Rajasthan Vidhan Sabha Election Result 2018: राजस्थान की टोंक विधानसभा सीट से कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने एक बड़ी जीत हासिल की है। बीजेपी ने सचिन पायलट के खिलाफ यूनुस खान को मैदान में उतारा था। यूनुस खान को इस चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है। टोंक मुस्लिम बहुल इलाका है इसलिए इस सीट पर बीजेपी ने सोची समझी रणनीति के तहत मुस्लिम उम्मीदवार को उतारा था। यूनुस खान वसुंधरा राजे के भी काफी करीबी हैं और राज्य में मंत्री भी रह चुके हैं। बता दें, टोंक विधानसभा से टिकट मिलने को लेकर यूनुस खान नाराज थे। उन्होंने स्थानीय रैली में इस बात का जिक्र भी किया था।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट को लगभग 1 लाख 9 हजार 40 वोट मिले हैं। वहीं बीजेपी नेता यूनुस खान को 54 हजार 861 वोट मिले हैं। इस सीट पर सचिन पायलट ने आसानी से जीत हासिल की है।
Election Result 2018 Highlights: Rajasthan | Telangana | Mizoram | Madhya Pradesh | Chhattisgarh Election Result 2018
पायलट ने यूनुस पर कसा था तंज-
यूनुस खान को टोंक से उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर सचिन पायलट ने तंज करते हुए कहा था कि 3 घंटे पहले वो बड़ी मुश्किल से हमारे लिए एक उम्मीदवार ढूंढ कर लाए हैं, जो टोंक नहीं आना चाहता था। डीडवाना से उसका टिकट काटकर जबरदस्ती टोंक भेज दिया है।
राजस्थान पर कांग्रेस का कब्जा-
राजस्थान के चुनावी नतीजों की अगर बात की जाए तो वहां पर इस बार कांग्रेस ने भाजपा को कड़ी टक्कर देते हुए 199 सीटों में से 99 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं बीजेपी को मात्र 73 सीटों पर ही जीत मिली है। राज्य में पिछली बार के मुकाबले कांग्रेस का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। कांग्रेस राजस्थान में सरकार बनाने में जुट गई है। वहीं मायावती ने राजस्थान में अपने सभी जीते हुए विधायकों को दिल्ली तलब किया है। इसके साथ ही मायावती ने कहा है कि वो किसी भी हाल में बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेंगी।
सचिन पायलट राजस्थान के कांग्रेस अध्यक्ष हैं और बीते चार सालों में उन्होंने राजस्थान में कांग्रेसी नेताओं को एकजुट किया है। जिसका परिणाम इस चुनाव में देखने को भी मिला। सचिन पायलट कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी हैं। वहीं अब कांग्रेस पार्टी राजस्थान के मुख्यमंत्री पद के लिए सचिन पायलट और अशोक गहलोत में से किसे चुनती हैं ये तो आने वाले कुछ दिनों में ही पता चल सकेगा।
