भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ अभिनेता, गायक और बीजेपी नेता हैं। वह अपने राजनीतिक बयानों के साथ ही फिल्मों और गानों की वजह से भी काफी लाइमलाइट में रहते हैं। फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखना काफी पसंद करते हैं और वहीं जब उनके साथ यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे हों तो प्रशंसकों के लिए ये किसी तोहफे से कम नहीं होता है। अक्सर दोनों साथ में नजर भी आ ही जाते हैं। फिर चाहे वो फिल्म की शूटिंग से लेकर चुनाव प्रचार ही और कोई इवेंट ही क्यों ना हो। इनकी जोड़ी भोजपुरी की हिट जोड़ियों में से एक है। यही वजह है कि इनके लिंकअप की खबरें मीडिया में रहती हैं। वहीं, एक बार तो रामभद्राचार्य के मुलाकात के दौरान निरहुआ ने अभिनेत्री को अर्धांगिनी तक कह दिया था, जिसके बाद काफी छर्चा रही थी। ऐसे में अब इस मामले पर अभिनेता और नेता ने जवाब दिया है।
दरअसल, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पहुंचे थे। इस दौरान करियर से लेकर भोजपुरी सिनेमा, गाना, पर्सनल लाइफ और राजनीति तक के बारे में खुलकर बात की। इसी बातचीत में आम्रपाली दुबे को ‘अर्धांगिनी’ कहे जाने वाले बयान को लेकर निरहुआ से सवाल किया गया था, जिसका उन्होंने बिना किसी हिचक के जवाब भी दिया। निरहुआ से शुभांकर ने सवाल किया, ‘जब आप रामभद्राचार्य जी के पास गए थे, जिन्होंने करीब 35 फिल्में आपके साथ की थी, नाम है आम्रपाली दुबे। तब आपने उनको अर्धांगिनी कहा था। बहुत सारे लोग ये सवाल करते हैं कि रील लाइफ और रियल लाइफ में क्या अंतर है?’
निरहुआ ने बताया पहली हीरोइन का किस्सा
अब दिनेश लाल यादव निरहुआ ने इसी सवाल का जवाब दिया, जिसे सुनकर एंकर भी हैरान हो गए। आम्रपाली दुबे संग रिश्ते को लेकर निरहुआ ने कहा कि बहुत अंतर है। जुबली स्टार कहते हैं, ‘ मैं ना इसे शुरू से शुरू करता हूं ताकि मैं अच्छे से इसे बता सकूं। वही प्रोड्यूसर जो खेसारी लाल यादव के साथ पहली फिल्म बना रहे थे, जहां मैंने जाकर उनकी मदद की थी। वही मेरे साथ भी फिल्म कर रहे थे। मेरा वही एलबम आया था ‘निरहुआ सटल रहे’। उसमें जो हीरोइन थी, मैं जहां भी जाता था तो लोग कहते थे कि भइया तू अइला ऊ जवन तोहार दुल्हिन ना अइनी ह। हम बोलते कि वो हमारी दुल्हिन थोड़े है। ये क्या चल रहा है भाई? मैं थोड़ा सावधान हो गया। जब मैं गया उनके गांव में शूटिंग करने तो उनका आलीशान घर था और उनके घर पर ही शूटिंग हो रही था। उनके घर ही हीरोइन रुकी थी। मेरे लिए भी वहीं व्यवस्था की गई थी। मैंने मना कर दिया था और कहा कि यूनिट पर रुकूंगा। क्योंकि लोग बात बना रहे हैं। इसके बाद जहां हम जाते तो लोग यही कहते कि वो उनकी (निरहुआ की) दुल्हन हैं। फिर जब उनकी (हीरोइन) शादी हो गई तो छुटकारा मिला।’
फिर पाखी हेगड़े संग उड़ी अफवाहें
निरहुआ आगे बताते हैं करियर के दूसरे फेज के बारे में जब उनकी और पाखी हेगड़े की जोड़ी हिट हुई। दिनेश कहते हैं, ‘फिर जब मैंने निरहुआ रिक्शावाला किया। ये फिल्म सुपरहिट हुई। इसके बाद लगातार पाखी के साथ फिल्में बनने लग गईं। क्योंकि मेकर्स को भी लगता था कि ये पेयर हिट है तो इनके साथ फिल्में की जाए। तो फिर जहां भी जाता था उस समय भी लोग कहते थे कि भौजी कहां हईं? फिर हम शॉक्ड और कहते कि वो भौजी नहीं हैं। मेरी शादी हो चुकी है। पर मुझे समझ में आ गया कि जिसके साथ हमारा पेयर हिट है तो लोगों को ऐसे बोलने में मजा आता है।’
आम्रपाली दुबे को लेकर क्या बोले निरहुआ?
