MP Chunav Election Result 2018, MP Vidhan Sabha Election Chunav Result 2018: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद बड़ा बयान दिया है। यह बयान किसान आंदोलन के दौरान ली गई एक प्रतिज्ञा से जुड़ा है। दरअसल मंदसौर किसान आंदोलन के बाद शिवराज सरकार को निशाने पर लेने वालों में सबसे सक्रिय कांग्रेस नेता रहे सिंधिया ने एक वहां एक कसम खाई थी जिसे अब उन्होंने पूरा कर लिया है। इसके बाद सिंधिया ने कहा- ‘अब मैं पहनूंगा फूल की माला’।
क्या थी सिंधिया की वो कसम?
मंदसौर में 6 जून 2017 को किसान आंदोलन की आग भड़की थी। उस दौरान सिंधिया ने कहा था- ‘जब तक हम बीजेपी की सरकार को उखाड़ कर फेंक नहीं देते तब तक मैं फूलों की माला नहीं पहनूंगा।’ जीत के बाद उन्होंने फूलों की माला स्वीकार की और कहा- ‘अब मैं फूलों की माला भी पहनूंगा।’ आपको बता दें कि इस दौरान डेढ़ साल तक उन्होंने सिर्फ सूत की माला पहनी।
Election Result 2018 Highlights: Rajasthan | Telangana | Mizoram | Madhya Pradesh | Chhattisgarh Election Result 2018
सिंधिया ने किया सबसे अधिक प्रचार
सिंधिया को मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार अभियान की कमान सौंपी गई थी। उन्होंने प्रदेश में सभी कांग्रेसी नेताओं की तुलना में सबसे अधिक जनसभाएं और रैलियां की थीं। उनके साथ-साथ मुख्यमंत्री पद की दौड़ में लोकसभा के सबसे वरिष्ठ सांसद और मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमल नाथ भी शामिल हैं। फिलहाल मुख्यमंत्री पद के लिए कांग्रेस का अंतिम फैसला नहीं आया है। उल्लेखनीय है कि राज्य में कांग्रेस को 114 सीटें मिली हैं। वहीं सपा, बसपा और निर्दलीयों के समर्थन के चलते सरकार बनाने में कांग्रेस को कोई दिक्कत नहीं होगी।