कोरोना से विश्व में सोमवार तक 20 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि एक लाख 63 हजार लोगों की जान जा चुकी है। सिर्फ अमेरिका में कोरोना ने 24 घंटों में 1997 जानें ली लीं। इससे पहले, रविवार को वहां संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 40,000 के पार चली गई थी। जॉन हॉकिंस विवि के मुताबिक, यूएस में 40,585 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से आधे मामले न्यूयॉर्क से हैं। इसी बीच, सोमवार को सिंगापुर में भी 1400 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, ब्रिटेन में अस्पताल संगठनों के नेताओं ने सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि वह पीपीई किट मुहैया कराने में अपने वादे पर खरी नहीं उतर पाई है।

Coronavirus in India LIVE Updates

उधर, ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में कुछ समुद्र तट खुल गए हैं, पर वहां चीजें पहले जैसी सामान्य नहीं हो पाई हैं। जापान की बात करें, तो वहां पर यौनकर्मियों को सरकार इस संकट की घड़ी में मदद मुहैया करा रही है, पर उनका कहना है कि जो मदद हो रही है, वह इस महामारी से निपटने के लिए नाकाफी है।

COVID-19 in Indian States LIVE 

भारत की बात करें तो देश में कोरोना की दस्तक के बाद सोमवार को एक दिन में सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के देश में 1553 केस सामने आए, जबकि 36 लोगों की मौत हो गई। भारत में कुल कोरोना के केस 17 हजार के पार जा चुके हैं।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?

Live Blog

06:22 (IST)21 Apr 2020
मांग घटने से कच्चे तेल की कीमतें शून्य डॉलर/बैरल से नीचे गईं, शेयर लुढके

कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर मांग घटने से कच्चे तेल की कीमत सोमवार को शून्य डॉलर/बैरल से भी नीचे चली गई क्योंकि कोई व्यापारी फिलहाल कच्चा तेल खरीदकर उसे अपने पास रखने की स्थिति में नहीं है। दोपहर बाद के कारोबार में वॉल स्ट्रीट में शेयर भी लुढ़क गये। एस-एंड-पी 500 में 0.9 प्रतिशत की गिरावट आयी। लेकिन सबसे ज्यादा ड्रामा कच्चा तेल के बाजार में हुआ। जहां मई डिलीवरी अमेरिकी कच्चा तेल की कीमत शून्य से नीचे 3.70 डॉलर/बैरल पहुंच गई। दरअसल, मई डिलीवरी के सौदे के लिये मंगलवार अंतिम दिन है और व्यापारियों को भुगतान करके डिलीवरी लेनी थी। लेकिन मांग नहीं होने और कच्चा तेल को रखने की समस्या के कारण कोई डिलीवरी लेना नहीं चाह रहा है। यहां तक कि जिनके पास कच्चा तेल है, वे पेशकश कर रहे हैं कि ग्राहक उनसे कच्चा तेल खरीदे। साथ ही वे उसे प्रति बैरल 3.70 डॉलर की राशि भी देंगे। (इसी को कच्चे तेल की कीमत शून्य डॉलर/बैरल) से नीचे जाना कहते हैं।)

06:20 (IST)21 Apr 2020
पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की हालत पर भारत की टिप्पणी ‘‘बिल्कुल बेबुनियाद’’ : विदेश मंत्रालय सज्जाद हुसैन

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि देश में अल्पसंख्यकों की हालत पर भारत की टिप्पणी ‘‘गैरजिम्मेदाराना’’ और ‘‘बिल्कुल बेबुनियाद’’ है। भारत ने रविवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की उस टिप्पणी को सिरे से खारिज किया था कि कोरोना वायरस संकट की आड़ में भारत मुसलमानों को निशाना बना रहा है। दरअसल, खान ने सोमवार को ट्वीट कर भारत सरकार पर आरोप लगाया कि वह कोरोना वायरस संकट की आड़ में जानबूझ कर मुसलमान समुदाय को निशाना बना रही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने सोमवार को कहा था कि पाकिस्तानी नेतृत्व की यह ‘‘अजीबो-गरीब टिप्पणी’’ देश (पाकिस्तान) के आंतरिक हालात से ‘‘निपटने के लचर प्रयासों’’ से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश है।

06:09 (IST)21 Apr 2020
फ्रांस में कोरोना वायरस संक्रमण से 547 की मौत, मृतक संख्या 20,000 के पार 

फ्रांस में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 547 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही फ्रांस ने घोषणा की कि देशभर में इस वायरस से 20,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी जेरोम सालोमोन ने यह भी कहा कि देश में अब तक कोविड-19 के 20,265 मरीजों की मौत हो चुकी है। हालांकि, जेरोम ने अस्पतालों और गहन चिकित्सा सेवाओं में आने वाले मरीजों की संख्या में आयी कमी पर खुशी जाहिर की।

