कांग्रेस नेता राहुल गांधी वायनाड के बाद अब रायबरेली लोकसभा से चुनावी मैदान में हैं। वह आज रायबरेली पहुंचे हैं जहां उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि अग्नीवीर योजना देश के युवाओं के साथ खिलवाड़ है। साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि वह रायबरेली इसलिए चुनाव लड़ने आए है क्योंकि रायबरेली उनकी दोनों माताओं की कर्मभूमि है। इस दौरान कांग्रेस नेता ने कांग्रेस के घोषणा पत्र से जुड़े कुछ वादों को भी जनता के सामने रखा।

‘देश पर थोपी गई है अग्नीवीर योजना’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली में कहा,”नरेंद्र मोदी और उनके ऑफिस ने देश पर अग्निवीर योजना थोपी है। क्योंकि वह चाहते हैं कि जो पैसा जवानों के पेंशन में जाता है। जवानों की कैंटीन में जाता है। वो पैसा अडाणी को डिफेंस सौदे के तहत मिल जाए। यह सच्चाई है।”

राहुल गांधी ने आगे कहा, “आप पूछ लीजिए मोदी जी से, ऐसे ही मीटिंग में हाथ उठा कर पूछ लीजिए कि भाई मोदी जी एक बात बताइये, आपने अग्नीवर योजना बनाई, जवानों से उनका हक छीना, ये पैसा कहां जा रहा है। हमारी सरकार (कांग्रेस) आई तो हम इस योजना को खत्म कर देंगे और पहले जैसे था वैसा कर देंगे।”

पत्रकार की पिटाई का मुद्दा उठाया

राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह की मीटिंग में पत्रकार की पिटाई का मुद्दा एक फिर रायबरेली में उठाया। कांग्रेस नेता ने कहा,”कल अमित शाह की मीटिंग में एक पत्रकार की बीजेपी वालों ने पिटाई कर दी, मतलब अपने ही दोस्त को मार दिया। क्यों मारा क्योंकि उसने पूछा था कि भैया भीड़ को कितना पैसा मिला था मीटिंग में आने के लिए। शायद ये मीडिया वालों में एक ऐसा पत्रकार होगा जो अच्छा होगा, जो सवाल कर रहा होगा, उसकी पिटाई कर दी गई। ये बीजेपी की सच्चाई है।”