फिर निरहुआ तीसरे फेज में आते हैं, जब प्रोफेशनल लाइफ में आम्रपाली दुबे की एंट्री होती है। वो कहते हैं, ‘फिर जब 2014 में आम्रपाली दुबे आईं। हमने बैक टू बैक काम किया। सारी फिल्में हिट हुईं। इसमें निरहुआ रिक्शावाला 2, निरहुआ हिंदुस्तानी, राजा बाबू, पटना से पाकिस्तान, जिगरवाला, सब लाइन से ब्लॉकबस्टर हुईं। फिर जब हम 2019 में चुनाव लड़ने गए। वहां भी प्रचार में आई थीं और मेरे से ज्यादा लोग उनका नारा लगा रहे थे कि आम्रपाली भौजी जिंदाबाद…।’
आम्रपाली दुबे को अर्धांगिनी कहने पर दी सफाई
भोजपुरी स्टार ने आगे रामभद्राचार्य के सामने आम्रपाली दुबे को अर्धांगिनी कहने पर सफाई देते हुए कहा, ‘ये सब जनता तक तो ठीक था। वहीं हमारे गुरु जी भी भोजपुरी भाषी हैं तो वो भी जब पाते हैं तो उनको भी विनोद करना होता है। हंसी मजाक करते हैं। फिर जब हम उनके पास गए तो बोले- आव आव निरहुआ अउर का हाल ह? मैंने बोला ठीक है गुरु जी। सब हाल चाल पूछा। फिर उन्होंने आम्रपाली दुबे की ओर इशारा करके पूछा ‘ई के ह? तोहार बहिन हईं।’ फिर हम बोले क्या? बाबा मजा लेने लगे। हम बोले यार 35 फिल्म किए हैं। हर फिल्म में मेरी बीवी बनी हैं। गुरुजी सब देखते हैं और बहिन बोल रहे हैं। फिर हम बोले बाबा ये हमारी अर्धांगिनी हैं। जैसे बाबा मजा ले रहे थे तो हम भी थोड़ा विनोद (हंसी मजाक) कर दिए।’
निरहुआ यहीं नहीं रुके उन्होंने बताया, ‘पिछले एक साल से भोजपुरी में फीमेल ऑरिएंटेड फिल्में ही बन रही हैं। आम्रपाली भी ऐसी ही फिल्में कर रही हैं। हमने पिछले एक साल से साथ काम नहीं किया है तो लोग अब कह रहे हैं कि आम्रपाली को क्यों छोड़ दिए? हम बोले कि अरे यार कहां छोड़ दिए, उनके साथ फिल्म आएगी तो करेंगे। जैसे मेरे लिए बाकी हीरोइनें हैं वैसे ही आम्रपाली भी हैं। मैं सबके साथ काम करता हूं। लेकिन ये सही है कि उनके साथ (आम्रपाली) ज्यादा हिट फिल्में थी।’
यह भी पढ़ें: शादीशुदा और दो बच्चों के पिता हैं निरहुआ, अब आम्रपाली संग की दूसरी शादी! रिश्ते पर बोले- ‘अर्धांगिनी हैं…’