06:06 (IST)21 Apr 2020
कनाडा में गोलीबारी में 18 लोगों की मौत

कनाडा के नोवा स्कोटिया प्रांत में पुलिस अधिकारी का भेष धरकर एक बंदूकधारी ने लोगों के घर में घुसकर गोलियां चलाईं और आग लगा दी जिससे 18 लोगों की मौत हो गई। रविवार को हुए इस हमले को देश के इतिहास के सबसे घातक हमलों में से एक बताया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में बंदूकधारी 51 वर्षीय गैब्रियल वोर्टमैन भी शामिल है। पुलिस यह नहीं बता सकी कि इस घटना को अंजाम देने के पीछे उसकी मंशा क्या थी। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडू ने बताया कि बंदूकधारी ने कम से कम 18 लोगों को मौत के घाट उतारा है। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा "यह कैसे हो सकता है? हम कभी नहीं जान सकते कि क्यों? लेकिन हम जानेंगे। " उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति की हरकत हमारे और बेहतर दिन के बीच एक दीवार नहीं बन सकती है।

05:53 (IST)21 Apr 2020
संक्रमण के वर्तमान मामलों में पहली बार कमी देखी गई : इटली

इटली में सोमवार को कोरोना वायरस से वर्तमान में ग्रसित लोगों की संख्या में अब तक पहली गिरावट दर्ज की गई। इस देश में सबसे पहला संक्रमण का मामला फरवरी में सामने आया था। नागरिक सुरक्षा सेवा के मुताबिक, संक्रमित पाए जाने के बाद 108,237 लोगों का या तो अस्पताल में इलाज किया गया अथवा घरों में इनके स्वास्थ्य का ख्याल रखा जा रहा था।

04:45 (IST)21 Apr 2020
कोरोना वायरस के कारण रमजान की रौनक रहेगी फीकी

इस्लामी कलेंडर के मुताबिक सबसे मुकद्दस (पवित्र) महीना रमजान इस हफ्ते शुरू हो रहा, लेकिन कोरोना वायरस के कारण उलेमा (धर्मगुरुओं) ने लोगों से मस्जिदों में इकट्ठे हो कर नमाज ना पढ़ने और एक साथ इफ्तार (रोजा तोड़ना) नहीं करने की अपील की है। मुस्लिम समुदाय के लिए रमजान वो महीना होता है जिसमें वह आत्म अवलोकन करते हैं और गुनाहों की माफी मांगते हैं। साथ में इस पाक महीने में लोग एक-दूसरे से मिलते हैं और इफ्तार दावतों का आयोजन करते हैं। पूरे महीने मुस्लिम समुदाय के लोग सूरज निकलने से लेकर सूरज डूबने तक कुछ नहीं खाते पीते हैं। वे शाम में परिवार और प्रियजनों के साथ रोजा इफ्तार करते हैं। ईद का चांद दिखने के साथ यह पाक महीना खत्म हो जाता है। हालांकि, इस साल तेजी से फैल रही कोरोना वायरस महामारी ने रमजान के उत्साह को फीका कर दिया है। मध्य एशिया के सऊदी अरब, लेबनान, लीबिया, इराक और यमन में लाखों लोग अपने घरों में कैद होंगे।

23:28 (IST)20 Apr 2020
अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देश

आंकड़ों के मुताबिक दुनिया में अमेरिका अब कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित है जहां कोविड-19 से मृतकों की संख्या 40,683 हो गई है और कुल संक्रमितों की संख्या 7,59,786 है। इनमें से 70,980 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। इटली कोविड-19 से दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है जहां 23,660 लोगों की मौत के साथ 1,78,972 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

23:27 (IST)20 Apr 2020
स्पेन में 2 लाख लोग संक्रमित, 20 हजार से अधिक की मौत

कोरोना वायरस से स्पेन में 2,00,210 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 20,852 लोगों की मौत हुई। फ्रांस में कोरोना वायरस के संक्रमण से 19,718 लोगों ने जान गंवाई है एवं कुल 1,52,894 मामलों की पुष्टि हुई है। ब्रिटेन में 16,060 मौतों के साथ कुल 1,20,067 लोग संक्रमित हुए हैं। चीन में जहां पर दिसंबर में सबसे पहले संक्रमण की शुरुआत हुई , वहां 4,632 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है और 82,747 लोग संक्रमित हुए हैं।

23:12 (IST)20 Apr 2020
ब्रिटेन में कोरोना वायरस से 449 और लोगों की मौत, कुल मृतक 16,509: मंत्रालय

ब्रिटेन में कोरोना वायरस से सोमवार को 449 और लोगों की मौत हो गई जो एक पखवाड़े के भीतर एक दिन में जान गंवाने वाले लोगों की सबसे कम संख्या है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 अबतक 16,509 लोगों की जान ले चुका है।

22:59 (IST)20 Apr 2020
कोरोना की जांच के लिए अमेरिकी टीम को अनुमति देने की ट्रंप की मांग चीन ने खारिज की

