सुभासपा नेता व पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया है। लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान वे मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव को बाप नंबरी और बेटा 10 नंबरी कह बैठे।
दरअसल समाचार चैनल एबीपी न्यूज पर आयोजित कार्यक्रम में पत्रकार ने सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर से सवाल पूछा कि आपके गठबंधन सहयोगी अखिलेश यादव के पिताजी रेप पर क्या बयान देते थे, आपको याद है। इसपर राजभर ने मुलायम सिंह यादव के बयान को दोहराते हुए कहा कि मैं उनके इस बयान का समर्थन नहीं करता हूं।
इसके बाद जब पत्रकार ने उनसे पुछा कि आप उस गठबंधन के सबसे बड़े हीरो हैं। तो इसपर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अब वो सपा नहीं है। अब नई सपा है और इसके मालिक अखिलेश यादव हैं। अब पिताजी (मुलायम सिंह यादव) को मुख्यमंत्री नहीं बनना है। इसके बाद पत्रकार के टोके जाने पर उन्होंने कहा कि आपको याद है कि बाप नंबरी और बेटा दस नंबरी। फिर जब उनसे पूछा गया कि क्या इसका मतलब यह है कि वे दस गुना बयान देंगे तो उन्होंने कहा कि नहीं वो दस गुना कंट्रोल करेंगे।
बता दें कि उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने ओम प्रकाश राजभर की सुभासपा के साथ ही शिवपाल सिंह यादव की प्रसपा, जयंत चौधरी की रालोद, संजय चौहान की जनवादी पार्टी, केशव मौर्य के महान दल, कृष्णा पटेल की अपना दल कमेरावादी, एनसीपी और टीएमसी के साथ भी गठबंधन किया है।
गौरतलब है कि ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा की पकड़ राजभर समुदायों के बीच काफी मजबूत है। प्रदेश के करीब 10 जिलों में ये निर्णायक भूमिका अदा करते हैं। 2017 के चुनाव में ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा ने करीब 8 सीटों पर चुनाव लड़ा जिसमें से उन्हें चार सीटों पर जीत हासिल हुई। उन्होंने पिछला चुनाव भाजपा के साथ मिलकर लड़ा था और बाद में उन्हें योगी आदित्यनाथ की सरकार में मंत्री भी बनाया गया था। लेकिन बाद में उन्होंने भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ दिया था।