उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल प्रचार अभियान में जुटे हैं। इस दौरान राजनीतिक दलों के नेता विरोधी दलों पर जमकर निशाना साधते देखे जा रहे हैं। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने जातिवाद के बहाने सीएम योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर तंज किया है।
ओमप्रकाश राजभर से पत्रकारों ने अखिलेश यादव के उस बयान पर प्रतिक्रिया मांगी, जिसमें उन्होंने कहा था, ”मेरे सपने में भी भगवान कृष्ण आते हैं और कहते हैं कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है और तुम ही यूपी में रामराज्य लाओगे।” इस पर राजभर ने कहा, ”यह जाति प्रधान देश है, हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मध्य प्रदेश गए थे, वहां पर उन्होंने हनुमानजी की जाति बताई थी कि वे दलित थे। सारे लोग जानते हैं कि भगवान राम क्षत्रिय थे, पढ़ाया भी जाता है और यह भी पढ़ाया जाता है कि श्रीकृष्ण भगवान यादव थे।”
राजभर ने कहा कि अब तो जातिवाद चल रहा है। क्या इस देश में इस्लाम खतरे में है? पत्रकारों के इस सवाल पर भाजपा के पूर्व सहयोगी राजभर ने कहा, ”कोई खतरे में नहीं है। देश में नेताओं की कुर्सी खतरे में है, खासकर प्रधानमंत्री और यूपी के सीएम की कुर्सी खतरे में है। जब चुनाव आता है तब ये धर्म का चश्मा पहन लेते हैं और लोगों को बहलाते हैं।”
ओमप्रकाश राजभर ने कहा, ”जिस देश का प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री हिंदू हो और प्रदेश का मुख्यमंत्री हिंदू हो, लेकिन वही पार्टी कहे कि हिंदू खतरे में है.. तो यह असंभव बात है। अगर इस्लाम कहता तो माना जा सकता है कि वह खतरे में हो सकता है।”
वहीं, राजभर ने एक बार फिर ‘लाल सांड’ का जिक्र किया और कहा, ”जो किसानों की फसल बर्बाद कर दे रहा है ललका सांड, उसको भगाना है, सड़क पर छोटे और बड़े लाल सांड चल रहे हैं, उनको भगाना है। सड़कों पर जिसके कारण हादसे हो रहे हैं, उस लाल सांड को हमें भगाना है।”