चीन ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस मांग को सिरे से खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच के लिए एक अमेरिकी टीम को वुहान जाने की अनुमति दी जाए। चीन ने ट्रंप की मांग खारिज करते हुए कहा कि वह भी अन्य देशों की तरह कोरोना वायरस का ‘‘ पीड़ित है, अपराधी नहीं।’’ अमेरिका ने जांच शुरू की है कि क्या यह घातक वायरस वुहान के इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से निकला था। ट्रंप की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने यहां मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि "वायरस पूरी मानव जाति के लिए साझा दुश्मन है।’’

22:18 (IST)20 Apr 2020
कोरोना वायरसः यूरोप में एक लाख से अधिक लोगों ने गंवाई जान

यूरोप में कोरोना वायरस से 11,83,307 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 1,04,028 लोगों ने जान गंवाई है। अमेरिका और कनाडा में संयुक्त रूप से कोरोना वायरस के 7,93,169 मामले सामने आए हैं जिनमें 42,212 लोगों की मौत हुई है। पूर्वी और दक्षिण एशिया में 1,66,453 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 7,030 लोगों की मौत हुई है। पश्चिम एशिया में 126,793 लोग संक्रमित हैं जिनमें 5,664 लोगों की मौत हुई है। लातिन अमेरिका और कैरिबियाई देशों में 103,857 मामले आए हैं जिनमें से 5,068 की मौत हुई है। अफ्रीका में कुल संक्रमितों की संख्या 21,957 है जिनमें 1,124 लोगों की मौत हुई है। ओशियाना क्षेत्र में 7,879 मामले आए हैं और 90 की मौत हुई है।

21:53 (IST)20 Apr 2020
ईरान ने लॉकडाउन हटाना शुरू किया

ईरान ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के काबू कर लेने का दावा करते हुए सोमवार को परिवहन के लिए राजमार्ग और मुख्य दुकानें खोल दी। गौरतलब है कि ईरान विश्व में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों में से एक है। तेहरान के ऐतिहासिक ग्रैंड बाजार की दुकानों से लेकर आलीशान मॉलों को खोल दिया गया। वैसे सरकार ने इन्हें बंद करने का समय शाम छह बजे सीमित कर दिया है। फिलहाल रेस्तरां, जिम और कई अन्य स्थान बंद हैं। टैक्सी ड्राइवर प्लास्टिक के पर्दे ग्राहकों की सीट से अपनी सीट अलग कर और मास्क पहनकर गाड़ियां चला रहे हैं। प्रशासन ने लॉकडाउन में प्रभावित हुई अर्थव्यवस्था का हवाला देते हुए अपने इस कदम की हिमायत की है।

21:27 (IST)20 Apr 2020
दुनिया भर में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1.65 लाख के पार हुई

दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमण से मरने वालों की संख्या सोमवार को 165,216 हो गई। एएफपी द्वारा संकलित, आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक अब तक 193 देशों में 2,403,410 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है जिनमें से 5,37,700 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। हालांकि माना जा रहा है कि राष्ट्रीय एजेंसियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर जारी आंकड़े वास्तविक संक्रमितों का महज एक हिस्सा है क्योंकि कई देश केवल अधिक गंभीर मामलों की ही जांच कर रहे हैं।

21:04 (IST)20 Apr 2020
रेमडेसिवीर बन सकता है कोविड-19 के खिलाफ हथियार, लेकिन और ट्रायल की जरुरत : वैज्ञानिक

अनुसंधानकर्ताओं का दावा है कि क्लिनिकल ट्रायल के दौरान कोविड-19 के मरीजों पर रेमडेसिवीर का काफी अच्छा असर हो रहा है और उसके परिणाम अच्छे हैं, लेकिन इस दवा के प्रभाव को जांचने के लिए अधिक ट्रायल करने की जरुरत है। अमेरिका के टेक्सास स्थित ह्यूस्टन मेथडिस्ट अस्पताल के अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार, ट्रायल में बीमारी के शुरूआती दौर में मरीज का इलाज किया जाता है या फिर कुछ मामलों में जिन्हें इलाज के दौरान वेंटिलेटर लगाने की जरुरत पड़ी हो। अस्पताल में संक्रामक बीमारियों की फार्मासिस्ट कैथरीन के. पेरेज ने कहा, ‘‘शुरुआती परिणाम आशानजक हैं, और अभी वही महत्वपूर्ण है। कोविड-19 के मरीजों के संबंध में अभी तक हमने जितना सीखा है, उससे हमें इतना ही पता चला है कि उनकी हालत को तेजी से बिगड़ने से रोकना है।’’

20:41 (IST)20 Apr 2020
श्रीलंका में कर्फ्यू में ढील देने की योजना कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बाद स्थगित

श्रीलंका सरकार ने पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के मामलों में अचानक 41 की बढ़ोतरी होने के बाद राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू में ढील देने का अपना फैसला सोमवार को स्थगित कर दिया और कर्फ्यू को 27 अप्रैल तक बढ़ा दिया। घातक कोरोना वायरस संक्रमण से मुकाबले के लिए श्रीलंका में 20 मार्च से 24 घंटे का कर्फ्यू लागू है। रविवार को सरकार ने आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सोमवार से आंशिक रूप से पाबंदियां हटाने की घोषणा की थी। स्वास्थ्य मंत्री पी. वन्नियाराच्ची ने कहा था कि सरकार घातक वायरस के सामुदायिक प्रसार से निपटने में सक्षम है और इसलिए आर्थिक गतिविधियों को बहाल करने पर गौर कर रही है जो मार्च के मध्य से लॉकडाउन के चलते बाधित है।

