Lok Sabha Election 2024 Live News: NDA सीट बंटवारे से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा नाराज हैं। उनकी पार्टी को NDA में एक सीट मिली है जबकि वह दो की मांग कर रहे थे। वहीं केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे सकते हैं। बिहार में उनकी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली है। इस बीच आज बीजेपी की तीसरी लिस्ट आ सकती है। बीजेपी की लिस्ट में पहले और दूसरे चरण के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो सकता है। महाराष्ट्र में अभी तक भाजपा गठबंधन और कांग्रेस गठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है। इस बीच बड़ी खबर यह है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे भी एनडीए ज्वाइन कर सकते हैं। वह दिल्ली में हैं और बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। वहीं कांग्रेस के अहमदाबाद ईस्ट लोकसभा सीट से उम्मीदवार और प्रवक्ता रोहन गुप्ता ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। उन्होंने पारिवारिक कारणों से चुनाव लड़ने से इनकार किया है।
Lok Sabha Election 2024 Live News: लोकसभा चुनाव से जुड़ी खबरों के लिए बने रहिए jansatta.com के साथ
बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले जेडीयू को बड़ा झटका लगा है। जेडीयू नेता अली अशरफ ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि जेडीयू के बीजेपी के साथ जाने से वह नाराज थे।
जेएमएम की पूर्व नेता और विधायक सीता सोरेन बीजेपी में शामिल हो गई हैं। उन्होंने आज ही जेएमएम की प्रथामिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था। वह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी हैं।
#WATCH | Delhi: Former JMM MLA and sister-in-law of former Jharkhand CM Hemant Soren- Sita Soren joins BJP. pic.twitter.com/HiG9Nlsm8I
— ANI (@ANI) March 19, 2024
लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को बड़ा झटका लगा है। उनकी भारी सीता सोरेन ने जेएमएम से इस्तीफा दे दिया है।
Sita Soren, JMM MLA and sister-in-law of former Jharkhand CM Hemant Soren has resigned from the membership of JMM.
— ANI (@ANI) March 19, 2024
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति पारस ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। वह सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी से नाराज चल रहे थे। उन्होंने बिहार की हाजीपुर सीट मांगी थी लेकिन एनडीए में इस सीट को लेकर बात नहीं बन पाई।
RLJP President Pashupati Kumar Paras resigns as Union Minister. pic.twitter.com/UyoHaLHrl8
— ANI (@ANI) March 19, 2024
लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा के पूर्व राज्य मंत्री और बीजेपी नेता अनिल विज ने कहा कि सभी लोकसभा सीटों पर हमारे उम्मीदवार नरेंद्र मोदी हैं। इसलिए, हमने हर जगह प्रचार करना शुरू कर दिया है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उम्मीदवार कौन है, लड़ तो नरेंद्र मोदी ही रहे हैं।
#WATCH | On Lok Sabha elections, former state minister & BJP leader Anil Vij says, "For all Lok Sabha seats, our candidate is Narendra Modi. So, we have started campaigning everywhere. No matter who is the candidate, it is Narendra Modi who is fighting…" pic.twitter.com/nXD95anAZH
— ANI (@ANI) March 19, 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केरल के पलक्कड़ पहुंचे। यहां उनका रोड शो जारी है। पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
#WATCH | Kerala: Prime Minister Narendra Modi holds a roadshow in Palakkad. pic.twitter.com/spv4moR8Vq
— ANI (@ANI) March 19, 2024
NDA सीट बंटवारे से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा भी नाराज हैं। उनकी पार्टी को NDA में एक सीट मिली है और वह दो की मांग कर रहे थे। बीजेपी नेता उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे सकते हैं। बिहार में उनकी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली है। माना जा रहा है कि आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में पारस NDA छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं।
कांग्रेस वोर्किंग कमेटी की बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र पर भी चर्चा होगी। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य नेता शामिल होंगे।
कांग्रेस वोर्किंग कमेटी की आज बैठक होने वाली है। इस बैठक में तीसरी लिस्ट पर मुहर लग सकती है और शाम तक जारी हो सकती है। कांग्रेस भी पहले और दूसरे चरण के उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है।
बीजेपी की तीसरी लिस्ट आज आ सकती है। बीजेपी की लिस्ट में पहले और दूसरे चरण के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो सकता है। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे एनडीए के साथ गठबंधन कर सकते हैं। अभी वह दिल्ली में हैं और बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं।
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। देश भर में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘शक्ति’ वाले बयान पर घमासान मचा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसको लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है।