Lok Sabha Election 2024 Live News: NDA सीट बंटवारे से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा नाराज हैं। उनकी पार्टी को NDA में एक सीट मिली है जबकि वह दो की मांग कर रहे थे। वहीं केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे सकते हैं। बिहार में उनकी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली है। इस बीच आज बीजेपी की तीसरी लिस्ट आ सकती है। बीजेपी की लिस्ट में पहले और दूसरे चरण के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो सकता है। महाराष्ट्र में अभी तक भाजपा गठबंधन और कांग्रेस गठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है। इस बीच बड़ी खबर यह है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे भी एनडीए ज्वाइन कर सकते हैं। वह दिल्ली में हैं और बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। वहीं कांग्रेस के अहमदाबाद ईस्ट लोकसभा सीट से उम्मीदवार और प्रवक्ता रोहन गुप्ता ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। उन्होंने पारिवारिक कारणों से चुनाव लड़ने से इनकार किया है।

Live Updates

Lok Sabha Election 2024 Live News: लोकसभा चुनाव से जुड़ी खबरों के लिए बने रहिए jansatta.com के साथ

14:43 (IST) 19 Mar 2024
Lok Sabha Election LIVE: अली अशरफ ने जेडीयू से दिया इस्तीफा

बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले जेडीयू को बड़ा झटका लगा है। जेडीयू नेता अली अशरफ ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि जेडीयू के बीजेपी के साथ जाने से वह नाराज थे।

14:29 (IST) 19 Mar 2024
Lok Sabha Election LIVE: सीता सोरेन बीजेपी में शामिल

जेएमएम की पूर्व नेता और विधायक सीता सोरेन बीजेपी में शामिल हो गई हैं। उन्होंने आज ही जेएमएम की प्रथामिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था। वह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी हैं।

12:31 (IST) 19 Mar 2024
Lok Sabha Election LIVE: अमित शाह से मिलने पहुंचे राज ठाकरे

महाराष्ट्र में गठबंधन को लेकर बीजेपी की एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे के साथ बातचीत जारी है। राज ठाकरे सीट बंटवारे को लेकर अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं। एमएनएस ने मुंबई दक्षिण और शिर्डी लोकसभा सीट की मांग की है।

11:58 (IST) 19 Mar 2024
Lok Sabha Election LIVE: हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने दिया इस्तीफा

लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को बड़ा झटका लगा है। उनकी भारी सीता सोरेन ने जेएमएम से इस्तीफा दे दिया है।

11:41 (IST) 19 Mar 2024
Lok Sabha Election LIVE: पशुपति पारस ने केंद्रीय मंत्री पद से दिया इस्तीफा, सीट बंटवारे को लेकर थे नाराज

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति पारस ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। वह सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी से नाराज चल रहे थे। उन्होंने बिहार की हाजीपुर सीट मांगी थी लेकिन एनडीए में इस सीट को लेकर बात नहीं बन पाई।

11:07 (IST) 19 Mar 2024
Lok Sabha Election LIVE: बीजेपी की हर सीट पर पीएम मोदी उम्मीदवार- अनिल विज

लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा के पूर्व राज्य मंत्री और बीजेपी नेता अनिल विज ने कहा कि सभी लोकसभा सीटों पर हमारे उम्मीदवार नरेंद्र मोदी हैं। इसलिए, हमने हर जगह प्रचार करना शुरू कर दिया है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उम्मीदवार कौन है, लड़ तो नरेंद्र मोदी ही रहे हैं।

11:02 (IST) 19 Mar 2024
Lok Sabha Election LIVE: पलक्कड़ में पीएम मोदी का रोड शो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केरल के पलक्कड़ पहुंचे। यहां उनका रोड शो जारी है। पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

10:24 (IST) 19 Mar 2024
Election 2024 Live News: उपेंद्र कुशवाहा भी सीट बंटवारे से नाराज

NDA सीट बंटवारे से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा भी नाराज हैं। उनकी पार्टी को NDA में एक सीट मिली है और वह दो की मांग कर रहे थे। बीजेपी नेता उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं।

10:15 (IST) 19 Mar 2024
Election 2024 Live News: मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे सकते पशुपति पारस

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे सकते हैं। बिहार में उनकी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली है। माना जा रहा है कि आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में पारस NDA छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं।

10:08 (IST) 19 Mar 2024
Election 2024 Live News: लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र पर होगी चर्चा

कांग्रेस वोर्किंग कमेटी की बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र पर भी चर्चा होगी। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य नेता शामिल होंगे।

09:58 (IST) 19 Mar 2024
Election 2024 Live News: कांग्रेस वोर्किंग कमेटी की बैठक आज

कांग्रेस वोर्किंग कमेटी की आज बैठक होने वाली है। इस बैठक में तीसरी लिस्ट पर मुहर लग सकती है और शाम तक जारी हो सकती है। कांग्रेस भी पहले और दूसरे चरण के उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है।

09:26 (IST) 19 Mar 2024
Election 2024 Live News: बीजेपी की तीसरी लिस्ट आज हो सकती जारी

बीजेपी की तीसरी लिस्ट आज आ सकती है। बीजेपी की लिस्ट में पहले और दूसरे चरण के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो सकता है। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।

09:24 (IST) 19 Mar 2024
Election 2024 Live News: NDA के साथ आ सकते राज ठाकरे

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे एनडीए के साथ गठबंधन कर सकते हैं। अभी वह दिल्ली में हैं और बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं।

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। देश भर में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘शक्ति’ वाले बयान पर घमासान मचा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसको लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है।