20:22 (IST)20 Apr 2020
कोरोना वायरस वैश्विक कूटनीतिक दरार चौड़ी कर रहा: फ्रांस

फ्रांस के विदेश मंत्री ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी वैश्विक कूटनीतिक दरार चौड़ी कर रहा, अमेरिका-चीन संबंधों में तनाव बढ़ा रहा और बहुपक्षीय व्यवस्था को कमजार कर रहा है। विदेश मंत्री जीन-यवेस ले ड्रायन ने ला मोंडे अखबार को दिये एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मुझे ऐसा लगता है कि बरसों से अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को कमजोर कर रही दरार को हम चौड़ी होते देख रहे हैं। महामारी का सिलसिला जारी है, शक्तिशाली देशों के बीच संघर्ष विभिन्न तरीकों के संघर्ष से।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह डर है कि विश्व (इस महामारी के बाद) पहले की दुनिया के समान ही हो जाएगा, लेकिन और अधिक खराब।’’ महामारी से निपटने में चीन के तौर तरीकों की अमेरिका के नेतृत्व में पश्चिमी देशों में आलोचना बढ़ती जा रही है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी में दुनिया भर में 1,64,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है और विश्व की अर्थव्यवस्था घुटने के बल आ गई है।

19:43 (IST)20 Apr 2020
पाकिस्तान में लॉकडाउन के बीच कराची में महिला की भूख से मौत

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के कारण देश में जारी लॉकडाउन के बीच सिंध प्रांत में एक गर्भवती महिला की भूख से मौत हो गयी है । मीडिया में आयी खबरों में इसकी जानकारी दी गयी है । 'डेली एक्सप्रेस' अखबार की खबर के अनुसार सिंध प्रांत के मीरपुर खास जिले के झुडो शहर में सुघरा बीबी :30: की पिछले हफ्ते मौत हो गयी । बीबी के ​पति अल्ला बख्श ने बताा कि वह दिहाड़ी मजदूर है और लॉकडाउन के कारण उसे काम नहीं मिल सका और वह अपने परिवार के लिये भोजन जुटाने में सक्षम नहीं है । उसके परिवार में छह बच्चे हैं । बख्श ने दावा किया उसकी पत्नी को दफानाने के लिये भी उसके पास पैसे नहीं हैं । खबर में कहा गया है कि बीबी को दफनाने के लिये स्थानीय निवासियों ने चंदा एकत्र कर धन जुटाया । सिंध सरकार ने घोषणा की है कि वह भुखमरी से संबंधित मौत की जांच कर रही है ।

19:19 (IST)20 Apr 2020
कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण रमजान की रौनक रहेगी फीकी

इस सप्ताह के उत्तरार्ध में शुरु हो रहे रमजान के पाक महीने की रौनक कोविड-19 महामारी के कारण फीकी रहने वाली है। इफ्तार की दावतों से लेकर मस्जिद में नमाजें रद्द की जा रही हैं। रमजान का महीना सामाजिक भाईचारे का संदेश देता है। पूरे महीने मुस्लिम समुदाय के लोग पूरा दिन रोजा करते हैं और शाम को अपने प्रियजनों के साथ इफ्तार के जरिये रोजा खोलते हैं। ईद के त्योहार के साथ यह पाक महीना खत्म होता है। हालांकि, इस साल तेजी से फैल रही कोरोना वायरस महामारी ने रमजान की खुशियों पर पानी फेर दिया। मध्य एशिया के सऊदी अरब, लेबनान, लीबिया, इराक और यमन में लाखों लोग अपने घरों में कैद होंगे।

18:47 (IST)20 Apr 2020
न्यूयार्क के अस्पताल में कोरोना पीड़ितों के उपचार में जुटी मिल्खा सिंह की बेटी मोना

महान फर्राटा धावक मिल्खा सिंह की बेटी और मशहूर गोल्फर जीव मिल्खा सिंह की बड़ी बहन इन दिनों न्यूयार्क के एक अस्पताल में कोराना वायरस पीड़ितों के उपचार में जुटी है। मोना मिल्खा सिंह न्यूयार्क के मेट्रोपोलिटन हॉस्पिटल सेंटर में डॉक्टर है । वह कोरोना के आपात मरीजों का इलाज कर रही है । अमेरिका में अभी तक इस महामारी से 40000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। चार बार के यूरोपीय टूर चैम्पियन जीव ने कहा ,‘‘ वह न्यूयार्क के मेट्रोपोलिटन अस्पताल में आपात कक्ष डाक्टर है । जब भी कोरोना के लक्षण वाला कोई मरीज आता है तो उसे उपचार करना होता है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ वह पहले मरीज की जांच करती है जिसके बाद उन्हें पृथकवास के लिये विशेष वार्ड में भेजा जाता है ।’’ 54 वर्ष की मोना ने पटियाला से एमबीबीएस किया और नब्बे के दशक में अमेरिका में बस गई।

