पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में चल रहे आरोप-प्रत्‍यारोप के बीच आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्‍वास ने AAP संरक्षक पर अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाकर एक नई बहस छेड़ दी है। विश्‍वास ने बुधवार (16 फरवरी 2022) को दावा किया कि अरविंद केजरीवाल ने उनसे एक बार कहा था कि वह या तो पंजाब के सीएम बनेंगे या खालिस्‍तान के पहले प्रधानमंत्री। इस आरोप पर AAP ने पलटवार किया है।

AAP नेता राघव चड्ढा ने गुरुवार को कुमार विश्‍वास से पूछा कि अगर उन्‍हें यह बात मालूम थी कि केजरीवाल खालिस्‍तान के पहले पीएम बनना चाहते हैं तो वह इतने दिनों तक चुप क्‍यों रहे? राघव चड्ढा ने सवाल पूछा कि अगर उन्‍हें यह बात मालूम थी तो सुरक्षा एजेंसियों को इस बात की जानकारी क्‍यों नहीं दी गई? AAP के संस्‍थापक सदस्‍यों में एक रहे कुमार विश्‍वास का वीडियो शेयर करते हुए बुधवार (16 फरवरी 2022) को बीजेपी ने केजरीवाल को घेरा था। हालांकि, वीडियो में कुमार विश्‍वास स्‍पष्‍ट तौर पर केजरीवाल का नाम लेते नहीं दिखाई दे रहे हैं।

इस मुद्दे को लेकर पंजाब की सियासत में हलचल मची हुई है। राघव चड्ढा ने सवाल किया कि चुनाव से एक 1 या 2 दो दिन पहले ही क्‍यों इस तरह का आरोप लगाया जा रहा है। राघव चड्ढा ने कुमार विश्‍वास से पूछा- आप 2018 तक पार्टी के सदस्‍य थे, उस वक्‍त क्‍यों नहीं आपने इस बातों को सामने रखा। आपको राज्‍यसभा की सीट नहीं मिली, इसलिए आपने अनर्गल आरोप लगाना शुरू कर दिया। यह एक राजनीतिक साजिश है। कुमार विश्‍वास ने कजरीवाल का फेक वीडियो सामने रखा और इसके तुरंत बाद कांग्रेस-बीजेपी ने केजरीवाल पर आरोप लगाने शुरू कर दिए।

राघव चड्ढा ने आरोप लगाया कि टीवी चैनलों पर उस फेक वीडियो को चलवाया गया और प्राइम टाइम डिबेट भी चलवाई गईं। प्रियंका गांधी से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी तक हर कोई कुमार विश्‍वास के साथ नजर आ रहा है। ये लोग केजरीवाल को टेरिरिस्‍ट बता रहे हैं। ये सब केजरीवाल की छवि खराब करने के लिए किया जा रहा है। कुछ इसी तरह की कोशिशें दिल्‍ली चुनाव से पहले भी की गई थीं।

राघव चड्ढा ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वे इस तरह की बातों पर यकीन न करें, ये लोग डरे हुए हैं कि एक ईमानदार पार्टी पंजाब की सत्‍ता में आने जा रही है। अगर आम आदमी पार्टी सत्‍ता पर काबिज हो जाएगी तो इनकी अवैध संपत्ति के राज खुल जाएंगे, इसलिए ये सब हो रहा है।