रमुख डॉ. टेड्रोस एडनम ने जिनेवा से आनलाइन ब्रीफिंग में कहा, ‘‘हमें पता है कि कोविड-19 तेजी से फैलता है और हमें पता है कि यह 2009 फ्लू महामारी से 10 गुना अधिक खतरनाक है।’’

09:58 (IST)14 Apr 2020
वायरस अमेरिका न्यूयॉर्क गवर्नर महामारी का सबसे बुरा दौर अब खत्म हुआ : गवर्नर

न्यूयार्क के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने सोमवार को घोषणा की कि राज्य में कोरोना वायरस महामारी का ''सबसे बुरा दौर अब खत्म'' हुआ। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वह धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने की योजना पर काम कर रहे थे। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की मौत की संख्या 10,000 के पार जाने की घोषणा करने के बाद क्यूमो ने कहा, ''''मेरा मानना है कि अब हम सामान्य स्थिति की की ओर बढ़ने की शुरुआत कर सकते हैं।''''

09:26 (IST)14 Apr 2020
ब्रिटेन में 717 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 11,329 पहुंची

ब्रिटेन में कोरोना वायरस से एक दिन में 717 और लोगों की मौत हो गई,जिसके बाद इस विषाणु से मरने वालों की संख्या 11,329 पहुंच गई। उधर सरकार ने संकेत दिया है कि लॉकडाउन (बंद) से फिलहाल राहत देने के आसार नहीं हैं। सोमवार को बंद चौथे सप्ताह में प्रवेश कर गया। प्रधानमंत्री का कामकाज देख रहे ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने कहा कि कैबिनेट इस हफ्ते के अंत में बंद के प्रभाव की समीक्षा करेगी लेकिन इससे राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। इसके बाद वह स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

09:24 (IST)14 Apr 2020
फ्रांस में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 15 हजार के पास पहुंची

फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि 24 घंटे में इस देश में कोविड-19 से 574 लोगों की मौत हो गयी और अब तक इस महामारी के संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 14967 हो गयी है। अस्पतालों में कुल 335 लोगों की मौत हो गयी वहीं 239 लोगों की मौत र्निसंग होम्स में हो गयी। इस समय 6821 लोगों की हालत गंभीर है।

08:54 (IST)14 Apr 2020
कोविड-19 स्वाइन फ्लू से 10 गुना अधिक खतरनाक- WHO

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस 2009 में वैश्विक महामारी उत्पन्न करने वाले स्वाइन फ्लू (एच1एन1) से 10 गुना अधिक खतरनाक है। डब्ल्यूएचओ ने साथ ही नियंत्रण उपायों को ‘‘धीरे धीरे’’ हटाने का आह्वान किया। डब्ल्यूएचओ प्रमुख डॉ. टेड्रोस एडनम ने जिनेवा से आनलाइन ब्रीफिंग में कहा, ‘‘हमें पता है कि कोविड-19 तेजी से फैलता है और हमें पता है कि यह 2009 फ्लू महामारी से 10 गुना अधिक खतरनाक है।’’