18:11 (IST)20 Apr 2020
डब्ल्यूएचओ द्वारा बताया गया कीटाणुनाशक कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में प्रभावी: अध्ययन

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में जिस अल्कोहल युक्त कीटाणुनाशक के प्रयोग की सिफारिश की है, उसके कारगर होने की पुष्टि एक अध्ययन में हुई है। जर्मनी की रूर बोचम विश्वविद्यालय (आरयूबी) के अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार फार्मेसियों द्वारा यह यौगिक आसानी से तैयार किए जा सकते हैं और बाजार में कीटाणुनाशक की कमी को दूर कर सकते हैं। एमर्जिंग इंफेक्शियस डिजीज में अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने सार्स-कोविड-2 के वायरस को डब्ल्यूएचओ द्वारा बताए गए दो यौगिकों के सामने 30 सेकेंड तक रखा। आरयूबी के स्टीफन फैंडर ने कहा, ‘‘ हाथ में लगाने वाले सैनिटाइजर के लिए तय समय-सीमा के आधार पर ही यह समय चुना गया।’’

17:48 (IST)20 Apr 2020
लॉकडाउन: कहीं प्रतिबंधों में ढील, कहीं धीरे-धीरे कदम उठा रहे हैं देश

समाज के हर तबके को प्रभावित करने वाले कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों में कुछ देश की सरकारें छूट दे रही हैं जबकि अधिकतर देश धीरे-धीरे कदम उठा रहे हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का भी कहना है कि ऐसा कोई भी कदम धीरे-धीरे ही उठाया जाना चाहिए क्योंकि थोड़ी सी भी लापरवाही एक बढ़ी चूक साबित हो सकती हैं। विश्वभर में इससे अभी तक 1,65,000 लोगों की जान जा चुकी है। अमेरिका प्रतिबंध हटाने के बढ़ते दबाव का अच्छा खासा उदाहरण है, जहां ट्रम्प प्रशासन का कहना है कि देश के कुछ हिस्से एक बार फिर सामान्य रूप से कार्य करने को तैयार हैं।

17:32 (IST)20 Apr 2020
स्पेन में वायरस से रोजाना होने वाली मौतों का आंकड़ा 400 के नीचे आया

स्पेन में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से कुल 399 लोगों की मौत हुई जबकि इससे एक दिन पहले मरने वालों की संख्या 410 थी। सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी। ताजा आंकड़े यह भी दिखाते हैं कि स्पेन में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों की संख्या करीब 200,210 तक हो गई है। अमेरिका और इटली के बाद कोविड-19 से सबसे ज्यादा मौत के मामले में स्पेन दुनिया में तीसरे नंबर पर है।

17:21 (IST)20 Apr 2020
कोविड-19: पर्यटकों की भीड़ रोकने के लिए लाखों ट्यूलिप फूलों को कुचला गया

जापान के एक पार्क में लोगों की भीड़ जमा ना हो इसके लिए लाखों की संख्या में खिले हुए ट्यूलिप के फूलों को उखाड़ दिया गया। हर वर्ष ये फूल पूर्वी तोक्यो के सकुरा शहर के वार्षिक उत्सव के आकर्षण का केंद्र होते हैं लेकिन इस बार कोरोना वायरस महामारी के कारण इस समारोह को रद्द कर दिया गया है। हालांकि लोग फूलों को देखकर इकठ्ठा हो रहे हैं जिससे सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है। पार्क की निगरानी के लिए कार्यरत अधिकारी ताकाहीरो कोगो ने कहा, “ हम भी चाहते थे कि अधिक से अधिक लोग इन फूलों को देखें लेकिन इस समय मानव जीवन को खतरा है।यह बहुत मुश्किल फैसला है लेकिन हमें यह करना पड़ रहा है।”

17:07 (IST)20 Apr 2020
कोविड-19 की इस चुनौतीपूर्ण घड़ी में भारत, मालदीव के साथ खड़ा रहेगा : मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार सुबह मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह से कोविड-19 के कारण द्वीप राष्ट्र में उत्पन्न स्वास्थ्य तथा आर्थिक चुनौतियों पर बातचीत की। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘भारत और मालदीव के बीच विशेष संबंध ने दोनों के शुत्र (कोविड-19) से एक साथ लड़ने के हमारे संकल्प को मजबूत किया है।’’ उन्होंने कहा कि भारत इस चुनौतीपूर्ण समय में अपने करीबी समुद्री पड़ोसी देश एवं दोस्त के साथ खड़ा है।

14:48 (IST)20 Apr 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: इजराइल के वैज्ञानिक को कोरोना परिवार के वायरसों के लिए वैक्सीन डिजाइन का पेटेंट मिला

तेल अवीव विश्वविद्यालय के एक इजराइली वैज्ञानिक को कोरोना परिवार के वायरसों के लिए टीका डिजाइन का अमेरिकी पेटेंट मिला है। विश्वविद्यालय की ओर से रविवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। यह पेटेंट ‘यूनाटेड स्टेट्स पेटेंट एडं ट्रेडमार्क ऑफिस’ ने प्रदान किया है। यह टीका विश्वविद्यालय के जॉर्ज एस वाइज फैकल्टी ऑफ लाइफ साइंसेज में स्कूल ऑफ मॉलिक्यूलर सेल बायोलॉजी एंड बायोटेक्नोलॉजी के प्रोफेसर जोनाथन गेर्शोनी ने प्रस्तावित की है।

14:31 (IST)20 Apr 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: कोविड-19 की इस चुनौतीपूर्ण घड़ी में भारत, मालदीव के साथ खड़ा रहेगा- मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार सुबह मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह से कोविड-19 के कारण द्वीप राष्ट्र में उत्पन्न स्वास्थ्य तथा आर्थिक चुनौतियों पर बातचीत की। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘भारत और मालदीव के बीच विशेष संबंध ने दोनों के शुत्र (कोविड-19) से एक साथ लड़ने के हमारे संकल्प को मजबूत किया है।’’ उन्होंने कहा कि भारत इस चुनौतीपूर्ण समय में अपने करीबी समुद्री पड़ोसी देश एवं दोस्त के साथ खड़ा है।

13:39 (IST)20 Apr 2020
Coronavirus LIVE Updates: यूनिसेफ ने पश्चिम एशिया के बच्चों के लिए अतिरिक्त सहायता का किया अनुरोध

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने पश्चिम एशिया एवं उत्तरी अफ्रीका में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने में मदद करने के लिए नौ करोड़ 24 लाख डॉलर की अतिरिक्त सहायता के लिए सोमवार को अपील की। यह क्षेत्र संघर्षों एवं युद्धों से लम्बे समय से जूझ रहा है और यहां जरूरतमंद बच्चों की संख्या दुनिया के अन्य हिस्सों की तुलना में सर्वाधिक है। यूनिसेफ के क्षेत्रीय प्रमुख टेड चैबन ने कहा कि यमन सबसे बड़ी चिंता है। पांच साल के गृह युद्ध के बाद यमन में आधे स्वास्थ्य केंद्र अब काम नहीं कर रहे हैं।। वहां 20 लाख बच्चे कुपोषित हैं।

13:27 (IST)20 Apr 2020
Coronavirus LIVE Updates: अमेरिका में 'स्टे एट होम' के खिलाफ उठी आवाज

दुनिया भर में इस महामारी से बचने के लिए फिलहाल सोशल डिस्टैंसिंग और लॉकडाउन जैसी सामाजिक दवाइयां उपलब्ध हैं, मगर इससे आम जनजीवन बड़े स्तर पर प्रभावित हो रहा है। अमेरिका में तो कुछ राज्यों में घर पर रहने के सरकारी आदेश के खिलाफ लोग विरोध के स्वर भी बुलंद कर रहे हैं।

13:16 (IST)20 Apr 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: अमेरिका में फंसे भारतीय छात्रों के लिए हिंदू संगठनों ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया

अमेरिका में हिंदू संगठनों के एक समूह ने कोरोना वायरस संकट के बीच देश में फंसे हजारों भारतीय छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इनमें से बड़ी संख्या में ऐसे छात्र हैं जिनके पास रहने की व्यवस्था नहीं है। हिंदू युवा, भारतीय, विवेकानंद हाउस और सेवा इंटरनेशनल ने संयुक्त रूप से ‘ कोविड-19 स्टूडेंट सपोर्ट नेटवर्क’ हेल्पलाइन, 802-750-YUVA (9882) शुरू किया है। वाशिंगटन डीसी के स्थानीय आयोजनकर्ताओं में से एक प्रेम रंगवानी ने कहा कि इसे 90 छात्र चला रहे हैं।

यह हेल्पलाइन विभिन्न स्थानों में फंसे छात्रों की मदद करेगा जिसमें आवश्यक वस्तुएं और आवास सेवा देना शामिल है। हेल्पलाइन से कई विशेषज्ञ और पेशेवर स्वयंसेवक भी जुड़े हैं। ये लोग भारतीय छात्रों को आव्रजन संबंधी मुद्दों पर भी परामर्श देंगे और जरूरत पड़ी तो उन्हें मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में भी संसाधन मुहैया कराएंगे।

13:08 (IST)20 Apr 2020
Coronavirus LIVE Updates: चीन ने PAK को लगाया चूना, अंडरवियर से बने मास्क भेज दिए मुल्क
13:06 (IST)20 Apr 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: कोरोना वारयरस के कारण गुरिंदर चड्ढा की बुआ का निधन

भारतीय मूल की ब्रितानी फिल्मकार गुरिंदर चड्ढा की बुआ का कोरोना वायरस संक्रमण के कारण निधन हो गया है। निर्देशक ने बताया कि उनकी बुआ का ब्रिटेन के एक अस्पताल में रविवार को निधन हुआ। गुरिंदर ने बुआ से साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘हमने आज अपनी प्रिय बुआजी को अलविदा कहा। उनका कोविड-19 संबंधी जटिलताओं के कारण निधन हो गया। वह मेरे पिताजी की छोटी बहन थीं।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘उन्होंने (बुआ ने) भारत का बंटवारा देखा था लेकिन हमारे और उनके पूरे परिवार के लिए यह दु:ख की बात है कि उनके अंतिम क्षणों में कोई उनके साथ नहीं रह सका।’’ ‘बेंड इट लाइक बेकहम’ की निर्देशक ने अस्पताल की उन दो नर्सों का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उनकी बुआ के अंतिम समय में उनका हाथ पकड़ा और उनके बच्चों से वीडियो कॉल की जिन्होंने उनके अंतिम सांस लेने के दौरान अरदास की।

12:54 (IST)20 Apr 2020
Coronavirus LIVE Updates: अफगानिस्तान में राष्ट्रपति प्रासाद के कम से कम 20 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति प्रासाद के कम से कम 20 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर यह जानकारी दी। अभी यह जानकारी नहीं है कि राष्ट्रपति अशरफ गनी इन कर्मचारियों के संपर्क में थे या नहीं। राष्ट्रपति महल ने इस संबंध में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। गनी ने कथित तौर पर खुद को लोगों से दूर कर लिया है लेकिन वह प्रतिदिन कुछ वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं। गनी इसलिए भी सावधानी बरत रहे हैं क्योंकि उनकी उम्र 70 वर्ष है और उन्हें पहले कैंसर हो चुका है। गौरतलब है कि अफगानिस्तान क्षेत्र में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों में शामिल है जहां संक्रमण के 82,000 से अधिक मामले हैं और पांच हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

12:17 (IST)20 Apr 2020
Coronavirus LIVE Updates:सीए की वित्तीय सेहत से थोड़ा हैरान हैं लेकिन साथ मिलकर संकट से उबर जाएंगे: हेजलवुड

तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ‘थोड़े’ हैरान हैं कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया को कोविड-19 महामारी के कारण वित्तीय रूप से जूझना पड़ रहा है लेकिन उन्होंने कहा कि खिलाड़ी और क्रिकेट संघ एकजुट होकर काम करेंगे और इस संकट से उबर जाएंगे। कोरोना वायरस महामारी के कारण सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियां ठप्प पड़ने के कारण क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने 30 जून को खत्म हो रहे बाकी बचे वित्तीय वर्ष तक अपने 80 प्रतिशत स्टाफ को निकाल दिया है। खबर में सुझाव दिया गया है कि अगस्त तक सीए के पास भुगतान के लिए धनराशि नहीं बचेगी। ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ ने हेजलवुड के हवाले से कहा, ‘‘मैं थोड़ा हैरान था लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि इसका असर पड़ेगा।’’

11:32 (IST)20 Apr 2020
Coronavirus LIVE Updates: कोविड-19 राहत कार्यों में मदद के लिए बल्ला नीलाम करेंगे मुशफिकुर

बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने देश में कोविड-19 के राहत कार्यों के लिए धनराशि जुटाने के इरादे अपना बल्ला नीलाम करने का फैसला किया है जिससे उन्होंने 2013 में श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था। ढाका के दैनिक बंगाली समाचार पत्र ‘प्रोथोम आलो’ से मुशफिकुर ने कहा, ‘‘मैं अपने उस बल्ले को नीलाम कर रहा हूं जिससे मैंने दोहरा शतक जड़ा था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘नीलामी आनलाइन होगी। मैं सभी सक्षम लोगों से अपील करता हूं कि वे बल्ले के लिए अधिक से अधिक बोली लगाएं क्योंकि इससे मिलने वाला सारा पैसा गरीबों की मदद में खर्च किया जाएगा।’’

11:25 (IST)20 Apr 2020
Coronavirus LIVE Updates: कोरोना काबू करने की कोशिशों में जुटे कई भारतीय अमेरिकी चिकित्सकों ने गंवाई जान

कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज का उपचार करने के दौरान स्वयं संक्रमण की चपेट में आई डॉ. माधवी अया अपने जीवन के अंतिम समय में अपने पति और अपनी बेटी से आखिरी बार मिलने की अधूरी तमन्ना के साथ ही इस दुनिया को अलविदा कह गईं। डॉ. माधवी (61) 1994 में अपने पति के साथ अमेरिका आई थीं। मार्च में एक कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति का इलाज करने के दौरान वह कोविड-19 से संक्रमित हो गई थीं। उनका न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में पिछले सप्ताह निधन हो गया। वह अपने जीवन के अंतिम समय में केवल मोबाइल के जरिए ही अपने परिवार से संपर्क कर सकती थीं। अमेरिका में डॉ. माधवी जैसे न जाने कितने भारतीय-अमेरिकी चिकित्सक हैं जो कोरोना वायरस के मरीजों का उपचार करते हुए स्वयं संक्रमित हो गए और इनमें से कई चिकित्सकों की जान चली गई है तथा कई गंभीर रूप से बीमार हैं।

11:13 (IST)20 Apr 2020
Coronavirus LIVE Updates: जापान के विषाणु विशेषज्ञ को डर, 2021 में भी ओलंपिक के आयोजन की संभावना कम

कोरोना वायरस के खिलाफ जापान की प्रतिक्रिया की आलोचना करने वाले देश के एक शीर्ष विशेषज्ञ ने सोमवार को चेताया कि उन्हें डर है कि स्थगित हुए ओलंपिक 2021 में भी आयोजित नहीं हो पाएंगे। कोबे यूनिसर्विटी में संक्रमण रोगों के प्रोफेसर केंटारो इवाटा ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि अगले साल भी ओलंपिक के आयोजन की संभावना है।’’ जापान और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) खिलाड़ियों और खेल महासंघों के दबाव के बीच पिछले महीने तोक्यो 2020 खेलों को जुलाई 2021 तक स्थगित करने पर सहमत हो गए थे।

10:45 (IST)20 Apr 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: पाक ने की अजीबो-गरीब टिप्पणी, भारत ने दिया कड़ा जवाब

भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के उस आरोप को रविवार को सिरे से खारिज कर दिया कि कोरोना वायरस महामारी की आड़ में देश में मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि पाकिस्तानी नेतृत्व की यह ‘‘अजीबो-गरीब टिप्पणी’’ देश (पाकिस्तान) के आंतरिक हालात से ‘‘निपटने के लचर प्रयासों’’ से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश है।

खान ने आज ट्वीट कर भारत सरकार पर आरोप लगाया कि वह कोरोना वायरस संकट की आड़ में जानबूझ कर मुसलमान समुदाय को निशाना बना रही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कोविड-19 के उन्मूलन पर ध्यान देने के बजाए, वे (पाकिस्तानी नेतृत्व) अपने पड़ोसियों पर आधारहीन आरोप लगा रहे हैं।’’  वह खान की टिप्पणी के संबंध में मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

09:59 (IST)20 Apr 2020
Coronavirus LIVE Updates: अमेरिका ने भारत समेत 10 देशों के मुकाबले कोविड-19 की अधिक जांच की है : ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत समेत 10 अन्य देशों में कोविड-19 की जितनी जांच हुई है उससे कहीं अधिक जांच उनके देश ने की है। ट्रंप ने रविवार को कहा कि अमेरिका कोरोना वायरस बीमारी के खिलाफ अपनी जंग में लगातार प्रगति कर रहा है और देश ने अब तक 41.8 लाख लोगों का परीक्षण किया है। उन्होंने कहा “यह विश्व के किसी देश के मुकाबले रिकॉर्ड है।” ट्रंप ने व्हाइट हाउस में प्रेस वार्ता में संवाददाताओं से कहा, “हमने फ्रांस, ब्रिटेन, दक्षिण कोरिया, जापान, सिंगापुर, भारत, ऑस्ट्रिया, ऑस्ट्रेलिया, स्वीडन और कनाडा- इन सब देशों को मिला दें तो इनके मुकाबले ज्यादा जांच की है।” अमेरिका में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 40,000 के पार चली गई है और अब तक कुल 7,64,000 लोग संक्रमित है।

09:58 (IST)20 Apr 2020
Coronavirus LIVE Updates: चीन में कोरोना के नए मामलों में कमी, 12 मामले आए सामने

चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में कमी आई है, यहां रविवार को 12 नए मामले सामने आए जिनमें आठ संक्रमित लोग विदेश से लौटे चीनी नागरिक हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इसके साथ ही चीन में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 82,747 हो गई है, जिनमें से 4,632 लोगों की मौत हो गई है, 1,031 लोगों का अभी उपचार चल रहा है और 77,084 लोगों को उपचार के बाद स्वस्थ हो जाने के कारण अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने सोमवार को बताया कि देश में रविवार को कोविड-19 के 12 नए मामले दर्ज किए गए जिनमें से आठ मामले विदेश से आए संक्रमित लोगों के थे, यानी नए मामलों में कमी आई है। आयोग ने बताया कि शेष चार लोग देश में ही संक्रमित हुए हैं। रविवार को देश में कोरोना वायरस के कारण कोई मौत नहीं हुई।

09:37 (IST)20 Apr 2020
Coronavirus LIVE Updates: दुनिया भर में एक लाख 63 हजार लोगों की कोरोना से मौत

कोरोना वायरस से दुनिया भर में अब तक 20 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि एक लाख 63 हजार लोगों की इस संक्रमण से जान जा चुकी है। दुनिया भर में इस महामारी से बचने के लिए फिलहाल सोशल डिस्टैंसिंग और लॉकडाउन जैसी सामाजिक दवाइयां उपलब्ध हैं, मगर इससे आम जनजीवन बड़े स्तर पर प्रभावित हो रहा है। अमेरिका में तो कुछ राज्यों में घर पर रहने के सरकारी आदेश के खिलाफ लोग विरोध के स्वर भी बुलंद कर रहे हैं।